Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023

Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023 | करीना कपूर की जीवनी, जीवन परिचय

Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023
Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023

करीना कपूर की संक्षिप्त जीवन परिचय

Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023

नाम :-        करीना कपूर खान

उपनाम :-      बेबो

जन्म :-        21 सितंबर 1980

स्थान :-        मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

उम्र :-      42 साल

राशि :-        कन्या

व्यवसाय :-    अभिनेत्री

राष्ट्रीयता :-    भारतीय

धर्म :-         हिंदू

पिता का नाम :-  रणधीर कपूर ( अभिनेता )

दादा जी का नाम :- राज कपूर ( अभिनेता )

माता का नाम :-  बबीता ( अभिनेत्री )

बहन :-        करिश्मा कपूर ( अभिनेत्री )

भाई :-         नही है

शादी :-        २०१२

पति का नाम :- सैफ अली खान

बच्चे :-      2 ( तैमुर और जहागीर अली खान )

स्कुल :-     जमनाबाई नर्सी स्कूल, मुंबई

वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून

कॉलेज :-     मीठीबाई कॉलेज, मुंबई

डेब्यू फिल्म :-         रिफ्यूजी 2000 में रिलीज हुई थी

Favorite things of Kareena Kapoor (करीना कपूर की पसंदीदा चीजें)

करीना कपूर की पसंदीदा अभिनेता:-     राज कपूर ( दादाजी ) और शाहरुख खान

करीना कपूर की पसंदीदा अभिनेत्री :-    काजोल, नरगिस और मीना कुमारी

करीना कपूर की पसंदीदा फिल्में:-      बॉलीवुड की आवारा, संगम, बॉबी, कल आज और कल  हॉलीवुड Breakfast At Tiffany’s, Cat On A Hot Tin Roof, Love Story, Ben Hur

की करीना कपूर की पसंदीदा खाना :-  चावल दाल , पास्ता

करीना कपूर का पसंदीदा रंग :-       लाल और काला

करीना कपूर का पसंदीदा क्रिकेटर :-    विराट कोहली

करीना कपूर का फैशन डिजाइनर :-    मनीष मल्होत्रा

Family life of Kareena Kapoor (करीना कपूर की पारिवारिक जीवन)

हम बात कर रहे हो हिंदी फिल्म जगत की और इस फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान को आप नहीं जानते हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. क्योंकि कपूर खानदान से ही भारतीय सिनेमा जगत को एक उपलब्धि एक नाम मिला है. और इसी कपूर खानदान से ताल्लुक रखती हैं ।

करीना कपूर. इनके पिता इनके दादा इनके चाचा सभी फिल्मी दुनिया के बहुत ही जाने-माने अभिनेता रह चुके है. साथ ही साथ इनकी शादी किस घराने में हुई है वह घर भी फिल्मी जगत से ही जुड़ा हुआ है. देखिये करीना का फिल्मो से ज़ुरा फॅमिली ट्री ,पृथ्वीराज कपूर करीना कपूर के परदादा थे और शम्मी कपूर शशि कपूर इनके चचेरे दादा थे ।

Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023

दादाजी               राज कपूर

पिता                रणधीर कपूर

माता               बबीता मशहूर अभिनेत्री

बहन                करीना कपूर

चाचा                ऋषि कपूर

चाची                नीतू सिंह

चचेरा भाई            रणबीर कपूर

भाभी                आलिया भट्ट

छोटे चाचा            राजीव कपूर  ( राम तेरी गंगा मैली हो गई के अभिनेता )

पति का नाम         सैफ अली खान

सास का नाम         शर्मिला टैगोर

ननंद का नाम        सोहा अली खान

नंदोई का नाम        कुणाल खेमू

 Personal Life of Kareena Kapoor (करीना कपूर का पर्सनल लाइफ )

सैफ अली खान से शादी से पहले करीना कपूर का शाहिद कपूर और रितिक रोशन के साथ अफेयर रह चुका है. करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 में सैफ अली खान से शादी कि थी ।

सैफ अली खान करीना कपूर से 10 साल बड़े हैं. और वह पहले से ही शादीशुदा है. आपको बता दें कि सैफ अली खान सारा अली खान के पिता हैं और अमृता सिंह के पति भी रह चुके हैं. शादी के बाद करीना ने अपने नाम में कपूर के साथ साथ खान भी लगाना शुरू कर दिया. शादी के बाद करीना के दो बेटे हुए और बरे बेटे के नाम को लेकर करीना को काफी ट्रोल होना परा क्योकि करीना के बरे पुत्र का नाम है तैमुर जो की बहुत बरा लुटेरा था । Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023

Film journey of Kareena Kapoor (करीना कपूर का फिल्मी सफर)

करीना कपूर की डेब्यू फिल्म थी रिफ्यूजी जिसमें उनके सह कलाकार थे अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन । यह अभिषेक बच्चन की भी पहली फिल्म थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई फिल्म से करीना को एक पहचान मिली

इसके बाद करीना कपूर की बहुत सारी फिल्में आई जैसे मुझे कुछ कहना है, यादें, अजनबी, अशोका, यह सारी फिल्में कुछ हद तक ठीक-ठाक सफल हो पाई थी. लेकिन यह नहीं कह सकते हैं कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023

लेकिन करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर को काजोल की छोटी बहन के रूप में दिखाया गया था. जिसमें उनका नाम था पूजा इस फिल्म में करीना कपूर ने रितिक रोशन के ऑपोजिट काम किया था. और इस फिल्म के माध्यम से वह फिल्मी दुनिया में एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में स्थापित हो गई. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी :-

वीरे दी वेडिंग, बजरंगी भाईजान, सिंघम रिटर्न्स, तलाश, रावण, बॉडीगार्ड, गोलमाल 3, 3 इडियट्स, गोलमाल रिटर्न्स, जब वी मेट, हलचल, कभी खुशी कभी गम ये करीना की हिट फिल्मे हैं । Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023

Interesting facts about Kareena Kapoor (करीना कपूर की रोचक जानकारियां )

आप लोग में से बहुत कम लोगों को पता होगा कि करीना कपूर का बचपन का नाम सिद्धिमा था जो कि उनके दादाजी राज कपूर ने रखा था।

करीना कपूर की मां बबीता सिंधी है और उनके पिता पंजाबी।

करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर यह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्मों में काम करे । वह चाहते थे कि उनकी बेटियां शादी करें और सेटल हो जाए. लेकिन उनकी दोनों बेटियां फिल्मों में आना चाहती थी जिसके कारण उनका अपने पिता के साथ संबंध खराब भी हुए थे. और वह दोनों अपनी मां के साथ रहने के लिए रहने लगे थे लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ सुधर गया। Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023

2000 में दो फिल्में एक साथ आई थी एक थी रिफ्यूजी और एक थी कहो ना प्यार है. कहो ना प्यार है सुपर डुपर हिट हुई । और रिफ्यूजी वहीं फ्लॉप रही. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कहो ना प्यार है पहले करीना कपूर को ऑफर हुई थी,।  लेकिन करीना कपूर ने यह फिल्म यह कह कर छोड़ दिया कि इस फिल्म को मैं रितिक रोशन को ज्यादा वैल्यू दिया जा रहा है। Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023

करीना कपूर समाज सेवा भी करती हैं. 2010 में उन्होंने चंदेरी नामक के गांव को गोद लिया था जो कि मध्यप्रदेश में है. और यह चंदेरी साड़ी के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है. इस गांव में बिजली की व्यवस्था सही नहीं है जिस कारण उन्होंने इस गांव को गोद लिया कि यहां पर उचित बिजली मुहैया किया जा सके। Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023

इंग्लैंड और सिंगापुर में मैडम तुसाद संग्रहालय में करीना कपूर की मुंह की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई है।

एक आंकड़े के मुताबिक कपूर फैमिली में करीना कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सदस्य हैं. करीना ने अभी तक अपने कड़ी मेहनत के बल से 413 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति बनाई है और उनकी सालाना कमाई 15 करोड़ से ज्यादा है।

सभी सरकारी योजना के जानकारी के लिए हमें  telegram Group  and  WhatsApp  को join करना न भूले ।

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें —  Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here

 Frequently Asked Questions About Kareena Kapoor करीना कपूर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

Biography of Kareena kapoor in Hindi 2023

Q. करीना कपूर का नाम करीना कहां से लिया गया है ?

Ans. करीना कपूर का नाम करीना सुप्रसिद्ध उपन्यास Anna Karenina by Leo Tolstoy से लिया गया है.

Q. क्या करीना कपूर सिगरेट पीती हैं?

Ans. नहीं, करीना सिगरेट नहीं पीती हैं.

Q. क्या करीना शराब पीती हैं?

Ans. हां, करीना शराब पीती हैं.

Q. क्या करीना कपूर कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी हैं?

Ans. हां, करीना कपूर कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी हैं इनके परदादा पृथ्वीराज कपूर, फिर इनके दादाजी राज कपूर फिर इनके, पिताजी रणबीर कपूर फिर यह खुद, करीना कपूर और उनकी बहन करिश्मा कपूर.

Q. सैफ अली खान और करीना कपूर को प्यार कब हुआ था?

Ans . एक साथ फिल्म टशन में काम किया था और इसी दौरान दोनों को प्यार हुआ था और 2012 में उन दोनों ने शादी कर लिया था.

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *