Sauchalay Online Registration 2024;-हेलो दोस्तों अगर आपका भी परिवार को शौच करने हेतु बाहर जाने की मजबूरी है, तो आप सभी के इस मजबूरी को समाप्त करने की वजह से भारत सरकार की ओर से स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सभी परिवारों को फ्री में शौचालय बनवाने के लिए उन्हें ₹12000 की सहायता राशि दी जा रही है,जिसके लिए हम आप सभी को सरकार की ओर से चलाई जाने वाली इस योजना के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे जिससे कि आपसे भी आसानी के साथ इस योजना के अंतर्गत Apply कर सकते है|
Home Sauchalay Scheme Online Registration:
Sauchalay Scheme Online Registration 2024 : हम आप सभी की जानकारी के लिए बताते चले कि सरकार की ओर से चलाई जाने वाली इस योजना के अंतर्गत आप सभी को Online माध्यम से Apply करना होगा,जिसके लिए आप सभी को अपने पास कुछ आवश्यक रूप से दस्तावेज और योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद आप सभी आसानी के साथ योजना के अंतर्गत Apply कर सकते है,
देश के ऐसे गरीब परिवार जिनके घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है
उद्देश्य
स्वच्छ भारत का निर्माण
अनुदान राशि
12,000 रूपये
श्रेणी
सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट
swachhbharatmission.gov.in
Benefits and Features of Sauchalay Scheme Online Registration 2024:
शौचालय Ragistation 2024 के अंतर्गत भारत के सभी ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे हैं,नागरिकों को फ्री में शौचालय बनाने के लिए सरकार की ओर से कुल ₹12000 की आर्थिक सहायता सरकार की ओर दी जा रही है।
इस योजना की सहायता से सभी गरीब परिवार अपना शौचालय बना सकते है और बाहर में शौच करने से होने वाली परेशानी से मुक्ति पा सकते है
इस योजना को स्वच्छ भारत स्वस्थ – भारत मिशन के अंतर्गत शुरू किया गया है।
Required Eligibility for Sauchalay Online Registration
सरकार द्वारा चलाई जा रही है, इस योजना के अंतर्गत Apply करने के लिए आवेदक का मूल रूप से भारतीय होना चाहिए ।
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होना चाहिए।
आवेदक की परिवार का कोई भी सदस्य 10 हजार रुपए प्रति महीने से अधिक नहीं कमाना चाहिए।
परिवार के किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं रहनी चाहिए।
परिवार में कोई भी व्यक्ति आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
Step by Step Online Process for Sauchalay Scheme Online Registration
यह योजना के अंतर्गत Apply करने के लिए आप सभी को नीचे बताए सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा, जिसकी सहायता से आप सभी आसानी के साथ इस योजना के अंतर्गत Apply कर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है। जिनकी पूरी प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं-
Registration के अंतर्गत Apply करने के लिए आप सभी को सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है.
इसके बाद आप सभी को यहां पर Application Form For IHHL का विकल्प देखने को मिल जाएगा। जिस पर आप सभी को क्लिक करना होगा, यहां पर क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
आप सभी को यहां पर Citizen Registration का विकल्प देखने को मिलेगा,जिस पर आप सभी को क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप सभी के सामने एक Ragistation Foem खुलकर आएगा,
जिसके बाद आप सभी को आपका लॉगिन ID और Password प्राप्त हो जाएगा ,जिसे आप सभी को संभाल कर रख लेना है
लॉगिन करके Apply करें एक बार सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाने के बाद आप सभी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना है
लॉगिन करने के बाद आप सभी के सामने एक Apply पत्र खुलकर आएगा। जिसमें मांगे जाने वाले सभी जानकारी को आपको दर्ज कर देना है और इसके साथ मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है और सबसे आखरी में आप सभी को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। जिसके बाद आप सभी को आपकी Apply की रसीद प्राप्त हो जाएगी, जिससे आप सभी को संभाल कर रख लेना है।
Apply की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप सभी को आपके Apply की राशि आप सभी के Bank Account में भेज दी जाएगी, जिसका प्रयोग आप सभी शौचालय बनाने में कर सकते है और बाहर जाने से बच सकते हैं
Ans;-Applicant must have their own homes, but not have toilets in it. Applicant must not have received similar benefits from any other government scheme. Applicant must be regularly depositing contributions. Applicant must have an Aadhaar card.
Q.What is the toilet scheme in 2024?
Ans;-The programme will work towards ensuring that no one is left behind and everyone uses a toilet. SBM(G) Phase-II will be implemented from 2020-21 to 2024-25 in a mission mode.
Q.How to apply for a toilet scheme?
Ans;-Register / Login to E-Sampada Website of Directorate of Estates of Ministry of Housing and Urban Affairs. Get information on Directorate of Estates under the Ministry of Housing and Urban Affairs. Users can apply online for the accommodation, download forms and get allotment letter by providing allotment Id.
Q.शौचालय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans;-आवेदक के पास अपना घर होना चाहिए, लेकिन उसमें शौचालय नहीं होना चाहिए। आवेदक को किसी अन्य सरकारी योजना से समान लाभ प्राप्त नहीं हुआ होना चाहिए। आवेदक को नियमित रूप से अंशदान जमा करना होगा। आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
Q.What is the 12000 toilet scheme?
Ans;-Under this scheme, every BPL households, SC / ST households belonging to restricted APL sector, small and micro families, landless families, differently-abled families and household headed by women can construct individual toilets with a subsidy of Rs. 12000/- which consists of Rs.
Q.What is the free toilet scheme in India?
Ans;-Government had launched Swachh Bharat Mission (Grameen) [SBM(G)] with effect from 2nd October, 2014 with the main aim to make the rural areas of the country open defecation free (ODF) by 2nd October, 2019, by providing access to toilets to all the rural households.
Scanned copy of Applicant’s Photograph (Mandatory).
Bank Account Details (Mandatory).
Scanned copy of First Page of Bank Passbook showing Account Details (Mandatory).
If Applicant does not have Aadhaar No. then copy of Aadhaar Enrollment Slip is required.
Q.What is the PM latrine scheme?
Ans;-SBM-IHHL is an initiative to give subsidy to the rural poor households for construction of toilets. Citizens may fill online form for individual household latrine (IHHL).