PMEGP LOAN apply in Hindi 2023PMEGP LOAN apply in Hindi 2023

Table of Contents

Prime minister Empolyment Generation Programme Scheme (PMEGP LOAN) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (लोन)  PMEGP LOAN apply in Hindi 2024                   

PMEGP LOAN apply in Hindi 2024  (PMEGP loan)  केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है जिसके तहत अधिकतम 50 लाख रुपये बिना किसी गारंटी की के खुद का रोजगार करने के लिए अधिकतम सब्सिडी 35% Total Project Cost  का Term Loan और   कैश क्रेडिट यानी सीसी के रूप में बैंक द्वारा लोन के रूप में दी जाती है इस योजना का उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना तथा सरकारी नौकरी पर निर्भरता में कमी के लिए लाई गई है।

PMEGP LOAN apply in Hindi 2024
PMEGP LOAN apply in Hindi 2024


आपको ये लोन 
(MSME)Ministry Of Micro Small and Medium Enterprises  मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर पैदा करने के लिए शुरू किया गया है। PMEGP LOAN इस योजना के तहत बेरोज़गार युवाओं और युवतियों को खुद का  बिज़नेस शुरू करने के लिए 5 लाख रु. से 50 लाख तक का लोन देती है।PMEGP LOAN apply in Hindi 2024

PMEGP  LOAN कब और कैसे मिलेगा(PMEGP LOAN apply in Hindi 2024)

PMEGP LOAN apply in Hindi 2023
PMEGP LOAN apply in Hindi 2024

 

योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PMEGP LOAN SCHEME)
वर्ष 2024-2026
लाभार्थी 18 वर्ष  से ऊपर के देश के सभी नागरिक
उद्देश्य रोजगार के लिए लोन और लिए गए लोन पर सब्सिडी उपलब्ध कराना
माध्यम ऑनलाइन
ब्याज दर अलग-अलग बैंक पर निर्भर करता है 
अधिकतम प्रोजेक्ट कॉस्ट मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर  के लिए ₹50 लाख औरं सर्विस सेक्टर के लिए ₹25 लाख
प्रोजेक्ट पर सब्सिडी 15% से 35%
शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं पास
official  website kviconline.gov.in

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना वर्ष 2018 से 2026 के अंतर्गत अनुशंसित उद्योगों की सूची:

  • उद्योग का नाम
  • मिनरल वाटर
  • रेडीमेड गारमेंट्स
  • क्लॉक स्टील
  • अलमीरा निर्माण
  • साइकिल रिपेयरिंग
  • ज्वेलरी निर्माण
  • ड्राई क्लीनर्स
  •  पोल्ट्री फीड
  • गेट ग्रेड
  • फुटवियर निर्माण डेरी प्रोडक्ट
  • बर्तन निर्माण
  • फ्लोर फ्लोर मिल
  • फिनायल एवं अन्य
  • प्लास्टिक कैप
  • स्टील फर्नीचर
  • आइसक्रीम निर्माण
  •  बर्तन निर्माण
  • डेयरी प्रोजेक्ट
  • मछली पालन
  • मुर्गी पालनकैटरिंग सर्विस
  • आयुर्वेदिक दवा
  • कल्चर डिलीवरी पाइप
  • लेदर बैग
  • आयरन रिंग
  • कैंडल निर्माण
  • पापड़ उद्योग
  • एलईडी बल्ब

 

PMEGP LOAN apply in Hindi 2024  ऐसे 308 प्रोजेक्ट है जिसमें आपको PMEGP LOAN Govt  देती है

 Online Apply Documents अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज का लिस्ट:

  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो आधार में लिंक हो
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अगर कैटेगरी में आते हैं तो जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट

 Official Website For Apply ऑफिशियल वेबसाइट kviconline.gov.in पर जाने के बाद होम tab को ओपन  कर लेंगे उसके बाद
Application for New Unit पर क्लिक करेंगे

जैसे फोटो मे  दिखाया गया है

PMEGP LOAN apply in Hindi
PMEGP LOAN apply in Hindi2024

उसके बाद  अगर आपका अकेले का बिजनस  है तो आप  Individual applicant select करेंगे तब  personal जानकारी फील करेंगे जैसे

जैसे कि नीच दिखाया गया है ।

PMEGP LOAN apply in Hindi
PMEGP LOAN apply in Hindi2024

पर्सनल डाटा भरने के बाद  आपको आगे अपना बैंक डिटेल्स  फील  करना जैसे आपको इस फोटो  मे दिखया गया है ठीक उसी प्रकार से भरना है दोस्तों

 

PMEGP LOAN apply in Hindi 2023
PMEGP LOAN apply in Hindi 2024

  उसके बाद अपना  प्रोजेक्ट selecte करके  अपने प्रोजेक्ट से सम्बंधिध  जानकारी भरना है उसके बाद आगे बढ़ जाना है  उसके बाद सेव का ऑप्शन पे क्लिक करके सेव कर लेना है  जैसे कि नीचे फोटो मे दिखया गया है

PMEGP LOAN apply in Hindi 2023
PMEGP LOAN apply in Hindi 2024

Frequently And Question For PMEGP LOAN

   प्रशन : PMEGP LOAN का इंटरेस्ट रेट क्या है?

उत्तर :  PMEGP LOAN का इंटरेस्ट रेट अलग-अलग बैंक का अलग-अलग वार्षिक ब्याज होता है मिनिमम 7 परसेंट और मैक्सिमम 10 से 12 परसेंट के बीच रहता है। 

प्रशन : लोन का कितने सालों तक रीपेमेंट टाइम होता है?
उत्तर : इस लोन को आप ज्यादा से ज्यादा 7 सालों तक मे चुका सकते हैं। 

प्रशन : क्या ये लोन runing  बिजनस के लिए मिल सकता है ?

उत्तर : हा अब  अगर आप पहले से कोई Business  कर रहे है तो उसके के लिए भी लोन ले सकते है और  नये प्रोजेक्ट के लिए तो पहले से ही मिल ही रहा है ।

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

6 thoughts on “PMEGP LOAN apply in Hindi 2024। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन 2024”
    1. pmegp लोन का कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है आप कभी भी अप्लाइ कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *