Bihar Niwas Praman Patra Online 2024Bihar Niwas Praman Patra Online 2024 yojnadekho.com

Bihar Niwas Praman Patra Online 2024

बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2024

Bihar Niwas Praman Patra Online 2024: यदि आप बिहार के रहने वाले है और अपने Residence Certificate। निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए धक्के खा – खा कर परेशान और हताश हो चुके है तो हम, आपको बता दें कि, अब आपको और कहीं भी भाग दौड़ करने की जरुरत नही हैं क्योंकि बिहार सरकार ने बिहार लोक सेवाओँ का अघिकार व अन्य सेवायें ।

RTPS and Other Services के तहत Bihar Niwas Praman Patra Online 2024। निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 की प्रक्रिया को शुरु कर दिया है जिसके तहत हमारे सभी आवेदक आसानी से service online.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है और अपने Residence Certificate के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

निवास प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है यह इस बात का प्रमाण होता है ही आप किस स्थान के निवासी है, इसी को लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक नई जानकारी समाने आई है, इसके अनुसार अब बिहार के सभी लोगो को अपना नया निवास प्रमाण पत्र बनवाना होगा। इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है। इसके साथ ही आप नया निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे कर सकते है इसके बारे में भी निचे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। नया निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे। 

आर्टिकल आरटीपीएस बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
विभाग बिहार राजस्व विभाग
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य RTPS पोर्टल के जरिये बिहार निवास प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम
आधिकारिक पोर्टल serviceonline.bihar.gov.in

 

Bihar Niwas Praman Patra Online 2024 Caste Certificate  Benefits(फायदे)

Bihar Niwas Praman Patra Online 2024: Residential Certificate हम आप सभी आवेदको को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से Bihar Residential Certificate Online Apply 2024 के अंतर्गत मिलने वाले मुख्य लाभों के बारे में बताएंगे जो कि, इस प्रकार से हैं- Bihar Niwas Praman Patra Online 2024

  • बिहार राज्य छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति।
  • बिहार राज्य कोटा के तहत विश्वविद्यालयों या शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश पाने वाले व्यक्ति।
  • बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ पाने के पात्र व्यक्ति।
  • बिहार राज्य कोटा में सरकारी सेवाओं में नौकरी पाने वाले व्यक्ति।

Bihar Niwas Praman Patra Online 2024 Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)

Bihar Niwas Praman Patra Online 2024: Residential Certificate यदि आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा RTPS Bihar Niwas Certificate को बना रहे हैं तो आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा। अतः नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों को देखें।

  • Voter ID Card of Applicant,
  • Pan Card of Applicant,
  • Ration Card of Applicant and
  • Aadhar Card of Applicant Etc.

इन सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप सभी आसानी से अपने जाति प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Bihar Niwas Praman Patra Online 2024 How to Apply

Bihar Niwas Praman Patra Online 2024: Residential Certificate निवास प्रमाण पत्र फॉर्म बिहार के लिए आवेदन दो तरीकों द्वारा किया जा सकता है. पहला तरीका है की आवेदक Bihar RTPS Portal पर जाकर जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकते हैं, दूसरा तरीका यह है कि आवेदक Bihar Niwas Certificate application form प्राप्त कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, दोनों तरीकों को निचे क्रमशः बताया गया है:-

Online Apply:-

  • Niwas Certificate निवास  प्रमाण पत्र बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
  1. स्टेप:- आरटीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  2. स्टेप:- ऑनलाइन आवेदन करें’ टैब पर क्लिक करें और ‘आरटीपीएस सेवाएं’ विकल्प चुनें।
  3. स्टेप:- सामान्य प्रशासन विभाग’ विकल्प चुनें, ‘निवास प्रमाणपत्र जारी करना’ विकल्प पर क्लिक करें और ब्लॉक लेवल’ विकल्प चुनें।
  4. स्टेप:- राजस्व अधिकारी स्तर से निवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन पत्र’ भरें और ‘आगे बढ़ें’ बटन पर क्लिक करें।
  5. स्टेप:- आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन जांचें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।Bihar RTPS Online Service 2023-24
  6. स्टेप:- आवेदकों को अधिवास प्रमाणपत्र आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए एक आवेदन संदर्भ संख्या मिलेगी।
Bihar Niwas Praman Patra Online 2024
Bihar Niwas Praman Patra Online 2024 yojnadekho.com

Offline Apply:-

  • Niwas Certificate निवास प्रमाण पत्र बिहार के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
    1. स्टेप:- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल serviceonline.bihar.gov.in पर जायें।
    2. स्टेप:- उसके बाद होम पेज पर नागरिक अनुभाग के आप्शन में जाना होगा।बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2024
    3. स्टेप:- उसके बाद आवेदक को आय प्रमाण पत्र के स्टेटस को चेक करने के लिए आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करना होगा।
    4. स्टेप:- इसके बाद applicant को अपना एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर को डालना होगा।
    5. स्टेप:- उसके बाद कैप्चा कोड को भरकर अपने आय प्रमाण पत्र का स्टेटस देख सकते हैं।

Bihar Niwas Praman Patra Online 2024 Status online check (स्टेटस चेक)

Bihar Niwas Praman Patra Online 2024: Residential Certificate निवास प्रमाण पत्र बिहार के लिए स्टेटस ऑनलाइन चेक के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  1. स्टेप:- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल serviceonline.bihar.gov.in पर जायें।
  2. स्टेप:- उसके बाद होम पेज पर नागरिक अनुभाग के आप्शन में जाना होगा।बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2024
  3. स्टेप:- उसके बाद आवेदक को निवास प्रमाण पत्र के स्टेटस को चेक करने के लिए आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करना होगा।
  4. स्टेप:- इसके बाद applicant को अपना एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर को डालना होगा।
  5. स्टेप:- उसके बाद कैप्चा कोड को भरकर अपने आय प्रमाण पत्र का स्टेटस देख सकते हैं।

Bihar Niwas Praman Patra Online 2024 Download Residential Certificate ( प्रमाणपत्र डाउनलोड )

Bihar Niwas Praman Patra Online 2024: Residential Certificate जो भी आवेदक निवास प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर चुके हैं, वो अपने Residential Certificate स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

  1. स्टेप:- अधिकारिक RTPS Bihar वेबसाइट पर जाएँ।
  2. स्टेप:- अब नागरिक अनुभाग मेन्यू आइटम के अंतर्गत दिए गए सर्टिफिकेट डाउनलोड करें लिंक पर क्लिक करें।
  3. स्टेप:- अगले पृष्ठ पर Drop-down menu में RTPS का चयन करें।
  4. स्टेप:- अब अपना Application Reference No. और नाम दर्ज करें।
  5. स्टेप:- इसके बाद Download Certificate बटन पर क्लिक करें।
  6. स्टेप:- डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आपका निवास प्रमाण पत्र आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

Important Links

Registration Online Click here
Login Online Click here
Status check Click here
Download Certificate Click here
Official Website Click here
Join Our Telegram Channel Click here
Join WhatsApp Groups Click here
Join WhatsApp Channel Click here
Join YouTube Channel Click here

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

Q. What is full form of RTPS?

Ans.- The full form of RTPS is Right to Public Service.

Q. What is RTPS Bihar?

Ans.- Bihar Right To Public Service (RTPS) Act and other Services are configured on ServicePlus software framework of NIC for online operation. It is providing the service of Cast Certificate, Income Certificate and Residential Certificate to people of Bihar. The applicants informed by SMS under his certificate is ready for collection from RTPS counter or Online.

Q. How to download RTPS Bihar certificate?

Ans.- Applicants can download online certificate at RTPS Bihar official website by clicking on the given link as Download Certificate through Application Ref. Number and Applicant Name.

Q. How to check RTPS Bihar application status?

Ans.- Applicants can check online status at RTPS Bihar official website by clicking on the given link as Track Application Status through Application Reference Number and Application Submission/ Delivery Date.

Q. What is RTPS Bihar official website link?

Ans.- https://serviceonline.bihar.gov.in

Q. What is RTPS helpline email?

Ans.- Helpline Email : serviceonline.bihar@gov.in

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *