Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023 yojnadekho.com

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2023

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023: झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना पंजीकरण / सूची 2023 jkrmy.jharkhand.gov.in पर के बारे मै उसके लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा। वे सभी लोग जो किसान कर्ज माफी योजना के लिए jkrmy.jharhand.gov.in पर आवेदन कर रहे हैं, Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023 वे झारखंड किसान कर्ज माफी योजना में अपना नाम देख सकेंगे।

रुपये की फसल ऋण माफी 50000 से किसानों के कंधों पर कर्ज का बोझ कम होगा। यह उन्हें गरिमा और सम्मान का जीवन जीने की अनुमति देगा। इसके अलावा, यदि किसान का नाम झारखंड कृषि ऋण माफी योजना सूची में नहीं है, तो वह ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है।

झारखंड राज्य सरकार द्वारा 1 फरवरी 2021 को झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना पहले ही शुरू की जा चुकी है। झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना में, राज्य सरकार। किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे. प्रति किसान 50,000 रु. सीएम हेमंत सोरेन ने इसके लिए 20 करोड़ रुपये की अनंतिम राशि आवंटित की है।

इस किसान ऋण माफी योजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये। फसल ऋण माफी योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023 Overview

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023: यदि आप भी किसान है तो आपके लिए खुशखबरी है झारखंड में Jharkhand Kisan Karj Mafi Yojana की शुरुआत हुई है. इस योजना के अंतर्गत किसानो का कर्ज माफ किया जायेगा. तो,यदि आप भी झारखंड किसान कर्ज माफी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो यह आर्टिकल झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2023 को अंत तक जरुर पढ़िए।

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023 के लाभ कौन ले सकता है? इसके लिए क्या पत्रता होनी चाहिए तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इत्यादि।

योजना का नाम झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2023
किसकी योजना है मुख्यमंत्री के द्वारा
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य कृषि ऋण माफी योजना
प्रोत्साहन राशि 50,000 रु
राज्य झारखण्ड
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://jkrmy.jharkhand.gov.in/

 

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023 Benefits (फायदे)

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023: झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2023 के लाभ जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

  • बैंक द्वारा आधार कार्ड और राशन कार्ड से आच्छादित स्टेंडर्ड KCC LOAN के विवरण, ऋण माफ़ी पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे
  • 31 मार्च, 2020 तक के मानक फसल ऋणी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
  • 31 मार्च, 2020 तक के मानक फसल ऋण बकाया खातों में 50000 /- रूपये तक के बकाया राशि माफ किये जायेंगे।
  • योजना वेब पोर्टल के माधयम से ऑनलाइन कार्यान्वित की जायेगी।
  • ऑनलाइन क्रियान्वयन से आवेदक तथा पदाधिकारियों के बीच कम से कम सम्पर्क होगा।
  • आवेदक के आधार संख्या के प्रयोग से सही लाभुकों की पहचान तथा कागज रहित आवेदन प्रक्रिया ।
  • आसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
  • कॉमन सर्विस सेंटर तथा बैंक के द्वारा आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया जिससे आवेदकों को उनके घर के पास ही योजना की सुविधा उपलब्ध करना।
  • DBT के माध्यम से बकाया ऋण की अदायगी।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदकों के शिकायतों का निवारण।
Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023 Objective(उद्देश्य)

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023: झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2023 के उद्देश्य जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

  • फसल ऋण धारक की ऋण पात्रता में सुधार लाना।
  • नये फसल ऋण प्राप्ति सुनिश्चित करना।
  • कृषक समुदाय के पलायन को रोकना।
  • कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना।

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023 Eligibility Criteria(पात्रता)

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023: झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2023 के पात्रता जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

इस योजना के लाभुक निम्नानुसार होंगे :-

  • रैयत – किसान जो अपनी भूमि पर स्वयं कृषि करते है
  • गैर-रैयत – किसान जो अन्य रैयतों की भूमि पर कृषि करते हैं।
  • किसान झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • किसान के पास वैध आधार नम्बर होना चाहिए।
  • एक परिवार से एक ही फसल ऋण धारक सदस्य पात्र होंगे।
  • आवेदक मान्य राशन कार्डघारक होने चाहिए।
  • आवेदक किसान केडिट कार्डघारक होने चाहिए।
  • आवेदक अल्पविधि फसल ऋणधारक होने चाहिए।
  • फसल ऋण झारखण्ड में स्थित अर्हत्ताधारी बैंक प्राप्त बैंक से निर्गत होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मानक फसल ऋण खाता होना चाहिए।
  • दिवंगत ऋणघारक का परिवार।
  • यह योजना सभी फसल ऋण धारक के लिए स्वैच्छिक होगी।
Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023 Required Documents (दस्तावेज)

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023: झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज नीचे दिए गए हैं।

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
How to apply for Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023 

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojna 2023: झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आवेदन ऑनलाइन अप्लाई

Step-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

Step-2 आगे अब आपको होम पेज में बने मेनू में लाभार्थी पंजीकरण के आप्शन पर क्लिक करना है,जैसा निचे फोटो में है।

Step-3 क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा अब आपको आपना आधार नंबर डालना है और Search के बटन पर क्लिक करना है।

Step-4 सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल के आ जायेगा आपको फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी सही सही भरना है।

Step-5 फॉर्म भरने के बाद आपको सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और अतं में Submit बटन पर क्लिक करना है।

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही झारखंड किसान कर्ज माफी योजना के लिए आपका बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा।

तो इस तरह आप बड़ी ही आसनी से झारखंड कर्ज माफी योजना लाभार्थी पंजीकरण कर सकते है।

आवेदन ऑनलाइन लॉगिन

Step-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर झारखंड किसान कर्ज माफी योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।

Step-2आगे अब आपको मेनू में बने Login के आप्शन पर क्लिक करना है।

Step-3 लॉगइन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा यंहा पर आपको आपना सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा।

Step-4 आगे अब आपको आपना Username और Password डालना है।

Step-5 पासवर्ड डालने के बाद अब अंत में आपको Login के बटन पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही आप झारखंड ऋण माफी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन हो जायेगे।

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से झारखंड किसान कर्ज माफी योजना की आधिकारी वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते है।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन(Registration Online) Click here
ऑनलाइन लॉगइन( Login Online)  Click here
Official Website Click here
Join Our Telegram Channel Click here
Join WhatsApp Groups Click here
Join WhatsApp Channel Click here
Join YouTube Channel Click here

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

Q. झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखे?

Ans.- योजना की लिस्ट आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर देखि जा सकती है लिस्ट देखने का पूरा प्रोसेस ऊपर लेख मैं दिया गया है चेक करें।

Step-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

Step-2 आगे अब आपको होम पेज में बने मेनू में लाभार्थी पंजीकरण के आप्शन पर क्लिक करना है,जैसा निचे फोटो में है।

Step-3 क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा अब आपको आपना आधार नंबर डालना है और Search के बटन पर क्लिक करना है।

Step-4 सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल के आ जायेगा आपको फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी सही सही भरना है।

Step-5 फॉर्म भरने के बाद आपको सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और अतं में Submit बटन पर क्लिक करना है।

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही झारखंड किसान कर्ज माफी योजना के लिए आपका बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा।

तो इस तरह आप बड़ी ही आसनी से झारखंड कर्ज माफी योजना लाभार्थी पंजीकरण कर सकते है।

Q. झारखंड राज्य में किसान का कर्ज कब माफ होगा?

Ans.- सरकार की इस नई झारखंड किसान कर्ज माफी योजना के अन्तरगत अब किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

Q. ऋण माफी योजना के तहत किसानों का कर्ज माफ कब से कब तक होगा?

Ans.- राज्य के किसानों को कर्ज माफ करने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसकी प्रक्रिया ऊपर लेख मैं दी गई है इसी के बाद किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

Q. क्या किसान कर्ज माफी योजना मैं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?

Ans.- हाँ! राज्य सरकार ने इस योजना मैं आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही रखी है कोई भी किसान आसानी से आवेदन कर सकता है।

Q. झारखंड कर्ज माफी योजना की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?

Ans.- योजना की आधिकारिक वेबसाईट jkrmy.jharkhand.gov.in है।

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *