Biography of junior NTR 2023 | जूनियर NTR का जीवनी,जीवन परिचय

junior NTR संक्षिप्त परिचय

Biography of junior NTR 2023: जूनियर एनटीआर किसी नाम या पहचान की मोहताज नहीं है । लेकिन आप में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि इनका पूरा नाम नंदमूरि तारक राम राव जूनियर है । Biography of junior NTR 2023

और लोग उन्हें प्यार से तारक के नाम से भी जानते हैं । इनका पूरा परिवार तेलुगू सिनेमा में अपने योगदान के लिए जाना जाता है । जूनियर एनटीआर भी एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार हैं और इस बात का पता इसी से चलता है कि इतने कम उम्र में ही जूनियर एनटीआर ने कई पुरस्कार जीते हैं ।  Biography of junior NTR

जिसमें दो फिल्म फेयर पुरस्कार, दो नंदी पुरस्कार और 4 सिनेमा पुरस्कार हैं । जूनियर एनटीआर एनटी रामा राव सीनियर जोकि एक प्राचीन अभिनेता और साथ ही साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी थे उनके पोते हैं । Biography of junior NTR

इन्हें भी पढ़ें :-Biography of Dr A.P.J Abdul Kalam। Dr A.P.J अब्दुल कलाम आजाद का जींवनी।

जूनियर एनटीआर ने अपने एक्टिंग की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में ब्रह्मर्षि विश्वामित्र (यह फिल्म इनके दादा एनटी रामा राव द्वारा लिखा गया था और उन्हें के द्वारा निर्देशित निर्देशित भी किया गया था इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने भारत की भूमिका निभाई थी ) और रामायणम (और इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था ) नामक जैसे सिनेमा में बाल कलाकार के रूप में किया था । Biography of junior NTR

Biography of junior NTR 2023
Biography of junior NTR 2023

junior NTR शुरुआती जीवन 

जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को नंदमूरि हरिकृष्णा जो कि एक सफल फिल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ हैं और उनकी पत्नी शालिनी भास्कर राव के घर हुआ था । Biography of junior NTR 2023

शुरू में जूनियर एनटीआर का नाम तारक रखा गया लेकिन उनके दादाजी के कहने पर उनका नाम बदलकर एंटी रामाराव कर दिया गया जिन्हें अभी हम जूनियर एनटीआर के नाम से जानते हैं । Biography of junior NTR

junior NTR फिल्मी कैरियर:

जूनियर एनटीआर के फिल्मी सफर को दो भाग में बांट सकते है । एक जिसमें उन्होंने 1991- 1997 चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया और 2001 से अभी तक वह एक बतौर हीरो काम कर रहे हैं । Biography of junior NTR 2023

अगर एक हीरो के रूप में जूनियर एनटीआर की बात की जाए तो दुसरे  हीरो की तरह उनका भी कैरियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा । खासकर 2007 से 2012 तक उनके कैरियर में काफी उतार-चढ़ाव रहा । Biography of junior NTR 2023

लेकिन 2013 से उनकी कैरियर कुछ गति पकड़ने लगी और जब उनकी झोली में एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आर आर आर आई तो इनके एक्टिंग के योग्यता में चार चांद लग गए । इनके दादा जी अपने समय में एक बहुत ही महान और उम्दा कलाकार थे और इनमें अपने दादा की बराबरी करने की क्षमता है । Biography of junior NTR

जूनियर NTR का पूरा नाम क्या है 

जूनियर NTR का पूरा नाम नंदमूरि तारक राम राव जूनियर है  जो की इन्हे इनके दादा जी से मिला है जूनियर NTR

अपने फिल्मी कैरियर के साथ-साथ जूनियर एनटीआर टेलीविजन में भी काफी सफल रहे । उन्होंने स्टार मा चैनल पर बिग बॉस – 1 की मेजबानी की थी । Biography of junior NTR

इन्हें भी पढ़ें :- Biography of Ram Charan in Hindi 2023 | राम चरण का जीवनी,जीवन परिचय

जो कि एक रियलिटी शो था और यह उनका डेब्यू शो भी था । जोकि बहुत सफल रहा और उस समय स्टार मां चैनल के इस शो की रिकॉर्ड तोड़ रेटिंग थी और ये शो नंबर वन शो और नंबर वन चैनल बन गया था।  साथ ही साथ इन्होंने तेलुगु रियलिटी डांस शो धी – 1 और धी – 10 एक अतिथि के रूप में आए थे । Biography of junior NTR

junior NTR शादी और बच्चें 

जूनियर एनटीआर ने श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणति से शादी की है । और श्रीनिवास राव की पत्नी एन चंद्रबाबू नायडू जो कि एक भारतीय राजनेता और आंध्रप्रदेश विधानसभा के विपक्ष के वर्तमान नेता है की भतीजी है । जूनियर एनटीआर की शादी 5 मई 2011 को हैदराबाद में हुई थी । Biography of junior NTR

Biography of junior NTR 2023
Biography of junior NTR 2023

 junior NTR के कितने बच्चें है 

जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रणति के दो बेटे हैं । और उनका नाम है अभय और भार्गव । अभय का उम्र 8 साल है और भार्गव का 3 साल junior NTR मानव सेवा

एक सफल हीरो, एक अच्छे पति, एक अच्छे बेटे, एक अच्छे पति के साथ साथ जूनियर एनटीआर एक अच्छे इंसान भी हैं । इस बात का पता उनके परोपकार से चलता है । Biography of junior NTR

जब 2009 में बाढ़ आया था तो बाढ़ पीड़ितों के लिए जूनियर एनटीआर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख दान देने की घोषणा की थी । 2013 में उनके फिल्म बादशाह का ऑडियो समारोह चल रहा था उस दौरान भगदड़ हो जाने के कारण। Biography of junior NTR 2023

उनके एक प्रशंसक का मौत हो गया और इससे आहत होकर जूनियर एनटीआर ने उसके परिवार को 5 लाख  दान दिया और अपना समर्थन दिया इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी घोषणा किया कि अचानक इस हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए वह उनके परिवार की देखभाल करेंगे । Biography of junior NTR 2023

2014 में जब आंध्र प्रदेश में चक्रवात हुदहुद आया था जिसे काफी लोग प्रभावित हुए थे । तो एनटीआर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख  दान देने की घोषणा की थी ।

सभी सरकारी योजना के जानकारी के लिए हमें  telegram Group  and  WhatsApp  को join करना न भूले ।

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here

frequently Ask Questions

Q. जूनियर एनटीआर कौन है ? who is the junior NTR

Ans. जूनियर एनटीआर (जूनियर नंदमूरि तारकराम रामरावु) भारतीय फिल्म उद्योग में एक प्रमुख नायक हैं। उन्हें 1983 में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जन्मा था। उनके पिता श्री नंदमूरि हरिकृष्ण एक विख्यात फिल्म अभिनेता और पोलिटिशियन हैं। जूनियर एनटीआर ने अपने पिता की पदवी का आग्रह किया और उन्होंने बहुत बचपन से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का फैसला किया।

Q. जूनियर एनटीआर के पिता का क्या नाम है?

Ans. उनके पिता श्री नंदमूरि हरिकृष्ण एक विख्यात फिल्म अभिनेता और पोलिटिशियन हैं।

Q. जूनियर एनटीआर किसका बेटा है?

Ans. उनके पिता श्री नंदमूरि हरिकृष्ण एक विख्यात फिल्म अभिनेता और पोलिटिशियन हैं। 

Q. क्या जूनियरएनटीआर शाकाहारी है?

Ans. वेज और नोनवेज दोनों कहते है ।

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *