Biography of Salman Khan In Hindi 2023 | सलमान का जीवनी ,परिचय
सलमान खान की संक्षिप्त जीवनी
नाम | अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान ( सलमान खान ) |
जन्म | 29 दिसंबर 1964 |
स्थान | मध्यप्रदेश के इंदौर में |
उम्र | 57 साल |
पिता | सलीम खान |
माता | सुशीला चरक ( शादी के बाद सलमा खान ) |
भाई – बहन | दो भाई , दो बहन |
पेशा | अभिनेता , निर्माता , लेखक , एंकर |
धर्म |
इस्लाम |

Biography of Salman Khan In Hindi 2023
Biography of Salman Khan In Hindi: सलमान खान आज फिल्मी दुनिया के एक जानी-मानी हस्ती हैं । जिन्हें हर कोई भाई – जान के नाम से जानता है । ऐसा नहीं है कि सलमान खान का शुरू से फिल्मी दुनिया से नाता नहीं रहा है ।
इनके पिता का नाम सलीम खान है जो की बहुत ही बड़े लेखक हैं । लेकिन सलमान खान ने फिल्मी दुनिया में या कहीं फिल्मी जगत में अपना कैरियर बनाने के लिए दूसरे आम इंसान की तरह काफी स्ट्रगल किया था । जब सलमान खान की एंट्री फिल्मी दुनिया में हुई थी उस समय उनकी उम्र मात्र 18 या 19 वर्ष थी । Biography of Salman Khan In Hindi
वह एक कैंपा कोला नाम का सॉफ्ट ड्रिंक की छोटी सी ऐड में आए थे उसके बाद उनकी पहली मूवी बीवी हो तो ऐसी रिलीज हुई और इस मूवी के माध्यम से वह बॉलीवुड में कदम रखे लेकिन यह मूवी फिल्मी दुनिया में कुछ खास असर नहीं दिखा पाई या ये कहे की फ्लॉप साबित हुई । Biography of Salman Khan In Hindi
Biography of Dr A.P.J Abdul Kalam। Dr A.P.J अब्दुल कलाम आजाद का जींवनी।
उसके बाद इनकी एक और मूवी आई भाग्यश्री के साथ जिसका नाम था मैंने प्यार किया और यह मूवी सुपर हिट साबित हुई और सही मायनों में यह वह मूवी थी जिसके कारण सलमान खान को बॉलीवुड में पहचान मिला और सलमान खान अपने आपको बॉलीवुड के महंगे अभिनेताओं की रेस में शामिल कर पाए ।
आप में से बहुत लोग सलमान खान को भाईजान के नाम से जानते होंगे लेकिन इनका पूरा नाम शायद ही किसी को पता होगा सलमान खान का पूरा नाम है अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान जिन्हें हम लोग सलमान खान , भाईजान, सल्लू भाई, बजरंगी भाईजान, टाइगर वगैरा-वगैरा के नाम से जानते हैं । Biography of Salman Khan In Hindi
यह वह नाम है जो इन की सुपरहिट फिल्मों के माध्यम से इन्हें मिला है । अब बात करें अगर भाईजान के स्वभाव के बारे में तो हर व्यक्ति का इनके लिए अपना एक अलग राय है लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें नेक ही बताते हैं यह बहुत ही साफ दिल के इंसान हैं ।
सालमान का शुरुआती जीवन
सलमान खान का जन्म 29 दिसंबर 1964 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था । इनके पिता का नाम सलीम खान है जो कि फिल्मी दुनिया के बहुत ही जाने माने लेखक हैं । और उनकी शादी सुशीला चरक नामक महिला से हुई थी जिनका बाद में नाम बदलकर सलमा खान कर दिया गया था और सलमान खान इन्ही सुशीला चरक और सलीम खान का बेटा है । Biography of Salman Khan In Hindi
सालमान का परिवारिक जीवन
सलमान खान के पूर्वज मूल रूप से अफगानिस्तान के थे । उनके दादाजी अफगानिस्तान से आकर भारत में बसे थे चुके सलमान खान की मां हिंदू है और पिता मुस्लिम है इसलिए सलमान खान अपने आप को आधा हिंदू और आधा मुस्लिम मानते हैं । सलमान खान के पिता ने दो शादी किया एक सलमान खान की मां और दूसरी हेलेन उनकी दूसरी मां का नाम है ।
जोकि अपने जमाने की फिल्मी दुनिया में बहुत ही बेहतरीन डांसर थी । हेलन का गाना “ मोनिका ओ मई डार्लिंग “ आज भी लोगों के जुबान पर रहती है । सलमान खान दो भाई और एक बहन है । सलमान खान के बाद अरबाज खान और छोटे भाई का नाम सोहेल खान है । जबकि बहन का नाम अलवीरा है । Biography of Salman Khan In Hindi
सलमान खान के पिता सलीम खान को एक बच्ची मिली थी जिसे उन्होंने गोद लिया था । उसका नाम उन्होंने अर्पिता रखा । सलमान खान और उनका पूरा परिवार अर्पिता से बहुत प्यार करते है अर्पिता तो भाईजान की जान है । Biography of Salman Khan In Hindi
सलमान खान का फिल्मी और कैरियर फिल्मी
सलमान खान का फिल्मी सफर 1988 में उनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी से शुरू हुआ लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाया और उनकी दूसरी फिल्म 1989 में मैंने प्यार किया आया जोकि बहुत बड़ा हिट साबित हुआ और इस फिल्म के लिए सलमान खान को फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ नवीन पुरुष अभिनेता पुरस्कार भी दिया गया था । Biography of Salman Khan In Hindi
इस फिल्म के बाद सलमान खान अपने फिल्मी सफर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे या हम यह कह सकते हैं की उन्होंने अपने आप को पूरी तरीके से बॉलीवुड के हवाले कर दिया । Biography of Salman Khan In Hindi
और अपने जीवन के कई साल फिल्मी दुनिया को शॉप दिए और इसीलिए आज तक सलमान खान की कई फिल्में 100 से 300 करोड़ की करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है । अगर हम बात करें उन फिल्मों की तो Biography of Salman Khan In Hindi 2023
Biography of Salman Khan In Hindi
- टाइगर जिंदा है
- प्रेम रतन धन पायो
- जय हो, एक था टाइगर
- दबंग
- दबंग 2
- बॉडीगार्ड
- रेडी
- जुड़वा
- बागी
- सनम
- बेवफा
- पत्थर के फूल
- साजन
- हम आपके हैं कौन
- करन अर्जुन
- प्यार किया तो डरना क्या
- कुछ कुछ होता है
- बीवी नंबर वन
- हम दिल दे चुके सनम
- हम साथ साथ हैं
- बागवान
सलमान का की बहुत सारी सुपर हिट फिल्म रही है सबका नाम नहीं लिखें कुछ जो बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है उसमे से कुछ मूवी का नाम हम ऊपर लिख दिए है जिससे आप पढ़ सकते है । लिस्ट कम पड़ जाएगी सलमान खान की हिट फिल्मों के सामने । Biography of Salman Khan In Hindi 2023
विवाद और सलमान खान
अब बात हो रही हो सलमान खान का और उसमें कुछ विवाद ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है । विवाद और सलमान खान का बहुत ही पुराना नाता है । और यह नाता शुरू हुआ था 28 सितंबर 2002 से जब उन्हें सबसे पहली बार लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किया गया था । Biography of Salman Khan In Hindi 2023
जब उनकी कार मुंबई में आउट ऑफ कंट्रोल हो जाने के कारण फुटपाथ पर सो रहा एक व्यक्ति मारा गया और 3 घायल हो गया था । उस समय तो इन्हें बरी कर दिया गया फिर 6 मई 2015 को उन्हें हिट एंड रन केस में दोषी मानते हुए 5 वर्ष की सजा सुनाई गई थी ।
दूसरा केस 17 फरवरी 2006 को चिंकारा (जो की एक हिरन होता है ) नामक एक वन्य जाती का शिकार करने के जुर्म में 1 वर्ष का जेल हुआ । लेकिन हाई कोर्ट में अपील के दौरान इस पर रोक लगा दिया गया । Biography of Salman Khan In Hindi 2023
10 अप्रैल 2006 को उन्हें 5 वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई थी और उन्हें रिमांड पर जोधपुर का जेल लाया गया जहां पर वह 13 अप्रैल तक रहे और बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया । Biography of Salman Khan In Hindi 2023
फिर 24 अगस्त 2007 को जोधपुर सत्र न्यायालय ने चिंकारा केस में सलमान खान को 2006 में सुनाई गयी 5 वर्ष की कैद के निर्णय के खिलाफ जो याचिका दायर किया गया था उसको खारिज कर दिया यानी अस्वीकार कर दिया ।
उसके बाद राजस्थान की अदालत ने शिकार करने के मामले में सलमान खान को जेल भेजने के निर्णय को सही मानते हुए सजा को बरकरार रखा और इन्हें जोधपुर में गिरफ्तार कर लिया गया । 31 अगस्त 2017 को जोधपुर की सेंट्रल जेल से सलमान खान को जमानत पर रिहा कर दिया गया । Biography of Salman Khan In Hindi 2023
सलमान खान का अफेयर और उनका विवाद
जितनी लंबी सलमान खान की फिल्मों की लिस्ट है उतनी ही लंबी सलमान खान का गर्लफ्रेंड कर लिस्ट और उससे भी ज्यादा लंबा उनके साथ उनका विवाद है । Biography of Salman Khan In Hindi 2023
उनकी पहली गर्लफ्रेंड बनी संगीता बिजलानी । यह उनका सबसे पहला प्यार था । और उनका यह प्यार काफी लंबा समय तक चला । लेकिन जब बात आया शादी का तो कुछ पारिवारिक अनबन के कारण इनका शादी नहीं हो पाया । Biography of Salman Khan In Hindi 2023
उसके बाद 1993 में इनके जीवन में आई सोमी अली यह पाकिस्तान की थी और यह इनकी दूसरी गर्लफ्रेंड थी । लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लम्बा नही चला । Biography of Salman Khan In Hindi 2023
उनके बाद उनके जिंदगी में एंट्री होती है ऐश्वर्या राय की और सलमान खान और ऐश्वर्या राय का लव तो पूरे दुनिया में फेमस है । इनका प्यार परवान चढ़ता है फिल्म हम दिल दे चुके सनम से जो कि शुरू हुआ 1999 में लोगों को मूवी के साथ-साथ इन दोनों की जोड़ी भी बहुत पसंद आने लगी ।
लेकिन ऐश्वर्या राय की मां को यानी कि उनके परिवार को सलमान खान और उनका धर्म पसंद नहीं था जिसके कारण यह रिश्ता नहीं चल पाया और कहीं ना कहीं इसका एक कारण था सलमान खान का गुस्सा । अब धीरे-धीरे एश्वर्या भी सलमान से दूर होने लगी थी ।
उसके बाद सलमान खान नशे की हालत में हर जगह ऐश्वर्या राय के साथ बदतमीजी करने लगे उनके घर के बाहर हंगामा करने लगे यहां तक कि उन्होंने ऐश्वर्या राय को थप्पड़ तक मार दिया था जिस कारण ऐश्वर्या राय और सलमान खान का रिश्ता बहुत ही बुरी तरीके से टूट गया । Biography of Salman Khan In Hindi 2023
उसके बाद 2005 में इनकी जिंदगी में आई स्नेहा उल्लाल जो की उम्र में सलमान खान से बहुत छोटी थी लेकिन कहा जाता है कि वह देखने में बिल्कुल ऐश्वर्या राय की तरह लगती थी इसीलिए सलमान खान उनसे अफेयर किए लेकिन यह प्यार भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया ।
उसके बाद इस लिस्ट में एक और नाम आता है कैटरीना कैफ जो कि अभी के समय की बहुत ही जानी-मानी एक्ट्रेस हैं । और अब विकी कौशल की पत्नी है । 2010 में कैटरीना कैफ और सलमान खान का रिश्ता भी टूट गया । लेकिन एक हद में रह करके टूटा । लेकिन अगर बॉलीवुड में कैटरीना कैफ को स्थापित करने का श्रेय किसी को जाता है तो वह है सलमान खान को । Biography of Salman Khan In Hindi 2023
और अभी लास्ट में जो सलमान खान की गर्लफ्रेंड रही हैं उनका नाम है यूलिया वंतूर यह विदेशी हैं लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया ।
और शायद यही वह कारण है कि आज 55 की उम्र के होने के बाद भी सलमान खान अकेले हैं उन्होंने शादी नहीं की है और उनकी शादी अपने आप में एक प्रश्न बना हुआ है । Biography of Salman Khan In Hindi 2023
सलमान को कौन कौन सा पुरस्कार मिला
सलमान खान के अभिनय को सराहनीय मानकर इनको 2007 में राजीव गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
सलमान खान को दो बार नेशनल फिल्म अवार्ड मिल चूका है ।
इन्हे दो बार फिल्म फेयर अवार्ड मिल चूका है ।
इसके अलावा और भी बहुत सरे अवार्ड है जो सलमान खान के नाम है ।
सलमान खान का उपलब्धि
मैडम तुसाद संग्रहालय ( लंदन ) में 15 जनवरी 2008 को सलमान खान की आदम कद मोम की प्रतिमा स्थापित की गई थी और इस संग्रहालय में मोम की प्रतिमा के रूप में दिखाई देने वाले चौथे भारतीय अभिनेता सलमान खान बन गए हैं ।
सलमान खान की इनकम
एक अनुमान के मुताबिक सलमान खान की नेटवर्क 2850 करोड़ है । वह हर महीने 16 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करते हैं । जबकि उनकी सालाना कमाई 220 करोड़ से अधिक है ।
सभी सरकारी योजना के जानकारी के लिए हमें telegram Group and WhatsApp को join करना न भूले ।
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
WhatsApp Groups | Click Here |
Telegram Group | Click Here |