Vivad Se Vishwas Yojna 2024Vivad Se Vishwas Yojna 2024 yojnadekho.com

Vivad Se Vishwas Yojna 2024

विवाद से विश्वास योजना 2024

Vivad Se Vishwas Yojna 2024: केंद्रीय मंत्री निर्मंला सीतारमण जी के द्वारा वर्ष 2020 में विवादित करों की समस्याओं के समाधान हेतु यह योजना 1 फरवरी को शुरू की गयी। इस योजना के अंतर्गत टैक्सपेयर्स के प्रत्यक्ष कर के विवादित टैक्स मामलो को निपटाया जायेगा। विवाद से विश्वास स्कीम 2023 के अंतर्गत टैक्सपेयर्स को एकमात्र विवादित करों की राशि का भुगतान ही करना होगा। केंद्र सरकार की इस स्कीम के अंतर्गत टैक्सपेयर्स को किसी भी प्रकार का ब्याज या दंड आदि का भुगतान नहीं करना होगा।

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Vivad Se Vishwas Yojna 2024 विवाद से विश्वास स्कीम क्या है, से संबंधी Details को साझा करने जा रहे है। अतः इस स्कीम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

विवाद से विश्वास स्कीम के अंतर्गत बिजनेस करने वाले लोगो को अधिशेष रूप में किसी तरह की कोई पैनल्टी भी नहीं भरनी होगी। कारोबारी लोगो को केंद्र सरकार की इस स्कीम का लाभ लेने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से संपर्क करना होगा। इस स्कीम के अंतर्गत टैक्सपेयर्स को किसी भी तरह की आईडेंटिफिकेशन को एक्सपोस नहीं किया जायेगा।

Vivad Se Vishwas Yojna 2024 Overview

Vivad Se Vishwas Yojna 2024: विवाद से विश्वास योजना 2024 विवाद से विश्वास स्कीम वह स्कीम है जो सभी टैक्स देने वाले बिजनेसमैन टैक्स से संबंधित विवादों के कारण किसी भी फोरम से प्रताड़ित किये जा रहे है। या फिर टैक्स न चुकाने की वजह से उन्हें अदालतों में चक्कर लगाने पड़ रहे है। इन सभी विवादों से टैक्सपेयर्स को बचाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा विवाद से विश्वास स्कीम को शुरू किया गया है। केंद्र सरकार की इस स्कीम की सहायता से करदाता अपना बचा हुआ टैक्स बिना किसी पैनल्टी के चुका सकते है।

जिन नागरिकों के द्वारा किसी कारण वश अपना इनकम टैक्स पेय नहीं किया गया है उन सभी लोगो को इस योजना के अंतर्गत एक बार फिर से निर्धारित समय के अंदर टैक्स पेय करने की सुविधा प्रदान की गयी है।वित् मंत्री का कहना है कि Vivad Se Vishwas Yojna 2024 से लाभ ऐसे करदाता को प्रदान किया जायेगा जिनका टैक्स को लेकर किसी फोरम में मुकदमा (Benefit from the scheme will be provided to such taxpayers, whose case is pending in any forum regarding tax.) लंबित है।

आयकर रिटर्न प्रक्रिया फेसलेस करने के बाद करदाताओं के लिए अपील करना भी आसान कर दिया है। इसके जरिये करदाताओं की किसी अपील पर उसकी पहचान उजागर नहीं की जाएगी।  आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से विवाद से विश्वास योजना 2024  के बारे में  सम्पूर्ण जानकारी प्रदान  करने जा रहे है । अतः हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े और इस योजना का लाभ उठाये ।

 

योजना का नाम Vivad Se Vishwas Yojna 2024 | विवाद से विश्वास योजना 2024
वर्ष 2024
योजना की घोषणा वित्त मंत्री निरमला सीतारमण के द्वारा
लाभार्थी टैक्सपेयर्स
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य टैक्स से संबंधी मामलों का समाधान
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in

Vivad Se Vishwas Yojna 2024 Benefits 2024 (लाभ)

AVivad Se Vishwas Yojna 2024: विवाद से विश्वास योजना 2024 के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित इस प्रकार है योजना के लाभ इस प्रकार हैं।

  • अब विवाद से विश्वास योजना के अंतर्गत दय कर राशि से जुड़े विवाद के कारोबारी भी शामिल किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत अपील, ट्रिब्यूनल, अदालतों के लंबित मामले आदि भी शामिल किए गए हैं। विवाद से विश्वास योजना के अंतर्गत जो भी टैक्स की राशि तय होगी उसे जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।
  • वे सभी लोग जो विवाद से विश्वास योजना के अंतर्गत शामिल होंगे उन्हें निर्धारित टैक्स जमा करने पर पेनल्टी तथा पनिशमेंट से मुक्ति मिल जाएगी और यदि लाभार्थी ने टैक्स की राशि पहले ही जमा कर दी है तो उन्हें रिफंड भी मिलेगा।
  • टैक्स सलाहकार श्री संतोष गुप्ता जी के द्वारा भी यह बताया गया है कि इस योजना के माध्यम से निर्धारित टैक्स जमा करने पर ब्याज, अर्थदंड तथा सजा से मुक्ति मिलेगी। छापा पड़ने की स्थिति में यदि विवादित आय कर की मांग 5 करोड़ रुपए से कम हैं तो इस स्थिति में इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
  • यदि कोर्ट ने सजा का फैसला सुनाया है तो इस स्थिति में विवाद से विश्वास योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकेगा। आयकर विभाग द्वारा इस योजना की सभी शर्तों को पूरा होने और निर्धारित राशि जमा करने पर एक प्रमाण पत्र भी लाभार्थी को प्रदान किया जाएगा।

Vivad Se Vishwas Yojna 2024 Objective (उद्देश्य)

Vivad Se Vishwas Yojna 2024: विवाद से विश्वास योजना 2024  के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित इस प्रकार है योजना के उद्देश्य इस प्रकार हैं।

  • Vivad Se Vishwas Scheme का मुख्य उद्देश्य है उन सभी प्रत्यक्ष कर से जुड़े 9.32 लाख करोड़ के 4.83 लाख मामलो को जल्दी से निपटाना जो अदालतों में काफी लम्बे समय से लंबित है।
  • इस योजना के अंतर्गत अदालतों में दर्ज इन सभी मामलो को आसानी पूर्वक एक-एक करके सुलझाने में मदद की जाएगी।
  • यदि यह सभी मामले अदालतों के अंतर्गत सुलझाए जाने लगे तो इनको सुलझाने के लिए काफी समय लग सकता है। हो सकता है की कई मामले इस प्रक्रिया के अनुसार निपट ही ना पाएं।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्यक्ष कर भुगतानों में मुकदमेबाजी को कम करना है।
  • वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा शुरू की गयी विवाद से विश्वास योजना के तहत प्रत्यक्ष कर के विवादित टैक्स मामलों को निपटाने की व्यवस्था की गई।
  • जिसमे करदाताओं को सिर्फ विवादित करों की राशि का भुगतान ही करना होगा और उन्हें टैक्स पर लगे ब्याज (Interest) और दंड (Penalty) में पूरी छूट दी जाएगी।
  • इस Vivad Se Vishwas Yojna 2024 के ज़रिये करदाता मुकदमें की कष्टदायक प्रक्रिया से राहत पा सकेंगे।
  • इस योजना जरिये करदाता और प्रशासन के बीच भरोसा बढ़ाने में मदद मिलेगी व करदाताओं का अधिकार स्पष्ट होगा।
Vivad Se Vishwas Yojna 2024
Vivad Se Vishwas Yojna 2024 yojnadekho.com

How to Apply Vivad Se Vishwas Yojna 2024

Vivad Se Vishwas Yojna 2024: विवाद से विश्वास योजना 2024  के नीचे बताए गए उपयोग करने की प्रक्रिया है जो कि इस प्रकार से है।

How to Apply:-

  • इस स्कीम का लाभ लेने हेतु आपको आपको आयकर विभाग से प्राथनापत्र ले कर कर सकते है।
  • इसके अतिरिक्त अभी तक इस विषय में कोई भी जानकारी विभाग दुवारा नहीं दी गयी है।
  • सरकार ने आवेदन हेतु कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। इस संबंध में दी गयी कोई भी जानकारी गलत है।
  • फिलहाल  किसी भी मोड पर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है ।
  • यदि आने वाले समय में Vivad Se Vishwas Scheme रजिस्ट्रेशन की कोई भी हेतु अपडेट मिलेगी उसको हम आप तक इस     के माध्यम से पहुंचा देंगे।
  • यदि आप इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी अर्थात समय दर समय हुई अपडेट जानना चाहते है। तब आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़ना होगा।

Important Links

योजना आवेदन(Yojna Apply Online) Click here
योजना लॉगइन(Yojna Login) Click here
Official Website Click here
Join Our Telegram Channel Click here
Join WhatsApp Groups Click here
Join WhatsApp Channel Click here
Join YouTube Channel Click here

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

Q. विवाद से विश्वास स्कीम कब और किसके द्वारा शुरू की गयी ?

Ans.- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा 1 फरवरी 2020 को विवाद से विश्वास स्कीम को शुरू किया गया है।

Q. Vivad Se Vishwas Scheme 2023 को क्यों शुरू किया गया है ?

Ans.- टैक्स पेमेंट से जुड़े विवादों को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा Vivad Se Vishwas Scheme 2022 को शुरू किया गया है इस स्कीम के अंतर्गत पीड़ित पक्ष और विभाग आमने सामने बैठकर टैक्स विवाद को सुलझाते है।

Q. विवाद से विश्वास स्कीम का लाभ कौन उठा सकते है ?

Ans.- वह सभी टैक्सपेयर्स इस योजना का लाभ उठा सकते है ,जिनका रेड में 5 करोड़ से कम का मामला पकड़ा जाता है लेकिन इस स्कीम का लाभ केवल तभी उठा सकते है जिनका मामला कोर्ट में ना चल रहा हो और कोर्ट उनके लिए सजा का ऐलान कर चुका हो ऐसी स्थिति में उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।

Q. Vivad Se Vishwash Scheme के क्या लाभ है ?

Ans.- टैक्सपेयर्स को इस स्कीम के अंतर्गत केवल विवादित कर का भुगतान करना होता है। टेक्सपायर्स को दंड एवं पैनल्टी में योजना के तहत एक विशेष छूट प्रदान की जाती है। इसके तहत करदाताओं को कोर्ट की कार्यवाही से बचने का अवसर मिलता है।

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

One thought on “Vivad Se Vishwas Yojna 2024 | विवाद से विश्वास योजना 2024”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *