SSC Junior Engineer Online form 2023। एस एस सी जूनियर इंजीनियर अनलाइन आवेदन 2023

SSC Junior Engineer Online form 2023: नमस्कार दोस्तों आज हम एसएससी जूनियर इंजीनियर के बारे में अपने ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे आवेदन कर सकते हैं घर बैठे इसके लिए आप हमारे पूरे ब्लॉक को ध्यानपूर्वक पढ़ें। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा जूनियर इंजीनियर electrical civil और मैकेनिकल परीक्षा 2023 सूचना जारी कर दी है।  वे सभी उम्मीदवार इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने इंजीनियर की पढ़ाई पूरी कर ली है और वे इसमें रुचि रखते हैं वे  सभी जूनियर इंजीनियर का फॉर्म आवेदन कर सकते हैं एसएससी जेई  एग्जाम 2023 मे एजुकेशन, उम्र सीमा, चयन की प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, वेतनमान और अधिक जानकारियों के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

SSC Junior Engineer Online form 2023 एसएससी जूनियर इंजीनियर से रिलेटेड कुछ इंपॉर्टेंट डेट्स एंड Payment

(SSC) STAFF SELECTION COMMISSION  

SSC Junior Engineer Online form 2023

Short Notification for SSC Junior Engineer

  • एप्लिकेशन शुरू होने की तिथि: 26/07/2023
  • अंतिम तिथि अप्लाई करने के लिए: 16/08/2023 रात्री 11:00 तक
  • अंतिम तिथि ऑनलाइन पेमेंट फॉर्म के लिए: 16/08/2023
  • सुधार करने की तिथि: 17-18 अगस्त
  • पहला पेपर का एक्जाम CBT Mode: october 2023
  • दूसरा पेपर का एग्जाम तिथि: अभी निर्धारित नहीं किया गया हैं
आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं जैसे
  • नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि माध्यम से कर सकते हैं।
  • सामान्य केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹100
  • ओबीसी कैटेगरी के लिए ₹100एससी ST और विकलांगों के लिए भारत सरकार ने फीस माफ कर दी है
  • महिलाओं को भी भारत सरकार ने फॉर्म भरने के लिए 100% छूट दे रखी है
SSC Junior Engineer 2023 notification के अनुसार उम्र सीमा 16/08/2023 तक मापी जाएगी
  • न्यूनतम उम्र सीमा: 18 Yr.
  • अधिकतम उम्र सीमा सिर्फ सीपीडब्ल्यू एंड सीडब्ल्यूसी पोस्ट के लिए: 32 Yr.
  • अधिकतम उम्र सीमा शेष पोस्ट के लिए: 30 Yr.
  • उम्र में छूट स्टाफ सलेक्शन कमिशन जूनियर इंजीनियर फॉर्म 2023 के नियमा अनुसार

 

SSC Junior Engineer 2023 Total Post

एसएससी जूनियर इंजीनियर भारत सरकार ने टोटल 1327 पोस्ट पर भर्ती निकाली है जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 613 सीटें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 121 सीटें हैं ओबीसी कैटेगरी के लिए 288 सीटें हैं एससी केटेगरी के लिए 206 सीट एसटी कैटेगरी के लिए 96 से निकाली है।

SSC Junior Engineer 2023 Registration

दोस्तों अब हम बताने जा रहे हैं। लोग एसएससी जूनियर इंजीनियर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है। आपको गूगल पर एसएससी सर्च करना है एसएससी का ऑफिशल वेबसाइट क्लिक करते हैं आपको इस तरह से पेज खुलेगा।

SSC Junior Engineer Online form 2023
SSC Junior Engineer Online form 2023

जैसा कि फोटो में दिखाया गया है न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है क्लिक करते हैं फिर से एक नया पेज खुलेगा। जो इस प्रकार होगा

SSC Junior Engineer Online form 2023
SSC Junior Engineer Online form 2023

 

यहां पर आपको अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी इत्यादि आईडी कार्ड से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसमें आपको पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए ID card number फिल करना है, उसके बाद अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम जन्मतिथि, लिंग, शैक्षणिक योग्यता में 10th का डिटेल्स लिया जाएगा जैसे कि 10th का पासिंग है 10th का रोल नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर इत्यादि भरना है। उसके बाद आपका रेजिस्ट्रैशन पूरा हो जायेगा। आपके मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पे रेजिस्ट्रैशन नंबर और पासवर्ड जायेगा।

उसके बाद आपको दुबारा से ssc के होम पेज पे जा कर लॉगिन करना है लॉगिन करने के बाद आपसे पासवर्ड बदलने के लिए कहा जायेगा। पासवर्ड मे आप ऐल्फबेट, नंबर, स्पेशल कैरिक्टर डाल कर पासवर्ड बदल लेना है।

पासवर्ड बदलते ही आपको अगला प्रोसेस के लिए पेज खुलेगा। जिसमे आपको   अपना जाति चुनना है। फिर आपको पाचन चिन्ह भरना है और आपको अपना पूरा पता भर देना है फिर save कर लेन है, next पे click करने के बाद कन्फर्म रेजिस्ट्रैशन करने के लिए कहा जाएगा कैप्चर कोड डाल कर सबमिट करना है सबमिट पे click करने के बाद आपके पास OTP जायेगा OTP डाल कर फाइनल कर लेना है। उसके बाद आपको SSC Junior Engineer Online form 2023 apply के लिए option मिल जायेगा।

SSC Junior Engineer Online form 2023 के लिए Document की जरूरत। 

  • Graduation मार्कसीट फोटो, हस्ताक्षर, 10th, 12th  इत्यादि।

FAQ(Frequently Ask Questions)

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *