Manregera Yojna
मनरेगा योजना
Manregera Yojna: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको मनरेगा योजना के बारे में विस्तार रूप से इस योजना में बताने वाले हैं। Manregera Yojna की शुरुआत प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के द्वारा वर्ष 2006 में शुरू की गई। जो देश के बेरोजगार परिवारों के लिए इस योजना की सहायता चलाई गई थी। Manregera Yojna में नहर, कुआं, और तालाब इत्यादि का निर्माण कार्य किया जाता है। Manregera Yojna के तहत सभी ग्रामीण नागरिकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों की रोजगार की गारंटी दी जाती है। जिससे उन्हें रोजगार की तलाश अपने घर से दूर ना हो। और उन्हें गांव के आसपास में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके,अगर आप 15 दिनो के अंदर रोजगार नहीं मिला तो वह उम्मीदवार बेरोजगारी भत्ते का हकदार हो जाता है।
Manregera Yojna के तहत उम्मीदवारों को Job Card बनाया जाता है, इस कार्य के बदले नागरिकों को सरकार के द्वारा न्यूनतम राशि का भुगतान किया जाता है, NREGA योजना के तहत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों का काम प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास NREGA Job Card का होना बेहद ही जरुरी है, इस योजना के तहत हर वर्ष नए आवेदकों का नरेगा जॉब कार्ड बनाया जाता है, और उसके बाद NREGA Job Card List जारी की जाती है, ऐसे में ग्रामीण नागरिकों ने अभी तक नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन नहीं दिया है, वे जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करके नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट की जांच कर सकते हैं. नरेगा के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार के अतिरिक्त कौशल की जरूरत नहीं पड़ती है।
Manregera Yojna में श्रमिकों की मजदूरी सीधे उनको Bank Account में भेज दी जाती है। इसमें उम्मीदवारों को फायदा है कि ठेकेदार के पैसे खाने का डर भी नहीं है। अगर उम्मीदवार श्रमिक मनरेगा में काम करते हुए किसी तरह से चोट या घायल या इसके अलावा जख्मी हो जाते हैं तो आपको सरकार के द्वारा सारा खर्चा दिया जाएगा। नरेगा जॉब कार्ड में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को मनरेगा योजना में लिस्ट देखना चाहते हैं तो उम्मीदवारों को नरेगा के अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि मनरेगा जॉब में आवेदन करने से पहले योजना को पूरा पढ़ लेंगे, ताकि आवेदन करते समय इस योजना की पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो जाए।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Sukanya Samriddhi Yojana
- Atal Pension Yojna
- Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023
- Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojna
- Atma Nirbhar Krishak Samanvit Vikas Yojna 2023
- Bihar Kabir Antyeshti Anudan Yojna
- Sahara Refund Form Re-Submission 2023
- Download Aadhaar With Face 2023
- Jeevan Pramana Patra Online 2023
विभाग का नाम | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
योजना का नाम | Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act |
शुरू कौन किया | प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह |
योजना कौन प्राप्त कर सकते हैं। | भारत के नागरिक |
नरेगा पब्लिश होने की तिथि | 22 मार्च 2005 |
नरेगा पास होने की तिथि | 23 अगस्त 2005 |
NREGA शुरू होने की तिथि | 2 फरवरी 2006 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://nrega.nic.in/ |
मनरेगा योजना (MGNREGA Yojna) क्या है|
Manregera Yojna: मनरेगा योजना का मतलब यह है कि बेरोजगार महिला और पुरुष को रोजगार देने की गारंटी लेती है। मनरेगा को हिंदी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कहते हैं। इस योजना का लाभ पूरे भारत में सरकार के द्वारा लागू किया गया एक रोजगार गारंटी योजना है। मनरेगा योजना में जॉब कार्ड की मदद से पुलिस और महिला को 100 दिनों का काम का मुहैया कराया जाता है। इसकी मदद से जॉब कार्ड कहीं भी आप पहचान साबित कर सकते हैं।
नरेगा जॉब कार्ड क्या है।
Manregera Yojna: मनरेगा या नरेगा जॉब कार्ड बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए काम देने वाली योजना है। इस योजना में उम्मीदवारों को 100 दोनों का रोजगार दिया जाता है। मनरेगा योजना को प्रदर्शित बनाने के लिए किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए बेरोजगारी उम्मीदवारों को जॉब कार्ड दिया जाता है।
मनरेगा योजना के लिए पात्रता क्या है|
Manregera Yojna: मनरेगा योजना मे लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को 18 साल से ऊपर होना चाहिए। इस योजना का लाभ ग्रामीण लोगों के लिए है। इसमें अंकुशल कार्य करने वाले लोगों को ही शामिल किया जाता है। और अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ ले।
Manregera Yojna जॉब कार्ड अकाउंट कैसे चेक करें।
Manregera Yojna: मनरेगा जॉब कार्ड में पेमेंट चेक करने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल में कोई भी व्यक्ति खाते में कितना पैसा है कितना पैसा आया है इन सभी की जानकारी Web portal में मिल जाएगा। Web portal की जानकारी बहुत उम्मीदवारों को नहीं पता रहता है। आज हम आपको ऑनलाइन जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने की वेब पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी बता दिए गए हैं। और हम उन राज्यों के नाम को बताएंगे जहां के उम्मीदवार अपना जॉब कार्ड अकाउंट खुद से भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
- Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
- Odisha (उड़ीसा)
Assam (असम) - Punjab (पंजाब)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश) - Rajasthan (राजस्थान)
Bihar (बिहार) - Sikkim (सिक्किम)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) - Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Gujarat (गुजरात) - Tripura (त्रिपुरा)
Haryana (हरियाणा) - Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) - Uttrakhand (उत्तराखंड)
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर) - West Bengal (पश्चिम बंगाल)
Jharkhand (झारखंड) - ndaman And Nicobar (अंडमान और निकोबार)
Kerla (केरल) - Dadra & Nagar Haveli (दादर और नगर हवेली)
Karnataka (कर्नाटक) - Daman & Diu (दमन और दिउ)
Maharashtra (महाराष्ट्र) - Goa (गोवा)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) - Lakshadweep (लक्षद्वीप)
Manipur (मणिपुर) - Puducherry (पुडुचेरी)
Meghalaya (मेघालय) - Chandigarh (चंडीगढ़)
Mizoram (मिजोरम) - Telangana (तेलंगाना)
Nagaland (नागालैंड) - Ladhakh (लद्दाख)
MGNREGA Yojna के आवश्यक दस्तावेज
Manregera Yojna: मनरेगा योजना के लिए महिला और पुरुषों के लिए जरूरी दस्तावेज हम आपको नीचे बताने वाले हैं। कि मनरेगा योजना में आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
- आवेदक का आधार कार्ड और पहचान पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
Manregera Yojna NREGA Job Card Apply Online कैसे करें?
Manregera Yojna : मनरेगा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप तरीकों को फॉलो करके मनरेगा योजना में खुद से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर उसके बाद State Data Entry पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी को भरे।
- फिर उसके बाद रजिस्ट्रेशन और जॉब कार्ड के ऊपर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- फिर उसके बाद सभी दस्तावेजों को जैसे में एक पासपोर्ट साइज फोटो, मुखिया का नाम को भरकर अपलोड कर देना है।
- अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अपलोड करने के बाद जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
Important Links(महत्वपूर्ण लिंक)
Download Notification | Click here |
Official Website | Click here |
Join Our Telegram Channel | Click here |
WhatsApp Groups |
Click here |
सभी सरकारी योजना के जानकारी के लिए हमें telegram Group and WhatsApp को join करना न भूले ।
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
WhatsApp Groups | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
FAQ
Q. मनरेगा में क्या योजना है?
Ans.मनरेगा योजना का मतलब यह है कि बेरोजगार महिला और पुरुष को रोजगार देने की गारंटी लेती है। मनरेगा को हिंदी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कहते हैं। इस योजना का लाभ पूरे भारत में सरकार के द्वारा लागू किया गया एक रोजगार गारंटी योजना है। मनरेगा योजना में जॉब कार्ड की मदद से पुलिस और महिला को 100 दिनों का काम का मुहैया कराया जाता है। इसकी मदद से जॉब कार्ड कहीं भी आप पहचान साबित कर सकते हैं।
Q.भारत में मनरेगा योजना कब शुरू हुई?
Ans. भारत में मनरेगा योजना देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के द्वारा शुरू किया गया है।
Q. नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें?
Ans. नरेगा में पेमेंट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को इस लिंक Login.aspx पर क्लिक करें।
Q. मनरेगा की वेबसाइट कौन सी है?
Ans. मनरेगा की वेबसाइट nrega.nic.in है।