Shri Annapuma Rasoi yojna 2024Shri Annapuma Rasoi yojna 2024 yojnadekho.com

Shri Annapuma Rasoi yojna 2024

श्री अन्नपुमा रसोई योजना 2024

Shri Annapuma Rasoi yojna 2024;- देश की सरकार और राज्य सभी राज्य सरकारों द्वारा समय समय पर कई योजनाएं शुरू की जाती है। इसी तरह से राजस्थान राज्य सरकार द्वारा यह अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की गई है , जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोगो को भर पेट भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।

देश में कई ऐसे गरीब परिवार आज भी है, जिन्हे 2 वक्त का खाना भी नहीं मिल पाता है। इसी को देखते हुए यह अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की गई है, जिसके तहत गरीब परिवारों के लोगो को 8 रूपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से भर पेट भोजन दिया जाएगा। हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी ने इस योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया है।

इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई करने के सीएम भजन लाल शर्मा के आदेश के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आनलाइन पोर्टल पर भी रसोई का नाम बदला जाएगा। शनिवार रात को यह आदेश जारी हुए। आदेशों में सरकार ने प्रति व्यक्ति डाइट भी बढ़ाई है। पहले जहां 450 ग्राम भोजन दिया जा रहा था, उसे बढ़ाकर 600 ग्राम किया गया है। अब 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम चावल, मिलेट्स खिचड़ी के साथ ही अचार परोसा जाएगा।

डाइट बढ़ाने से रसोई संचालकों पर दबाव नहीं पड़े। इसे देखते हुए अनुदान राशि को भी 17 रुपए से बढ़ाकर 22 रुपए किया गया है। भोजन की राशि पूर्व की तरह 8 रुपए ही रहेगा। सीएम के निर्देश पर भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी निगरानी तंत्र बढ़ाया जाएगा।

गौरतलब है कि गहलोत सरकार ने 2020 में 213 निकायों में 358 रसोई के साथ येाजना को शुरू किया था। अब योजना में रसोई की संख्या 1 हजार पहुंच गई है। कोरोना काल में करीब 72 लाख लोगों को योजना के तहत भोजन निशुल्क भोजन कराया गया था।

Shri Annapuma Rasoi yojna 2024 Overview

योजना का नाम अन्नपूर्णा रसोई योजना
राज्य राजस्थान
उद्देश्य राज्य के गरीब लोगो को 2 वक्त का खाना देना
लाभ 8 रूपए में हर लाभार्थी को 650 ग्राम की थाली मिलेगी
लाभार्थी राज्य के सभी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोग
आधिकारिक वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/

रसोई की संख्या में होगा फेरबदल

अभी राजस्थान में एक हजार रसोई का संचालन किया जा रहा है। मगर कई रसोई ऐसी जगहों पर संचालित की जा रही है, जहां उनकी उपयोगिता नहीं है। वहीं कई जगहों पर रसोई की जरूरत है, मगर वहां रसोई नहीं है। इसके लिए सभी निकायों से 15 दिन के भीतर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

अब तक यह था थाली का प्रारूप

अब तक 19 करोड़ को कराया भोजन

इन रसोई के तहत अब तक पूरे प्रदेशभर में 19 करोड़ से ज्यादा लोगों को भोजन कराया जा चुका है। रोजाना 2.45 लाख लोगों को आठ रुपए में भोजन कराया जा रहा है। करीब 550 से अधिक संस्था व एनजीओ के माध्यम से योजना का संचालन किया जा रहा है। सुबह 8.30 से 3 और रात को 5 से 9 बजे तक रसोई के जरिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

अन्नपूर्णा रसोई योजना के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी गरीब लोगो को पोषण युक्त भर पेट भोजन उपलब्ध करवाना है। इसके तहत भोजन की पौष्टिकता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सही पोषक तत्वों जैसे विटामिन और अन्य खनिजों की कमी से बच्चो में कई तरह के कुपोषण होते है और उनके कई बीमारियों का सामना न करना पड़े, इसलिए इस योजना को शुरू किया है।

अन्नपूर्णा रसोई योजना के लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना के तहत हर गरीब को केवल 8 रूपए में भर पेट खाना दिया जाएगा।
  • हाल ही में इस भोजन की प्लेट का वजन बढ़ाकर 650 ग्राम कर दिया गया है, जिसमे दाल, चावल, सब्जी और रोटी होगी
  • योजना के तहत एक समय का खाना गरीबों को मुफ्त दिया जाएगा।
  • योजना के तहत नाश्ता 3 रूपए में दिया जाएगा, जिसमे पोहा, चाय, पकोड़ा और इडली सांभर को शामिल किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सुविधानुसार कई जगहों पर कैंटीन और कई जगहों पर मोबाइल वैन की सुविधा उपलब्ध होगी।
    योजना के तहत टोकन सिस्टम लागू किया जायगा, जिसमे की गरीबों को टोकन दिया जाएगा, जिसकी वेधता 7 दिनों तक होगी।
  • योजना के तहत यह अन्नपूर्णा रसोई योजना राज्य के सभी नगरपालिका क्षेत्रो में शुरू की जाएगी, जहा पोषण युक्त स्वादिष्ठ भोजन मिलेगा।
Shri Annapuma Rasoi yojna 2024
Shri Annapuma Rasoi yojna 2024
yojnadekho.com

अन्नपूर्णा रसोई योजना की पात्रता

  • योजना के तहत निम्न पात्रताये होंगी
  • योजना के तहत केवल राजस्थान राज्य के लोगो को ही लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत राज्य के गरीब परिवारों के लोगो जैसे दिहाड़ी मजदूर आदि को ही लाभ मिलेगा।

अन्नपूर्णा रसोई योजना के दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. जन आधार कार्ड

अन्नपूर्णा रसोई योजना में आवेदन कैसे करें

यह योजना गरीबों को 8 रूपए में भोजन उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई है। इसके तहत आपको किसी प्रकार का आवेदन करने की जरूरी नहीं है। अपको बस अपनी पास की अन्नपूर्णा रसोई योजना या इसी की कैंटीन पर जाना है और आप 8 रूपए देकर भर पेट भोजन कर सकते हैं।

Important Links

Link to register application Click here
Official Website Click here
Join Our Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Groups Click here
Join WhatsApp Channel Click here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *