One Nation One Fertilizer YojnaOne Nation One Fertilizer Yojna Yojnadekho.com

One Nation One Fertilizer Yojna

  एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना

One Nation One Fertilizer Yojna;-केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना के अंतर्गत One Nation One Fertilizer Scheme 2023 को शुरू किया है। इस योजना के तहत यूरिया, डाई अमोनियम फास्फेट (DAP), म्यूररेट ऑफ ऊटश (MOP), एनपीके “भारत” ब्रांड के नाम जैसे-भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी और भारत एनपीके के नाम से बाजार में बेचे जाएंगे। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी फर्टिलाइजर कारखानों, स्टेट ट्रेडिंग कंपनियों और फर्टिलाइजर की विपणन कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए है कि वह केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने वाले सभी उर्वरक की बोरियों पर सिंगल ब्रांड नाम एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना का Logo लगाए। यानी अब देश के किसानों को एक जैसी फर्टिलाइजर खाद प्राप्त होगा।‌

वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम के माध्यम से किसानों को फ़र्टिलाइज़र की बोरियों पर भारत ब्रांड का लोगो होने से यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह खाद केंद्रीय सब्सिडी वाला खाद है और किसान ब्रांड के चक्कर में नहीं पड़ेंगे। जिससे एक ब्रांड और दूसरी ब्रांड के बीच की असमानता खत्म हो जाएगी।

One Nation One Fertilizer Yojna के बारे में जानकारी

योजना का नाम एक देश एक उर्वरक
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
लांच की गई प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना के तहत
लाभार्थी देश के सभी किसान भाई
उद्देश्य उर्वरक-खाद को बाजार में एक ही ब्रांड “भारत ब्रांड” के नाम से बेचना
योजना की श्रेणी केंद्रीय योजना
साल 2023

बाजार में 2 अक्टूबर से नए डिजाइन के आएंगे उर्वरक बैग

भारत के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की ओर से 24 अगस्त को यह अधिसूचना जारी की गई थी कि इस योजना के तहत नए उर्वरक बैग 2 अक्टूबर से प्रचलन में आ जाएंगे। One Nation One Fertilizer Scheme 2023 के तहत उर्वरक कंपनियां को उर्वरक बोरी के एक तिहाई हिस्से पर अपना नाम, ब्रांड, लोगों एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं देनी होगी और बोरी के दो तिहाई हिस्से पर भारत ब्रांड और प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना (PMBJP) का लोगो लगाना होगा। देशभर में यह व्यवस्था 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। लेकिन निर्माता कंपनियों को नुकसान ना हो इसके लिए सरकार ने उर्वरकों की पुरानी बोरियों की खपत का उपयोग करने के लिए 31 दिसंबर 2022 तक का समय दिया है।

Swarn Jayanti Gram Swarojgar Yojna 2024 | स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 2024

IIT Jodhpur Non Teaching Recruitment 2024 | आईआईटी जोधपुर नॉन टीचिंग भर्ती 2024

एक देश एक उर्वरक के माध्यम से किसानों को कम कीमत पर मिल सकेगा खाद एवं उर्वरक

रसायन एवं उर्वरक मंत्री मांडविया जी ने बताया है कि केंद्र सरकार किसानों को यूरिया के खुदरा मूल्य के 80% की सब्सिडी देती है। इसी प्रकार डीएपी की कीमत पर 65%, एमपीके की कीमत पर 55%, और पोटाश की कीमत पर 31% सब्सिडी देती है। इसके अलावा उर्वरकों की ढुलाई पर भी सरकार के वार्षिक 6000-9000 करोड़ रुपए लग जाते हैं। उन्होंने ओर यह बताया कि इस समय कई कंपनियां अलग-अलग नाम से उर्वरक बेचती है। इन्हें एक से दूसरे राज्य में भेजने पर ना सिर्फ ढुलाई लागत बढ़ती है बल्कि किसानों को सही समय पर उर्वरक एवं खाद उपलब्ध कराने में भी समस्या आती है।

इसलिए अब केंद्र सरकार एक देश एक उर्वरक द्वारा सब्सिडी देने वाले उर्वरक एक ही ब्रांड के नाम से बाजार में उतारे जाएंगे। यह ब्रांड “भारत ब्रांड”(Bharat Fertilizer) है। जिससे सब्सिडी वाले उर्वरक-खाद की बढ़ती हुई कीमतों, कालाबाजारी एवं धंधाली पर रोक लग सकेगी और किसानों को सही समय पर कम कीमत पर खाद एवं उर्वरक मिल सकेगा।

One Nation One Fertilizer Yojna
One Nation One Fertilizer Yojna
Yojnadekho.com

One Nation One Fertilizer Scheme का उद्देश्य

एक देश एक उर्वरक (One Nation One Fertilizer Scheme ) को लागू करने का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने वाले उर्वरक वं खाद को कम कीमत पर भारत ब्रांड के नाम से उपलब्ध करवाना है। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार उर्वरकों की नई बोरी पर दो तिहाई हिस्से पर भारत ब्रांड और प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना लिखा होगा और एक तिहाई हिस्से पर कंपनी का ब्यौरा लिखा होगा। जिससे किसानों को यह पता लग जाएगा कि यह खाद केंद्रीय खाद है और वह कंपनी ब्रांड के चक्कर में नहीं पड़ेंगे। यानी अब वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम 2023 के तहत सभी निजी एवं सार्वजनिक कंपनियों को एक ही नाम से अपने उर्वरक बेचने होंगे जो भारत ब्रांड है।

One Nation One Fertilizer Yojana के लाभ

  • खाद-उर्वरक की बोरियों पर नये डिजाइन छपने के बाद उत्पादों की काला-बाजारी और धांधली पर रोक लग सकेगी। आगर कोई उर्वरकों की खरीद-बिक्री में कालाबाजारी या धोखाधड़ी करता है तो उसके लिये दंड का प्रावधन भी रखा गया है।
  • एक राष्ट्र एक उर्वरक के माध्यम से किसानों को रबी एवं खरीफ सीजन में सब्सिडी वाली खाद आसानी से प्राप्त हो सकेगी।
  • बाजार में उपलब्ध सभी कंपनियां चाहे वह प्राइवेट या सार्वजनिक हो उनके द्वारा खाद-उर्वरक एक ही दाम पर बेचे जाएंगे। जिससे किसानों को इनकी खरीद में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने वाले उर्वरक को बेचने वाली सभी कंपनियों के द्वारा Bharat Fertilizer का लोगो इस्तेमाल करने से कंपनियों के बीच होने वाली असमानता खत्म हो जाएगी। अगर देखा जाए तो इस स्कीम का लाभ उर्वरक कंपनियों को भी मिलेगा।
  • One Nation One Fertilizer Yojana से किसानों को कम कीमत पर खेती के लिए खाद व उर्वरक प्राप्त हो सकेंगे।

Important Links

Link to register application Click here
Official Website Click here
Join Our Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Groups Click here
Join WhatsApp Channel Click here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *