Stand UP India Yojna 2023Stand UP India Yojna 2023 yojnadekho.com

Stand UP India Yojna 2023New Image

स्टैंड अप इंडिया योजना 2023

Stand UP India Yojna 2023: स्टैंड अप इंडिया योजना का उद्देश्य देश के अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लोगों या महिलाओं को उनकी आवश्यकता के आधार पर 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का ऋण प्रदान करना है।

इसका उद्देश्य उनमें उद्यमिता को बढ़ावा देना है। विषय, ‘स्टैंड अप इंडिया स्कीम’ आईएएस परीक्षा के भारतीय राजनीति पाठ्यक्रम के अंतर्गत आता है और यह लेख आपको इसके बारे में प्रासंगिक तथ्य प्रदान करेगा।

योजना के तहत, 1.25 लाख बैंक शाखाओं से प्रत्येक वर्ष अपने सेवा क्षेत्र में कम से कम एक दलित या आदिवासी उद्यमी और एक महिला उद्यमी को पैसा उधार देने की उम्मीद की जाएगी।

Stand UP India Yojna 2023 Overview

Stand UP India Yojna 2023: भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2016 में स्टैंड अप इंडिया योजना शुरू की, जिसमें देश भर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों और महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए धनराशि ऋण देकर उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Stand UP India Yojna 2023 में महिलाओं को दी जाने वाली लाभ तथा सुविधाओं के बारे में, हम यह भी जानेंगे कि सरकार ने बजट में महिलाओं के उद्धार के लिए स्टैंड अप इंडिया में और क्या सुधार करने वाली है।

जैसा कि आपको पता है कि स्टैंड अप इंडिया योजना भारतीय महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए अथवा अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें काफी कम दर पर ऋण मुहैया कराती है इस योजना का लाभ लाखों महिलाएं ले चुकी हैं।

स्टैंड अप इंडिया योजना 2023 अभियान शुरू करने का आह्वान प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त 2015 को लाल किले की प्राचीर से ऐलान किया था, इसके बाद इस योजना को डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 105 वी जयंती के उपलक्ष में शुरू की गई कर दी गई थी।

स्टैंड अप इंडिया योजना 2023 अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति और सभी महिला उद्यमियों को संस्थागत रेट प्रदान करती है जिससे वह अपनी नई जिंदगी का शुरुआत अपने नए स्टार्टअप से कर सकें।

Stand UP India Yojna 2023
Stand UP India Yojna 2023 yojnadekho.com

Highlight

योजना का नाम Stand UP India 2023
किसके द्वारा लांच  की गई केंद्र सरकार  द्वारा
योजना की घोषणा की गई है मान्यनीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
योजना के लाभार्थी देश भर की SC / ST / वर्ग की महिलाएं
योजना काउद्देश्य देश की महिलाओं को उद्यमशीलता  के लिए प्रोत्शाहन देना
मिलने वाला  लोन 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक
वर्ष 2023
योजना  का लेवल केंद्र स्तर की योजना
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
हेल्पलाइन नंबर 1800115565

Stand UP India Yojna 2023 के उद्देश्य

Stand UP India Yojna 2023: स्टैंड अप इंडिया योजना 2023 के उद्देश्य जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

  • स्टैंड अप इंडिया योजना 2023 का ख्य उद्देश्य देश के लोगों को आर्थिक सहयोग प्रदान करके देश में व्यवसाय को बढ़ावा देना है।
  • जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में बहुत से लोग स्वयं का कारोबार खोलना चाहते है। लेकिन पैसों की व्यवस्था ना होने के कारण वैसा नहीं कर पाते।
  • जिसको देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा स्टैंड अप इंडिया योजना की शुरुआत की गई है।
  • स्टैंड अप इंडिया के तहत ली गई लोन का भुगतान आप 7 वर्ष तक कर सकते हैं।क्षकेंद्र सरकार के द्वारा स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत स्वयं के व्यवसाय खोलने के लिए दी जाने वाली सहायता राशि कम ब्याज पर लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

yojnadekho.comClick here

इन्हें भी पढ़ें:-

PM Swamitva Yojana

PM kishan Registration 2023

PM Vishwakarma Yojana 2023

PM Matru Vandana Yojana 2023

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023

Stand UP India Yojna 2023 के लाभ एवं फायदे

Stand UP India Yojna 2023: स्टैंड अप इंडिया योजना 2023 के लाभ जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

  • महिलाओ को उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।
  • देश की आर्थिक व्यवस्था में भी सुधार आएगा।
  • रोजगार के अवसरों में वृद्धि होने से देश में बेरोजगारी का अनुपात कम होगा।
  • योजना के माध्यम से अधिक उद्योग स्थापित करने के साथ साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
  • इस योजना के तहत लोन मिलने से अधिक लोग लोन लेकर उद्योग स्थापित करेंगे।
  • इस योजना के तहत व्यवसाय शुरू करने वाले उद्यमियों को 3 साल तक इनकम टैक्स की छूट मिलेगी।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोग और सभी वर्ग की महिलाएं जो अपना कारोबार शुरू करना चाहते लें पैसे की कमी के कारण शुरू नहीं कर पाते है, ऐसे लोगो को लाभ मिलेगा।

Stand UP India Yojna 2023 के लिए पात्रता

Stand UP India Yojna 2023: स्टैंड अप इंडिया योजना 2023 के Eligibility(पात्रता) क्याक्या  हैं, निम्नलिखित दिए हुए हैं।

  • उम्मीदवार किसी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमी आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • उम्मीदवार महिला उद्यमी की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • Stand UP India Yojna 2023 के अंतर्गत केवल ग्रीन फील्ड परियोजनाओं को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • देश का कोई भी उम्मीदवार जो अपना उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण लेना चाहते है, आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • उम्मीदवारों के पास योजना हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

Stand UP India Yojna 2023 लगने वाला दस्तावेज

Stand UP India Yojna 2023: स्टैंड अप इंडिया योजना 2023 के लिए नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की जरूरत होगी जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

  1. पहचान पत्र (आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी आदि )
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. बैंक खाते का विवरण
  4. आयकर रीटर्न की प्रति (नवीनतम )
  5. जाति प्रमाण पत्र (महिलाओं के लिए आवश्यक नहीं )
  6. व्यवसाय के पते का प्रमाण पत्र
  7. पैन कार्ड
  8. प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  9. पार्टनरशिप डीड की कॉपी
  10. अगर व्यावसायिक परिसर किराए पर है तो “रेंट रिपोर्ट ” भी देनी होगी

Stand UP India Yojna 2023 आवेदन कैसे करें?

Stand UP India Yojna 2023: दोस्तों च्छुक उम्मीदवार जो Stand Up India Yojna के तहत लोन लेकर अपना पहला उद्योग स्थापित करना चाहते है वे घर बैठे स्टैंड-अप इंडिया योजना का आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आवेदक को Stand Up India Yojna की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Stand UP India Yojna 2023
Stand UP India Yojna 2023 yojnadekho.com
  • इसी पेज पर आपको Click Here for Handholding Support or Apply for a Loan के लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको New Registration के लिए तीन विकल्प मिलेंगे।
  • उसके बाद आपको आवेदक का नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
Stand UP India Yojna 2023
Stand UP India Yojna 2023 yojnadekho.com
  • इसके बाद आपको Generate OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपक ओटीपी एंटर करना होगा और फिर लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • फॉर्म में आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • स्टैंड अप इंडिया योजना का आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Important Links

योजना ऑनलाइन आवेदन(Yojna Apply Online) Click here
योजना लॉगइन(Yojna Login)  Click here
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि(Apply Start Date)  कोई तिथि निर्धारित नहीं
आवेदन करने की अंतिम तिथि(Apply Last Date)  कोई तिथि निर्धारित नहीं
Official Website Click here
Join Our Telegram Channel Click here
Join WhatsApp Groups Click here
Join WhatsApp Channel Click here
Join YouTube Channel Click here

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

Q. What is Stand-Up India Scheme 2023?

Ans.- The Stand Up India scheme aims at providing people belonging to the scheduled caste or scheduled tribe or women of the country a loan between Rs. 10 lakhs to Rs. 1 crore, based on their requirement.

Q. Who are eligible for Stand-Up India scheme?

Ans.- SC/ST/or woman entrepreneurs, above 18 years of age.

How to apply Stand-Up India scheme?

Ans.-  The Applicant first clicks to ‘Register’ and answers to a few short questions on the Registration Page of the portal.

Q. स्टैंड अप इंडिया स्कीम 2023 क्या है?

Ans.- स्टैंड अप इंडिया योजना का उद्देश्य देश के अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लोगों या महिलाओं को रुपये के बीच ऋण प्रदान करना है। 10 लाख से रु. 1 करोड़, उनकी आवश्यकता के आधार पर।

Q. स्टैंड अप इंडिया के लिए कौन पात्र है?

Ans.- स्टैंड-अप इंडिया योजना महिला उद्यमियों और समाज के SC / ST वर्ग के तहत आने वाले लोगों को फंड मुहैया कराती है।

Q. स्टैंड अप इंडिया में कोई सब्सिडी है क्या?

Ans.- भारत सरकार परियोजना लागत का 40% तक अनुदान देती है।

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *