Biography of Shah Rukh Khan 2023 | शाह रुख खान का जीवनी , जीवन परिचय
शाह रुख खान का जीवन परिचय
Biography of Shah Rukh Khan 2023:शाहरुख खान भारतीय सिनेमा का एक जाना पहचाना नाम है । लेकिन इन्हें इस नाम से ज्यादा और भी इनके दूसरे नामों से जाना जाता है । Biography of Shah Rukh Khan 2023
जैसे एस आर के, बॉलीवुड का बादशाह, किंग खान, रोमांस किंग और किंग ऑफ बॉलीवुड । आज तक शाहरुख खान ने कुल 72 फिल्मों में काम किया जो रोमांटिक नाटक से लेकर एक्शन थ्रिलर जैसी फिल्में है यानी कि हम कह सकते हैं शाहरुख खान ने अपने आपको एक तरह के अभिनय में नहीं बांध के रखा है । Biography of Shah Rukh Khan 2023
और उनके इसी योगदान के लिए अभी तक उन्होंने 14 फिल्म फेयर पुरस्कार जीते हैं । भारतीय सिनेमा में दिलीप कुमार और शाहरुख खान ही दो ऐसे अभिनेता हैं या कहें दिग्गज अभिनेता हैं जिन्होंने 8 बार फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार जीता है । Biography of Shah Rukh Khan 2023
इतने कम उम्र में शाहरुख खान को फिल्मी दुनिया में अपना योगदान देने के लिए 2005 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया ।
फिल्मों के अलावा शाहरुख खान अपने शुरुआती दिनों में खेल में भी रुची थी । और वह अपने स्कूल में क्रिकेट फुटबॉल इत्यादि खेल खेला करते थे । Biography of Shah Rukh Khan 2023
इन्हें भी पढ़ें :-Biography of Ram Charan in Hindi 2023 | राम चरण का जीवनी,जीवन परिचय
और क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान के आईपीएल में कोलकाता नाइट्स राइडर्स टीम के मालिक हैं । Biography of Shah Rukh Khan 2023
शाह रुख खान का शुरुआती जीवन
शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुआ था । इनके पिता जी का नाम मीर ताज मोहम्मद खान था जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी थे और वह पठान मूल के थे । Biography of Shah Rukh Khan 2023
उनकी मां का नाम लतीफा फातिमा था । हिंदुस्तान के विभाजन से पहले शाहरुख खान का परिवार पाकिस्तान में रहता था लेकिन हिंदुस्तान के विभाजन के पहले वह दिल्ली आ गए । Biography of Shah Rukh Khan 2023
शाहरुख खान एक भाई एक बहन है उनकी बहन का नाम शहनाज है लेकिन वह फिल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं है इसलिए बहुत कम लोग उन्हें जानते हैं और शाहरुख खान उन्हें प्यार से लालरुख कह कर बुलाते हैं । Biography of Shah Rukh Khan 2023
शाहरुख खान के पढ़ाई लिखाई दिल्ली में ही हुई थी । 1991 में शाहरुख खान के माता और पिता की मौत के बाद वह दिल्ली से मुंबई आ गए थे । Biography of Shah Rukh Khan 2023
शाह रुख खान का शादी और बच्चे
अगर बात की जाए शाहरुख खान की शादी की तो शाहरुख खान और गौरी की शादी भी किसी फिल्मी कहानी से अलग नहीं है । शाहरुख खान और गौरी का दो बार शादी हुआ है । Biography of Shah Rukh Khan 2023
एक बार मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया गया जिसमें गौरी का नाम ऐसा रखा गया और एक बार 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक दोनों की शादी की गई । Biography of Shah Rukh Khan 2023
शादी के बाद शाहरुख खान और गौरी को 3 बच्चे हुए । पहला बेटा जिसका नाम आर्यन है फिर बेटी जिसका नाम सुहाना और फिर एक और छोटा बेटा जिसका नाम अबराम है । Biography of Shah Rukh Khan 2023
और आपको जान के यह हैरानी होगी कि शाहरुख खान और गौरी का सबसे छोटा बेटा अबराम सरोगेसी के जरिए उनके जीवन में आया है लेकिन अबराम अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने भाई आर्यन और बहन सुहाना के आंख का तारा है । Biography of Shah Rukh Khan 2023
शाह रुख खान का फिल्मी सफर
अगर बात करें शाहरुख खान के फिल्मी सफर की तो ऐसा नहीं है कि शाहरुख खान के फिल्मी सफर की शुरूआत फिल्मों से हुई थी । बल्कि फिल्मों में आने से पहले शाहरुख खान टेलीविजन में काम किए थे। Biography of Shah Rukh Khan 2023
दिल दरिया, फौजी, सर्कस यह वह सीरियल्स है जिसमें शाहरुख खान ने फिल्मों में आने से पहले काम किया था और अपनी एक अलग पहचान बनाई थी । उनके फिल्मी कैरियर की बात की जाए तो उनकी पहली फिल्म दीवाना था । Biography of Shah Rukh Khan 2023
जोकि सुपर हिट हुई थी और इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था । और इस फिल्म के बाद शाहरुख खान ने अपने आपको हिंदी फिल्मी दुनिया में स्थापित कर लिया था । Biography of Shah Rukh Khan 2023
उसके बाद आज तक शाहरुख खान कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे । ऐसा नहीं है कि उनकी सारी फिल्में हिट होती चली गई हैं उनकी बहुत सारी फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं । लेकिन अपने एक्टिंग के बल पर फ्लॉप फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है । Biography of Shah Rukh Khan 2023
शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिनको हर उम्र के लोग पसंद करते हैं इसीलिए उनकी फिल्में भी सभी वर्ग के लोगों के लिए होती है और हर वर्ग के लोग उनकी फिल्मों को पसंद करते हैं । उनके कुछ प्रसिद्ध फिल्में हैं । Biography of Shah Rukh Khan 2023
दीवाना, बाजीगर, डर, कभी हां कभी ना, कभी खुशी कभी गम , कल हो ना हो, मैं हूं ना, वीर जारा, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, माय नेम इज खान, डॉन, वन, जोश ,मोहब्बतें, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी इत्यादि । Biography of Shah Rukh Khan 2023
शाह रुख खान का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार लिस्ट
Biography of Shah Rukh Khan 2023
फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 1994 :- बाजीगर
फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 1996 :- दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 1998 :- दिल तो पागल है
फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 1999 :- कुछ कुछ होता है
फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 2003 :- देवदास
फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 2005 :- स्वदेश
फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 2007 :- चक दे इंडिया
फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 2011 :- माय नेम इज खान
सभी सरकारी योजना के जानकारी के लिए हमें telegram Group and WhatsApp को join करना न भूले ।
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
WhatsApp Groups | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
frequently Ask Questions
Q. शाहरुख खान के कितने बच्चे हैं?
Ans. शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं आर्यन खान सुहाना खान और अबराम खान
Q. बॉलीवुड का किंग किसे कहा जाता है?
Ans. शाहरुख खान जिन्हें हम लोग एसआरके के नाम से भी जानते हैं । यह एक भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं जो कि हिंदी फिल्मों में काम करते हैं ।
Q. भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ा हीरो कौन है?
Ans. शाहरुख खान भारतीय सिनेमा के इतिहास में सफल अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं ।
Q. शाहरुख खान की पत्नी का क्या नाम है?
Ans. इनकी पत्नी का नाम गौरी खान है और इनकी शादी 1991 में हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के अनुसार हुआ था ।
Q. शाहरुख खान की बहन का क्या नाम है?
Ans. इनकी बहन का नाम शहनाज लालारुख खान है।