Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 yojknadekho.com

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 क्या हर साल आपकी फसल में भी प्राकृतिक आपदाओं का कारण बनता है तो अब आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार अब आपको किसान बीमा योजना के लिए समर्थन देगी क्योंकि केंद्र सरकार ने कहा, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना 2024 की पूरी विस्तृत जानकारी लॉन्च की गई है, हम आपको इस लेख में प्रदान करेंगे।

दूसरी तरफ हम आपको इस लेख की मदद से यह भी सुझाव देने का प्रयास करेंगे कि, आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए – किन दस्तावेजों और शैक्षणिक योग्यताओं के लिए आवेदन करें ताकि आप इस योजना में बिना किसी समस्या के आवेदन कर सकें। इसका लाभ प्राप्त कर सुविधा है।

PMFBY के तहत, नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं में से एक, किसान फसल नुकसान की रिपोर्ट (Crop Loss Report) कर सकते हैं, फसल बीमा कवर (Crop Insurance Cover) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और भारी बारिश, प्राकृतिक आपदाओं, कीटों या बीमारियों के कारण उनकी फसल क्षतिग्रस्त (Damaged) होने पर वित्तीय सहायता (Financial Assistance) प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक किसान उसी पोर्टल @pmfby.gov.in के माध्यम से PMFBY बीमा प्रीमियम राशि की गणना भी कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 Overview

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 यह पहल देश के किसानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को फसल खराब होने की स्थिति में फसल बीमा कवर प्रदान करती है, यानी कि फसल खराब होने पर किसानों को बीमा दावा राशि प्रदान की जाती है। सरकार ने पिछली दो योजनाओं को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से बदल दिया है।

हमारे देश के किसान भाई फसल उगाने में बहुत मेहनत करते हैं परंतु किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण सारी फसल बर्बाद हो जाती है। इन सभी समस्याओं को समाधान करने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 की शुरुआत की है।

जिसके माध्यम से उन सभी किसानों को आर्थिक राशि मुहैया कराई जाएगी। जिसकी प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल का नुकसान हो गया है, यदि आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन संबंधी सभी जानकारी जैसे- पात्रता मानदंड एवं आवश्यक दस्तावेज और संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तब हमारा आपसे अनुरोध है कि हमारे इस लेख को पढ़ें और लाभ प्राप्त करें।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से शुरू की गई इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से उन सभी किसानों का जिनकी किसी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल में बर्बादी हो गई है। उन सभी को इस योजना के माध्यम से बीमा दिया जाएगा। प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा पड़ना पड़ना आदि या फिर किसी अन्य प्राकृतिक आपदा के कारण फसल में नुकसान हुआ है।

 

योजना का नाम Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024
मंत्रालय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
योजना की शुरुआत 18 फरवरी 2016
योजना शुरू की गई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
लाभार्थी भारत देश के किसान
योजना का उद्देश्य किसानों को फसल संबंधित नुकसान की भरपाई करना
अधिकतम मिलने वाली राशि 2,00,000/- रूपए
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
टोल फ्री नंबर 1800-180-1111/1800-110-001
ऑफिसियल वेबसाइट pmfby.gov.in

 

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 Objective (उद्देश्य)

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित इस प्रकार है

  • किसान भाई बहुत ही मेहनत के बाद अपनी फसल को पैदावार करते हैं और इसके लिए इसके पीछे उनको बहुत मेहनत और कहीं ना कहीं आर्थिक सहयोग के बाद इस फसल की उगाई तक पहुंचे हैं।
  • परंतु बीच में ही किसी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नष्ट हो जाने पर उनके समय और धन दोनों दोनों की हानि होती है। इस आपदा से बचा तो नहीं जा सकते परंतु यदि आप इससे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पहले ही अपनी फसल का बीमा करा देते हैं।
  • तब आपको किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हुई फसल के स्थान पर आर्थिक राशि मुहैया कराई जाएगी। जिसके पश्चात आप अपनी फसल दोबारा से पैदा कर सकते हैं और अपने हुई हानि को लाभ में बदल सकते हैं।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 Benefits (लाभ)

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 के लाभ निम्नलिखित होनी चाहिए।

  • देश के सभी किसानों को Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 का लाभ प्रदान किया जायेगा,
  • हमारे सभी किसान पी.एम फसल बीमा योजना मे आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायेगे,
  • बर्बाद हो चुके फसल पर रो रहे सभी किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा,
  • आपको बता दें कि, Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2022-23 के तहत आपके बर्बाद फसल की क्षतिपूर्ति हेतु प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जायेगा,
  • इस योजना की मदद से ना केवल किसानो की नुकसान की भरपाई होगी बल्कि उनका सामाजिक व आर्थिक विकास होगा औऱ
  • उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण भी होगा और यही इस कल्याणकारी योजना का लाभ का मौलिक लाभ है आदि।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 Salient Features (मुख्य विशेषताएं)

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 के तहत सरकार द्वारा कुछ मुख्य विशेषताएं है जो इस प्रकार है।

  • बहुत कम प्रीमियम राशि
  • प्राकृतिक आपदा से फसल की हानि होने पर पूर्ण बीमा राशि।
  • खेती को और लाभकारी बनायें.
  • भारत में किसानों और कृषि के विकास को बढ़ावा देना।
  • आसान ऑनलाइन आवेदन और दावा प्रक्रिया।
  • ऑनलाइन बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर।
  • 24×7 हेल्पलाइन help.agri-insurance@gov.in पर
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 yojknadekho.com

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 Crop Loss Reporting (फसल हानि रिपोर्टिंग)

बीमा कंपनी का नाम टोल फ्री नंबर मुख्यालय ईमेल मुख्यालय का पता
कृषि बीमा कंपनी 1800116515 fasalbima@aicofindia.com कार्यालय ब्लॉक-1, 5वीं मंजिल, प्लेट-बी और सी, पूर्वी किदवई नगर, रिंग रोड, नई दिल्ली-110023
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 18002095959 bagichelp@bajajallianz.co.in बजाज आलियांज हाउस, एयरपोर्ट रोड, यरवदा, पुणे 411 006
भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 18001037712 customer.service@bharti-axagi.co.in 7वीं मंजिल, मर्चेंटाइल हाउस, के.जी.मार्ग, नई दिल्ली – 110 001।
चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 18002005544 customercare@cholams.murugappa.com दूसरी मंजिल, “डेयर हाउस”, नंबर 2, एनएससी बोस रोड, चेन्नई – 600001, भारत। फ़ोन: 044-30445400
फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 18002664141 fgcare@futuregenerali.in इंडियाबुल्स फाइनेंस सेंटर, 6वीं मंजिल, टॉवर 3, सेनापति बापट मार्ग, एलफिंस्टन वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 400013
एचडीएफसी (HDFC) एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 18002660700 pmfbycell@hdfcergo.com डी-301, तीसरी मंजिल, पूर्वी बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (मैग्नेट मॉल), एलबीएस मार्ग, भांडुप (पश्चिम)। मुंबई – 400078 राज्य: महाराष्ट्र, शहर: मुंबई, पिन कोड: 400078
आईसीआईसीआई (ICICI) लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 18002669725 customersupport@icicilombard.com आईसीआईसीआई लोम्बार्ड हाउस414, पी.बालू मार्ग, ऑफ वीर सावरकर मार्ग, सिद्धिविनायक मंदिर के पास, प्रभादेवी, मुंबई-400025।
इफको (IFFCO) टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 18001035490 supportagri@iffcotokio.co.in इफको टॉवर, प्लॉट नंबर 3, सेक्टर 29, गुड़गांव -122001, हरियाणा (भारत)
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 18003450330 customer.relations@nic.co.in नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 3, मिडलटन स्ट्रीट, कोलकाता -700071, पश्चिम बंगाल
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी 18002091415 customercare.ho@newindia.co.in 87, एमजी रोड, फोर्ट, मुंबई – 400001
ओरिएंटल बीमा 1800118485 crop.grievance@orientalinsurance.co.in द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, क्रॉप सेल, प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 102 4088 ( भारत के अन्य राज्य लिए) / 1800 180 2117 (केवल हरियाणा के लिए) rgicl.pmfby@relianceada.com रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, छठी मंजिल, ओबेरॉय कॉमर्ज, इंटरनेशनल बिजनेस पार्क, ओबेरॉय गार्डन सिटी, ऑफ वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, गोरेगांव (ई), मुंबई-400063।
रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 18005689999 crop.services@royalsundaram.in विश्रांति मेलाराम टावर्स, नंबर 2/319, राजीव गांधी सलाई (ओएमआर), करापक्कम, चेन्नई – 600097
एसबीआई (SBI) सामान्य बीमा 1800 22 1111 /

1800 102 1111

customer.care@sbigeneral.in 9वीं मंजिल, ए एंड बी विंग, फुलक्रम बिल्डिंग, सहर रोड, अंधेरी ईस्ट, मुंबई -400099
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 180030030000/

18001033009

chd@shriramgi.com ई-8, एपिप, रीको औद्योगिक क्षेत्र, सीतापुरा जयपुर (राजस्थान) 302022
टाटा (TATA) एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 18002093536 customersupport@tataaig.com पेनिनसुला बिजनेस पार्क, टावर-ए, 15वीं मंजिल, गणपत राव कदम मार्ग, लोअर परेल, मुंबई, महाराष्ट्र-400013, भारत।8*9-+
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी 180042533333 customercare@uiic.co.in ग्राहक सेवा विभाग, नं.24, व्हाइट्स रोड, चेन्नई-600014
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी 18002005142 contactus@universalsompo.com 103, प्रथम तल, आकृति स्टार, एमआईडीसी सेंट्रल रोड, अंधेरी (पूर्व), मुंबई-400093

 

Which crops are included in Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024(कौन–कौन सी फसलें हैं)

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 के तहत दिए गए फसल लिस्ट से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

फसल का नाम कौन–कौन सी फसलें
खाद्य (FOOD) अनाज-धान, गेहूं, बाजरा वगैरह
वाणिज्यिक (Commercial) कपास, जूट, गन्ना वगैरह
दलहन (Pulses) अरहर, चना, मटर और मसूर सोयाबीन, मूंग, उरद और लोबिया वगैरह
तिलहन (Oilseeds) तिल, सरसों, अरंडी, बिनौला, मूँगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, तोरिया, कुसम, अलसी, नाइजरसीड्स वगैरह
बागवानी (Gardening) केला, अंगूर, आलू, प्याज, कसावा, इलायची, अदरक, हल्दी सेब, आम, संतरा, अमरूद, लीची, पपीता, अनन्नास, चीकू, टमाटर, मटर, फूलगोभी

 

 

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 Eligibility (पात्रता)

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 के तहत सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है।

  • इस योजना के तहत आवेदक को भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  • इच्छुक किसान भाई इस Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 के अंतर्गत अपनी ज़मीन पर की गयी खेती का बीमा करवा सकते है या किसी उधार की पर ली गयी ज़मीन पर की गयी खेती का भी बीमा करवा सकते है।
  • देश क उन किसानो का इस योजना के तहत पात्र है जिनके पास पहले किसी बीमा योजना का लाभ न हो।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 Required Documents (ज़रूरी दस्तावेज़)

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 के नीचे दिए गए दस्तावेजों का उपयोग करके आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

  • किसान का आई डी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तब खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी
  • किसान का एड्रेस प्रूफ
  • खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर
  • आवेदक का फोटो
  • बैंक खाता
  • किसान द्वारा फसल की वुआई शुरू किए हुए दिन की तारीख

 

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 How to Apply

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 लाभ उठाने के लिए आपको नीचे दिए गए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से इस योजना का अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Online:-

  • सबसे पहले Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 की लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आप को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना एक एकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाने हेतु रजिस्ट्रेंशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर पूछी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी देने की बाद Submit के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप का अकाउंट Official Website पर बन जायगा।
  • अकाउंट बनने की बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करके फसल बीमा योजना हेतु फॉर्म भरना होगा।
  • फसल बीमा योजना का फॉर्म सही सही भरने के बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपनी स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा।

Apply Offline:- Lodged Comlaint

  • सबसे पहले, आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
  • वहां से आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • फिर आपको यह आवेदन पत्र वापस बैंक शाखा में जमा करना होगा।
  • एक बार जब आप आवेदन पत्र जमा कर देंगे, तो आपको एक पावती रसीद प्राप्त होगी, जिसे आपको भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रूप से रखना होगा।
  • इसके अलावा, आप फसल बीमा के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर या सीधे बीमा कंपनी में ऑफ़लाइन आवेदन करना भी चुन सकते हैं।

Lodged Comlaint:-

  1. सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा।
  2. इसके बाद Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको Technical Grievance  के विकल्प पर  क्लिक करना होगा।
  4. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  5. इस पेज पर आपको Name, Mobile Number , Email ID की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  6. सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के विकल्प  पर क्लिक करना होगा। इस तरह आप शिकायत दर्ज कर सकते है।

 

Important Links

Online Register Click here
Online Login Click here
Official Website Click here
Join Our Telegram Channel Click here
Join WhatsApp Groups Click here
Join WhatsApp Channel Click here
Join YouTube Channel Click here

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

Q. Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 क्या है?

Ans.- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 या PMFBY APP पूरे भारत में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही एक फसल बीमा योजना है

Q. PMFBY के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans.- हर साल 31 जुलाई ख़रीफ़ फ़सलों की अंतिम तिथि होती है और 31 दिसंबर रबी फ़सलों की अंतिम तिथि होती है।

Q.  PMFBY के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans.- PMFBY के तहत फसल बीमा के लिए किसान ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q. PMFBY के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans.- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna 2024 के लिए योजना के ऑफिसियल पोर्टल pmfby.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q. PMFBY के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans.- ऑफलाइन आवेदन देशभर की बैंक शाखाओं/सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से किया जा सकता है।

Q. PMFBY के तहत किसानों द्वारा भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि क्या है?

Ans.- किसानों को बीमित राशि का 2%, खरीफ फसलों के लिए और 1.5% रबी फसलों के लिए और 5% बीमा राशि का 5% वाणिज्यिक वार्षिक फसलों और बागवानी फसलों के लिए देना होगा।

Q. PMFBY के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Ans.- कोई भी किसान जो भूमि का मालिक या किरायेदार या बटाईदार है, वह PMFBY के तहत फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकता है।

Q. PMFBY Scheme के तहत बीमा राशि का दावा कैसे करें?

Ans.- PMFBY दावा प्रक्रिया बहुत आसान है, जिन किसानों ने फसल बीमा लिया है उन्हें बस बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा या फसल के नुकसान या क्षति के 72 घंटे के भीतर बैंक / संबंधित कृषि अधिकारी को सूचित करना होगा।

Q. PMFBY बीमा प्रीमियम राशि की गणना कैसे करें?

Ans.- किसान राज्य/जिला/फसल और क्षेत्र के आधार पर इसकी गणना करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर पीएमएफबीवाई बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *