PMEGP Loan online apply 2024 | पी एम ई जी पी लोन कैसे अप्लाइ करें 2024
PMEGP Loan online apply 2024: PMEGP loan भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है एक सब्सिडी युक्त लोन स्कीम है जिसमें भारत का कोई भी नागरिक जो अपना उद्योग करना चाहते हैं या व्यापारी जो पहले से बिजनेस कर रहे हैं उनके लिए कॉलेटरल फ्री लोन है पीएमईजीपी का मेन मकसद स्वरोजगार को बढ़ावा देना है इसलिए पीएमईजीपी लोन पर गवर्नमेंट अप टू 35 परसेंट सब्सिडी देती है ताकि लोगों को अपना बिजनेस इस्टैबलिश्ड करने में मदद मिल सके और वह अपना स्वरोजगार आसानी से कर पाए । PMEGP Loan online apply 2024
PMEGP Loan क्या है (PMEGP Loan online apply 2024)
PMEGP Loan ( प्रधान मंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम) जिसको हम पीएमईजीपी कहते हैं क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है जिससे भारत सरकार की एमएसएमई मंत्रालय द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार करने के लिए अधिकतम 35 प्रतिशत सब्सिडी युक्त लोन अप टू 50 लाख तक जिसमें सर्विस सेक्टर तक के लिए 20 लाख मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 50 लाख तक का लोन कॉलेटरल फ्री सरकारी बैंक के द्वारा दी जाती है जिसमें बैंक को गारंटी सरकार द्वारा दी जाती है ताकि लोगों को आसानी से लोन मिल सके और वह अपना स्वरोजगार या अपना बिजनेस को बढ़ा सकें नीचे हम बताएंगे कैसे किसको कितना सब्सिडी मिले। PMEGP Loan online apply 2024
Subsidy (PMEGP Loan online apply 2024)
पीएमईजीपी लोन में अधिकतम 35 परसेंट सब्सिडी है जिसमे इसमें अगर आप रूलर में आते है और एससी एसटी कैटेगरी के लिए 35 प्रतिशत और अर्बन के लिए 25 प्रतिशत रूलर जनरल कैटेगरी के लिए 25 परसेंट और अर्बन के लिए 15 परसेंट एवं महिलाओं के लिए रोलर हो या अर्बन 35 परसेंट सब्सिडी । PMEGP Loan online apply 2024
लोन की विशेषताएं (PMEGP Loan online apply 2024)
Scheme | PMEGP Loan |
Rate of interest | सरकारी और निजी बैंक के अलग अलग ब्याज दर हो सकती है |
Age | Minimum 18 years |
Loan Amount | Manufacturer ₹50लाख |
Service ₹20 लाख | |
Subsidy | 15% से 35% |
Eligible candidates | बिज़नेस मालिक, संस्थान, को-ऑपरेटिव सोसाइटी, चैरिटेबल ट्रस्ट व स्वयं सहायता समूह |
Education qualification | 8th पास होना चाहिए |
Note: PMFME YOJNA या कोई भी लोन जैसे PMFME YOJNA ,PMEGP LOAN, PROJECT REPORT, Udhami yojna , Bihar Start-up, STAND-UP India , Personal loan , Home loan , Medical loan , GST, ITR , TDS, FSSAI LICENSE, DSC, company registration, LLP, Pvt Ltd, proprietor किसी भी उद्योग से संबंधी मशीनरी और रॉ मटेरियल लेने या अप्लाई करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमारे एक्सपर्ट का सलाह ले सकते हैं । Contact करें Akash Anand 9801911818,9334211254
प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी योजना कोदो योजना प्रधानमंत्री रोजगार योजना पीएम आवास ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम को मिलाकर बनाया गया है यह दोनों योजना युवाओं को रोजगार पैदा करने के लिए था बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सब्सिडी लोन योजना । PMEGP Loan online apply 2024
PMEGP LOAN के मुख्य उद्देश्य :
- PMEGP LOAN मुख्य उद्देश लोगों को स्वरोजगार उत्पन्न करना है जिससे देश में बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलेगी और इससे बेरोजगारी दूर हो ।
- पीएमईजीपी लोन ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में है समान रूप से दी जाती है एवं दोनों के लिए सब्सिडी।
- ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत बिजनेस को बढ़ाने के लिए सब्सिडी की राशि ज्यादा रखी गई है ताकि लो बिजनेस आसानी से कर सकें।
- लोगों को स्वरोजगार करने के लिए उत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा पीएमईजीपी योजना के तहत 50 लाख तक का लोगो 35% सब्सिडी के साथ दी जाती।
- योजना को लाने का मुख्य उद्देश लोगों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना और उसको अपने आय को बढ़ाना है।
PMEGP Loan के तहत सब्सिडी और फंडिंग
लाभार्थी श्रेणियाँ | लाभार्थी का हिस्सा(कुल प्रोजेक्ट का) | सब्सिडी दर(सरकार से)- Urban | सब्सिडी दर(सरकार से)- Rural |
General | 10% | 15% | 25% |
Category | 05% | 25% | 35% |
Working Capital and Term Loan के रूप में। कुल प्रोजेक्ट का आरक्षित कैटेगरी के लिए पांच प्रतिशत गैर आरक्षित कैटेगरी के लिए 10 प्रतिशत खुद को लगाना पड़ेगा अपने बिजनेस में।
PMEGP Loan के तहत लागू ब्याज दरें
PMEGP loan में लगने वाले ब्याज दरें सरकारी और प्राइवेट बैंकों का अलग-अलग ब्याज दर होता है जिसमें से सरकारी बैंक कम ब्याज पर लोन देती है वही प्राइवेट बैंक का ब्याज दर सरकारी बैंकों के मुकाबले अधिक होती है।
पीएमईजीपी के तहत कुछ बैंक जैसे एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, आदि सरकारी बैंकों का ब्याज दर कम होता है। इन सभी बैंकों से PMEGP LOAN लेने से आपको ब्याज दर कम लगेगा ।
PMEGP LOAN के लिए योग्यता
- पीएमईजीपी लोन वर्किंग कैपिटल और टर्म लोन के रूप में दिया जाता है भारत का कोई भी नागरिक जिसका उम्र 18 साल से ऊपर है या 18 वर्ष हुई है वे सभी पीएमईजीपी योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं
- पीएमईजीपी लोन में भारत का कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है। लेकिन उसका शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं पास होनी चाहिए।
- किसी भी प्रकार का लोन defaulter नहीं होना चाहिए ।
- पीएमईजीपी लोन योजना सभी प्रकार के प्रोजेक्टों में दी जाती है मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 50 लाख और सर्विस सेक्टर के लिए 25 लाख तक का लोन कॉलेटरल फ्री देती है।
PMEGP Loan योग्य संस्थान
कोई भी व्यक्ति जो अपना स्वरोजगार करना चाहते हैं । वे सभी बिज़नेस मालिक और उद्यमी जो अपने बिजनेस का विस्तार करता है वैसे भी इस योजना का लाभ लेकर अपने बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं। PMEGP Loan online apply 2024
- कोई भी व्यक्ति जिनकी ऊम 18 से अधिक है loan ले सकता है
- स्वयं-सहायता समूह और चैरिटेबल ट्रस्ट
- सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के तहत रजिस्टर्ड सोसायटी
- प्रोडक्शन को-ऑपरेटिव सोसायटी
PMEGP Loan योजना के तहत प्रोजेक्ट लिस्ट
कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
- दलिया मेकिंग
- बेकरी उत्पाद
- पशु आहार
नारियल एवं सुपारी उत्पाद - काजू चिरौंजी प्रसंस्करण ड्राई फ्रूट्स
- देसी मिठाईयां
- मूंगफली
- कच्ची घानी तेल वनस्पति प्रसंस्करण
- बनाना चिप्स
- राइस कुरकुरे
- मेहंदी विनिर्माण
- गन्ने के रस उक्त निर्माण गुड़ शक्कर चीनी इत्यादि के लिए
- कच्चा आलू का चिप्स बनाना
- खाद उद्योग का विनिर्माण
- आइसक्रीम आइस कैंडी बनाना
- मसाला उद्योग से निर्मित वस्तुएं बनाने वाली इकाइयां
- मिनी राइस मिल सेलिंग इकाइयां राइस मिल नूडल्स बनाना
- धान इकाई
- पापड़ बनाना उत्पाद
- आटा सत्तू बेसन
- पेप्सी
- पोहा बनाने की
- आटा चक्की
- बाजरा रागी प्रसंस्करण
- आइसबॉक्स का निर्माण
- सोडा निर्माण
- सुपारी बनाने की
- रेसिंग स्टील उद्योग
आधारित उद्योग अन्य उत्पाद औषधि औषधीय पौधों के आयुर्वेदिक
- औषधि बनाना
- बांस एवं कैन वर्क व्हेन बनाने की इकाई
- टोकरी बैग बनाना
- मधुमक्खी पालन
- औषधीय का उद्देश्य वन्य पौधारोपण
- विनिर्माण उसकी टाटा झाड़ू बनाना
- बनाना शेक का निर्माण उत्पाद का निर्माण
- फोटो फ्रेमिंग
- हाथ कागज एवं रेशा उद्योग
- कया उद्योग फाइबर
- उत्पाद हाथ कागज थर्मोकोल
- एक्सरसाइज बुक बाइंडिंग हेतु कप प्लेट बनाना
- पत्ते का कब बनाना झूठ का उत्पाद भी निर्माण
- पेपर कब बनाना
- चटाई बनाना
खनिज आधारित उद्योग
मूर्ति बनाना - सोने के आभूषण बनाना
- लाइमस्टोन लायंस लाइव
- शेरवानी बनाना
- चूड़ियों का विनिर्माण गुलाल बनाना
- पेंट का विनिर्माण
- प्लास्टर ऑफ पेरिस का निर्माण
- कांच के खिलौना का निर्माण
- स्वर्णकार आभूषण लाइट डेकोरेशन
- ग्रेड
- सीमेंट ब्लॉगिंग
- ब्लैक बोर्ड बनाना
- पत्थर संगमरम
बहुलक एवं रसायन आधारित उद्योग
- मोमबत्ती
- रसायन उद्योग
- फ्लेइंग
- चमड़ा
- चमड़े से जुड़े
- बिंदी बनाना
- सुगंधित तेल का विनिर्माण
- रिवर्स से बने उत्पाद
- शैंपू बनाना
- हेयर ऑयल का विनिर्माण
- रेगि्जन पीवीसी से उत्पाद बनाना
पीएमईजीपी योजना में पोर्टल 308 प्रोजेक्ट लिस्ट है जो कि हम नीचे पीडीएफ में डाउनलोड कर ली दे देते हैं डाउनलोड कर अपने प्रोजेक्ट के अकॉर्डिंग डाउनलोड कर सकते हैं
PMEGP project list नीचे से आप लोग download आसानी से कर सकते हैं। PMEGP Loan online apply 2024
PMFME YOJNA या कोई भी लोन जैसे PMFME YOJNA ,PMEGP LOAN, PROJECT REPORT, Udhami yojna , Bihar Start-up, STAND-UP India , Personal loan , Home loan , Medical loan , GST, ITR , TDS, FSSAI LICENSE, DSC, company registration, LLP, Pvt Ltd, proprietor किसी भी उद्योग से संबंधी मशीनरी और रॉ मटेरियल लेने या अप्लाई करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमारे एक्सपर्ट का सलाह ले सकते हैं । Contact करें Akash Anand 9801911818,9334211254
PMEGP LOAN के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- अगर आरक्षित वर्ग में आते हैं तो जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो 2
- सेविंग बैंक अकाउंट पासबुक छाया प्रति
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- आधार में लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
- ईमेल आईड
- अगर ग्रामीण क्षेत्र है तो जनसंख्या प्रमाण पत्र
यह सभी कागजात तैयार कर लेने के बाद नीचे हम आपको अगला स्टेप ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रक्रिया बताने जा रहे है ।
जनसंख्या प्रमाण पत्र कैसा होता है इसके बारे में जानना है तो नीचे लगाया गया फोटो को देखकर आप समझ सकते हैं इसी तरह का जनसंख्या प्रमाण पत्र अगर गांव से आते हैं तो मुखिया द्वारा बनता है उसको बनवाकर देना होगा। PMEGP Loan online apply 2024
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं तो आपको ऊपर बताए गए जनसंख्या प्रमाण पत्र बनाकर मुखिया के द्वारा बनता है उसको अपलोड करना पड़ेगा । PMEGP Loan online apply 2024
PMEGP Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
पीएमईजीपी लोन के लिए आवेदन करने का तरीका नीचे दिए गए स्टेट में बताया जा रहा है
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको पीएमईजीपी लोन के लिए PMEGP का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- स्टेप 2: होम पेज पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड चला जाएगा।
- स्टेप 3: उसके बाद लॉगिन पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड से के लॉगिन कर लेना है लॉगिन हो जाने के बाद न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करके अपना बेसिक डिटेल फील करना है जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, अपना अपना पता डाल देना है।
- स्टेप 4: एजुकेशनल डिटेल्स, हाइयर एजुकेशनल डिटेल्स
- स्टेप 5: बैंक डिटेल खाता नंबर आईएफएससी कोड ब्रांच ने फील करना है
- स्टेप 6: प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी फिल करना है
- स्टेप 7: ये सभी जानकारी फिल करने के बाद Save and Continue पे click करके आगे बढ़ना हैं
- स्टेप 7: Final Submit करने से पहले preview कर के चेक कर लें अपना डिटेल्स । उसके बाद फाइनल submit पर क्लिक करके प्रिन्ट ले लेना है।
PEMPG LOAN के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें
- स्टेप 1: एप्लीकेशन फॉर्म में ज़रूरी जानकारी भरें
- स्टेप 2: सभी जानकारी भरने के बाद, Print कर लेना है।
- स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें
- स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट नज़दीकी बैंक में जमा करें ।
- स्टेप 5: आप अपने नजदीकी सरकारी बैंक मे जा कर अपना फाइल submit कर दें ।
- फाइल सबमिट करने के बाद बैंक आपके फाइल को verify करने के बाद आपका लोन प्रोसेस कर दिया जाएगा।PMEGP Loan online apply 2024
PMEGP LOAN STATUS CHECK
- पीएमईजीपी लोन का स्टेटस जानने के लिए आपको पीएमईजीपी के ऑफिशियल वेबसाइट : kviconline.gov.in/pmegp/
- लॉगइन का ऑप्शन आएगा उसने अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
उसके बाद पीएमईजीपी लोन स्टेटस ट्रैक करने के लिए आपको स्टेटस पर क्लिक करना होगा । - उसके बाद आपको अपना loan Status Show हो जाएगा ।
PMEGP LOAN के तहत आर्थिक मदद
प्रकार के सरकारी लोन जिसमें सब्सिडी दी जाती है गवर्नमेंट के द्वारा बिजनेस करने के लिए एमएसएमई सेक्टर में उसी प्रकार पीएमईजीपी लोन के तहत 35 परसेंट सब्सिडी देकर सरकार एवं लघु उद्यमी को करने में मदद करती है
सामान्य वर्ग जनरल कैटेगरी के आवेदक को अगर वह ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं तो उनको 25 परसेंट सब्सिडी तथा अर्बन या शहरी क्षेत्र से आते हैं तो उनको 15 परसेंट सब्सिडी गवर्नमेंट देती है वहीं अगर रिजर्व कैटेगरी में जैसे एससी/एसटी/महिला एवं ओबीसी है तो रूलर एरिया के लिए 35% और शहरी क्षेत्र के लिए 25% सब्सिडी आर्थिक मदद देती है ।
PMEGP LOAN के तहत कुल लोन approved आवेदनों की संख्या (2023 – 2024)
प्राप्त आवेदन | बैंक द्वारा मंज़ूरी | मार्जिन मनी कितनों को मिला |
Total Application Received: 471918 | Total Project: 112797 | No. of Project: 329349 |
Bank Credited : ₹340364 cr. | Margin Money: ₹105734 करोड़ | Margin Money ₹102595 करोड़ |
PMEGP LOAN (2023-2024)
प्राप्त आवेदन | बैंक द्वारा मंज़ूरी | मार्जिन मनी कितनों को मिला |
Total Application Received: 100856 | 27093 | 20454 |
बैंक में : ₹340364 करोड़ | मार्जिन मनी: ₹105734 करोड़ | मार्जिन मनी: ₹102595 करोड़ |
सभी सरकारी योजना के जानकारी के लिए हमें telegram Group and WhatsApp को join करना न भूले ।
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
WhatsApp Groups | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Note : – अगर आपको Pmegp loan अप्लाइ करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप ऊपर बताए WhatApps Group या Telegram Group में मैसेज करके अपना pmegp लोन अप्लाइ करवा सकते है । project Report बनवा सकते है ।
PMEGP LOAN से संबंधित प्रश्न (FAQs)
Q. पीएमईजीपी के तहत प्रदान की जाने वाली अधिकतम प्रोजेक्ट कॉस्ट कितनी है?
Ans:- पीएमईजीपी लोन के तहत प्रोजेक्ट का अधिकतम 50 लाख तक दी जाती है
Q. क्या पीएमईजीपी के तहत लोन लेने के लिए कोलैटरल/ सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत पड़ती है?
Ans:- पीएमईजीपी लोन के तहत कोई Collateral नहीं देना पड़ता है यानि Collateral free है।
Q. PMEGP के अंतर्गत कौन से बिज़नेस आते हैं?
Ans:- पीएमईजीपी के अंतर्गत बहुत सारे बिजनेस आते हैं इसके लिए आप हमारे वेबसाइट पे इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है आपसे आग्रह है कि आप कंप्लीट आर्टिकल पढ़ें