PM Swamitva YojanaPM Swamitva Yojanayindadekho.com

PM Swamitva Yojana क्या है?

PM Swamitva Yojana: नमस्कार दोस्तों आज हमें बताने जा रहे हैं ऐसी योजना के बारे में जो देश के नागरिकों के लिए केंद्र सरकार विविध योजना चलाती रहती है यह योजना नागरिकों के लिए काफी फायदेमंद होती है इसमें से केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका नाम म स्वामित्व योजना है यह योजना गांव के लोगों को केंद्रित करते हुए बनाई गई है आज हम इसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं।

केंद्र सरकार सहरिया विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने की दिशा में नई योजना चलाने जा रही है PM Swamitva Yojana को शुरू करने के लिए के पीछे सरकार का मकसद है कि वह ग्रामीण भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बना सके इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण लोगों को उनकी जमीन और मकान का मलकाना हक मिलता है जिसका कोई सरकारी रिकॉर्ड नहीं होता है।

PM Swamitva Yojana के तहत संपत्ति कार्ड प्रदान किए जाते हैं आपको बता दें कि देश में अभी ऐसे कई पिछले गांव हैं जहां लोगों के पास उनकी जमीन या मलकाना हक नहीं है और जमीन के सरकारी कागज भी नहीं है ऐसे में पीएम सुमित योजना लोगों के लिए वरदान साबित होने वाली है।

PM Swamitva Yojana Overview

PM Swamitva Yojana: नमस्कार दोस्तों हम बताने जा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को PM Swamitva Yojana की शुरुआत की थी. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण इलाकों को आर्थिक रुप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया जा सके. इस योजना के तहत सरकार तकनीक के इस्तेमाल करके ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त और मजबूत बनाना चाहती है।

भारत देश के सभी नागरिकों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा PM Swamitva Yojana का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के सभी नागरिकों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिला कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।PM Swamitva Yojana की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा 24 अप्रैल 2021 को की गई थी।

अगर आप इस योजना के तहत सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। यहां पर हमने आपको डिटेल में PM Swamitva Yojana के बारे में जानकारी शेयर की है जो कि आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी और महत्वपूर्ण है।

योजना का नाम पीएम स्वामित्व योजना (PM Swamitva Yojana)
किसकी योजना है केंद्र सरकार
किसने शुरू किया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा
योजना आवेदक करने की प्रारंभ तिथि कोई तिथि निर्धारित नहीं
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि कोई तिथि निर्धारित नहीं
लाभार्थी भारतीय नागरिक
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को उनकी भूमि का मालिकाना हक प्राप्त करवाना ही इस योजना का उद्देश्य है।
राज्य भारत के राज्य
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://svamitva.nic.in/
PM Swamitva Yojana
PM Swamitva Yojanayindadekho.com

PM Swamitva Yojana के उद्देश्य क्या हैं?

PM Swamitva Yojana: पीएम स्वामित्व योजना के उद्देश्य जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

  • संपत्ति संबंधी विवादों को कम करें।
  • ग्रामीण नियोजन के लिए सटीक भूमि रिकॉर्ड बनाएं।
  • ग्रामीणों को बैंक और वित्तीय संस्थान बनाने के लिए ऋण लेने हेतु अपनी संपत्ति का उपयोग करने की अनुमति देकर उनके लिए वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करना।
  • सर्वेक्षण संरचना और जीआईएस मानचित्र बनाने में सहायता करें जो अन्य विभागों को उनकी आवश्यकता के अनुसार इन दस्तावेजों का उपयोग करने की अनुमति देगा।
  • संपत्ति कर निर्धारित करें।

PM Swamitva Yojana के फ़ायदे क्या हैं?

PM Swamitva Yojana: पीएम स्वामित्व योजना के फ़ायदे जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

  • PM Swamitva Yojana उनकी संपत्तियों पर मालिकाना हक प्रदान करती है।
  • PM Swamitva Yojana के तहत, पात्र संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड मिलेंगे जिनका उपयोग वे ऋण लेने के लिए कर सकते हैं।
  • पीएम स्वामित्व योजना गांव की संपत्तियों के मानचित्रण और सीमांकन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का मजबूत विकास सुनिश्चित करती है।
  • यह योजना सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा कार्यक्रमों की योजना बनाने में मदद करेगी।
  • ड्रोन तकनीक और उपग्रह मानचित्रण के उपयोग के कारण, संपत्ति की सीमाओं को चित्रित करने में त्रुटियों की संभावना भी कम हो जाती है।

इन्हें भी पढ़ें:-yojnadekho.comClick here

PM kishan Registration 2023

PM Vishwakarma Yojana 2023

PM Matru Vandana Yojana 2023

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023

PM Swamitva Yojana के पात्रता क्या हैं?

PM Swamitva Yojana: पीएम स्वामित्व योजना के Eligibility(पात्रता) क्याक्या  हैं, निम्नलिखित दिए हुए हैं।

  • गांव की प्रॉपर्टी का मालिक।
  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उनके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड की जानकारी होनी चाहिए।
  • 25 सितंबर, 2018 को या उसके बाद गांव में आबादी वाली भूमि का उपयोग कर रहे होंगे, जिसके लिए वे भू-स्वामित्व लेख पाने के पात्र हैं।

PM Swamitva Yojana लगने वाला दस्तावेज

PM Swamitva Yojana: पीएम स्वामित्व योजना के लिए नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की जरूरत होगी जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

  • आधार कार्ड की कॉपी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • बैंक विवरण।
  • स्वामित्व प्रमाण के तौर पर किसी भी संबंधित दस्तावेज़ की कॉपी।
  • पते की प्रमाणित कॉपी।
  • यदि लागू हो, तो अन्य संबंधित दस्तावेज़।

PM Swamitva Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

PM Swamitva Yojana: अगर आप “PM Swamitva Yojana” के लिए आवेदन कर लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स(Steps) को ध्यान से पढ़े और पालन करें।

स्टेप-1  सबसे पहले PM Swamitva Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट  https://svamitva.nic.in/ को ओपन करें।

स्टेप-2  जिसमे आपको “New Registration” का विकल्प दिखाई देगा उसका चयन कर लेना है।

स्टेप-3  उसके बाद एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा।

स्टेप-4  उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है।

स्टेप-5   उस फॉर्म को भरने के बाद आपको दिए गए “Submit” के बटन का चयन कर लेना है।

स्टेप-6  डाउनलोड पर क्लिक करने के पश्चात् आपकी स्क्रीन पर प्रॉपर्टी कार्ड का फॉर्मेट खुलकर आ जायेगा।

 स्टेप-7  जिसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं।

NOTE:-  Registration से सम्बंधित कोई भी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर SMS या EMAIL द्वारा मिल जाएगा।

PM Swamitva Yojana Important Links.

PM Swamitva Yojana: नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके पीएम स्वामित्व योजना अप्लाई कर सकते हैं।

योजना ऑनलाइन आवेदन(Yojna Apply Online) Click here
योजना लॉगइन(Yojna Login)  Click here
अधिसूचना डाउनलोड(Download Notification) Click here
परियोजना सूची(Project List) Click here
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि(Apply Start Date)  कोई तिथि निर्धारित नहीं
आवेदन करने की अंतिम तिथि(Apply Last Date)  कोई तिथि निर्धारित नहीं
Official Website Click here
Join Our Telegram Channel                         Click here
Join WhatsApp Groups
Click here
Join WhatsApp Channel Click here
Join YouTube Channel Click here

इन्हें भी पढ़ें:-

yojnadekho.comClick here

Bihar Udhami Yojna Online 2023-24

PM Matru Vandana Yojana 2023

SBI PO Bank Recruitment 2023

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2023

Bihar Deshi Gaupalan Protsahan Yojana 2023

UPSSSC Forest Guard / Wild Life Guard Form 2023 |

 

 

शभी सरकारी योजना के जानकारी के लिए हमें  telegram Group  and  WhatsApp  को join करना न भूले ।

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

Q. स्वामित्व योजना का आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans. स्वामित्व योजना का आधिकारिक वेबसाइट(https://svamitva.nic.in/) है।
Q. स्वामित्व योजना कब शुरू हुई थी?

Ans. स्वामित्व योजना की शुरुआत 24 अप्रैल 2020 में हुई थी।
Q. स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Ans. स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के मालिकाना हक़ को स्थायी रूप से सुनिश्चित करना है।
Q. स्वामित्व योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans. स्वामित्व योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप किसी नजदीकी बैंक या किसी ग्राहक सेवा केंद्र के जरिये ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Q. What is the Swamitva scheme?

Ans. A new initiative of the Ministry of Panchayati Raj.
Q. Which ministry is under PM SVAMITVA?

Ans. A Central Sector Scheme of Ministry of Panchayati Raj was nation-wide launched by the Hon’ble Prime Minister on National Panchayati Raj Day.
Q. What is the Swamitva scheme?

Ans. A new initiative of the Ministry of Panchayati Raj.
Q. Which ministry is under PM SVAMITVA?

Ans. a Central Sector Scheme of Ministry of Panchayati Raj was nation-wide launched by the Hon’ble Prime Minister on National Panchayati Raj Day.
Q. How many villages are there in Swamitva Yojana?

Ans. Signed with 31 States and UTs for implementation of SVAMITVA Scheme. Nearly 2.38 lakh villages covered till 31st March 2023 and remaining villages planned to be covered with drone survey by March 2024.

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *