SSC MTS ONLINE APPLY 2023SSC MTS ONLINE APPLY 2023

SSC MTS ONLINE APPLY 2023। एसएससी एमटीएस ऑनलाइन आवदेन 2023

SSC MTS ONLINE APPLY 2023: नमस्कार दोस्तों आज हम एसएससी एमटीएस का फॉर्म फिल करने करने के लिए बताने जा रहे हैं। एसएससी एमटीएस का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है उसमें किन चीजों का जरूरत रहता है। तो आइए अब रजिस्ट्रेशन करना शुरू करते हैं।

सबसे पहले हमें एसएससी का ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in गूगल में सर्च करेंगे। वेबसाइट ओपन होने पर कुछ इस तरह से  वेबसाइट देखेगा

SSC MTS ONLINE APPLY 2023

 

SSC MTS  का आवेदन करने का  Date  गवर्नमेंट द्वारा रिलीज कर दिया गया है जिसका Sarting Date  15 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट होगा और 15 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि घोषित की गई है। SSC MTS online आवेदन 15 June SSC की एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट @ssc.nic.in और शुरू होगा SSC MTS अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 है उम्मीदवार ऑफिस एसएससी एमटीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

SSC MTS online Apply 

SSC MTS online  apply : सबसे पहले आप किस जॉब के लिए अप्लाइ करना चाहते है उस  जॉब के लिए क्या क्या शर्त उसको अच्छे समझ लीजिए नहीं तो गलती होने की संभावना रहती है ।  जैसे SSC MTS चयन प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न बोर्ड और विभाग  में चपरासी दफ्तर ऑपरेटर गेटमैन जूनियर चौकीदार सफाईवाला माली वाला माली जमादार इत्यादि पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार की भर्ती करने जा रहा है ।  अधिक जानकारी के लिए SSC MTS webite पर विज़िट कर सकते है ।

SSC MTS online apply Over View 

applicant को चाहिए को over View अच्छे पढ़ ले ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी नहीं छूटे और आवेदक अपना फॉर्म अच्छे से भर पाए इसी लिए हमने आपको ओवर व्यू में बताया है ताकि आप फॉर्म फिल करने से पहले एक बार over  view  जरूर पढ़ें ले ताकि फॉर्म भरते समय गलती नहीं हो।

SSC MTS Apply Online
संस्थान का नाम  SSC (Staff Selection Commission)
परीक्षा का नाम   MTS (Multitasking Staff)
पद का नाम Various in Group C
खाली पदों की संख्या To be Notified
Notification Release 15th June 2023
SSC MTS Apply Online Start 15th June 2023
SSC MTS Apply Online Last Date 15th July 2023
चयन Computer-Based Examination (Session I and Session II)
परीक्षा का मोड  Online  Apply
Official Website www.ssc.nic.in

 

SSC MTS online apply  ऑनलाइन अप्लाई के लिए विभिन्न प्रकार के मापदंडों है जिससे आवेदक को समझना महत्वपूर्ण है  ताकि  आप अपना online  application  फॉर्म ठीक से भर पाए । कि गलती 

SSC MTS पात्रता मापदंड 2023

SSC MTS online apply : का पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए मापदंडों के बारे में विस्तृत जानकारी होना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि आवेदक अपने विशेष भर्ती के अधिकारी की सूचना में उल्लेखित अधिसूचना को या अधिकारी सूचना को अच्छे से समझ सके

SSC MTS पात्रता मापदंड: राष्ट्रीयता

एक उम्मीदवार के लिए आवश्यक है

  • भारतीय नागरिक
  • नेपाल का विषय
  • भूटान का विषय
  • तिब्बती शरणार्थी
  • भारतीय मूल के व्यक्ति जिन्होंने पाकिस्तान, बर्मा, अफगानिस्तान, केन्या, तंजानिया, श्रीलंका, युगांडा, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से प्रवास किया है.

Note : एक उम्मीदवार जिस के मामले में पात्रता का प्रमाण पत्र आवश्यक है उसे परीक्षा में प्रवेश दिया जा सकता है लेकिन नियुक्ति का प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा आवश्यक पात्रता प्रमाण पत्र जारी किए जाने के बाद ही ध्यान दिया जाएगा

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

SSC MTS पात्रता मापदंड: आयु सीमा

  • आवेदन करते समय उम्मीदवार का उम्र 18 से 25 वर्ष होना चाहिए ।
  • कट-ऑफ तिथि के अनुसार उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष होना चाहिए
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों अनुसार आयु में छूट दी जाएगी जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है ।

आयु सीमा आरक्षित सारणी 

Category Age Relaxation
SC/ ST 5 years
OBC 3 years
PwD (Unreserved) 10 years
PwD (OBC) 13 years
PwD (SC/ ST) 15 years
Ex-Servicemen (ESM) 03 online application Sumited करने कीlast date  के अनुसार Real Age से प्रदान की गई सैन्य सेवा को घटाने के बाद वर्ष  की गगना की जाएगी

 

SSC MTS पात्रता मापदंड Physically handicapped

Physically handicapped आवेदक के लिए SSC MTS पात्रता मानदंड निम्नलिखित में हाइलाइट किया गया है::

  • एक पैर प्रभावित (ON)
  • एक हाथ प्रभावित (OA)
  • एक पैर और एक हाथ प्रभावित (OAL)
  • दोनों पैर प्रभावित हैं लेकिन हाथ नहीं (BL)
  • नेत्रहीन (B)
  • कम दृष्टि (LV)
  • सुनना(H)
  • संचार (सी) मल्टीटास्किंग स्टाफ पदों के लिए पात्र है.

यह सब जानकारी होने के बाद चलते है अब हम लोग ऑनलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन करते हैं यह।

सबसे पहले SSC MTS ONLINE APPLY की ऑफिशियल वेबसाइट  पर आपको जाना होगा उसके बाद होम बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है

  • अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है
  • उसके बाद अपना आधार नंबर डालना है अगर है तो
  • आईडेंटिटी कार्ड नंबर डाल सकते हैं
  • उसके बाद मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट बोर्ड रोल नंबर पासिंग मार्क्स पास होने का वास रोल कोड रोल नंबर स्कूल नाम इत्यादि फिल करना है
  • उसके बाद अपना पासपोर्ट साइज फोटो कलर फोटो स्कैन किया हुआ होना चाहिए
  • विकलांग के लिए  विकलांगता प्रमाण पत्र

उसके बाद नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करते हुए अपना फॉर्म फिल करना है ।

SSC MTS ONLINE APPLY 2023
SSC MTS ONLINE APPLY 2023

न्यू यूजर पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से

उसके बाद लॉगिन करके सबसे पहले अपना जानकारी जैसे नाम पिता का नाम माता का नाम डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर ईमेल आईडी कंप्लीट पता

उसके बाद फिर अपना एजुकेशन क्वालीफिकेशन फील कर लेना

SSC MTS ONLINE APPLY 2023
SSC MTS ONLINE APPLY 2023

 

उसके बाद आप अपना एडिशनल कांटेक्ट डिटेल आना है जैसे कैटेगरी नेशनलिटीज वैरायटी ऑफ कैटेगरी आईडेंटिफिकेशन मार्क्स बेंचमार्क डिसेबिलिटी पर्सनल बेंचमार्क डिसेबिलिटी सभी विवरण को फील करने के बाद।

 

SSC MTS ONLINE APPLY 2023
SSC MTS ONLINE APPLY 2023

 

करने के बाद आपको सम्मिट का ऑप्शन पर क्लिक करना है और उससे पहले न्यू रिव्यु पर क्लिक करके पर क्लिक करके अपना री वेरिफिकेशन कर लेना ताकि कोई गलती हो तो उसे सही किया जा सके

SSC MTS ONLINE APPLY 2023
SSC MTS ONLINE APPLY 2023

उसके बाद सेल्फ डिक्लेरेशन आई एग्री के बटन पर टिक कर लेना है उसके बाद फाइनल चेक करके फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना।

SSC MTS ONLINE APPLY 2023
SSC MTS ONLINE APPLY 2023

स्टेप सम्मिट करके अपने बाप अप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करके रख लेना फ्यूचर में जब भी यूज़ हो तो आप उसका यूज कर सके

अगर आप सभी से किसी को भी फॉर्म भरने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज करके अपना फॉर्म फिल अप करवा सकते हैं।

सभी सरकारी योजना के जानकारी के लिए हमें  telegram Group  and  WhatsApp  को join करना न भूले ।

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें —  Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *