PM Samarth Yojna 2024PM Samarth Yojna 2024 yojnadekho.com

PM Samarth Yojna 2024

प्रधानमंत्री समर्थ योजना 2024

PM Samarth Yojna 2024: भारत सरकार समय समय पर बहुत सारी योजनायें और स्कीम निकलाती रहती है उनमे से बहुत सी योजनायें शिक्षित वर्ग को स्वरोजगार शुरू करने के लिए मूलभूत सुविधाएँ दिलाने के लिए होती है बहुत सी योजनायें अन्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार का स्त्रोत प्रदान करने से सम्बंधित होती है।

आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको भारत सरकार द्वारा चलाई गयी समर्थ योजना के बारे में हैं जो की लोगों को वस्त्र उत्पादन से संबंधित प्रक्रिया को सिखाने के बारे में है।सरकार ने जन समर्थ पोर्टल पेश किया है, जो क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजनाओं के लिए समर्पित एक व्यापक मंच है। यह पोर्टल एक केंद्रीकृत केंद्र के रूप में कार्य करता है, जो नागरिकों को विभिन्न सरकारी क्रेडिट लिंक सब्सिडी पहलों पर जानकारी के लिए एक सुविधाजनक स्रोत प्रदान करता है।

इस आर्टिकल का उद्देश्य जन समर्थ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और लॉगिन प्रक्रियाओं सहित पोर्टल में आवश्यक अंतर्दृष्टि प्रदान करना है।

PM Samarth Yojna 2024 Overview

PM Samarth Yojna 2024: 6 जून, 2022 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया, जन समर्थ पोर्टल सभी सरकारी क्रेडिट लिंक योजनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण वन-स्टॉप गेटवे के रूप में खड़ा है। लाभार्थियों और ऋणदाताओं के बीच सीधे संबंध के साथ, प्राथमिक उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में समावेशी वृद्धि और विकास को बढ़ावा देना है। यह पोर्टल क्रेडिट-लिंक्ड योजनाओं के पूरे स्पेक्ट्रम को शामिल करते हुए, सीधी डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से सरकारी लाभों तक पहुंच को सुव्यवस्थित करता है।

यह पोर्टल एक केंद्रीकृत केंद्र के रूप में कार्य करता है, जो नागरिकों को विभिन्न सरकारी क्रेडिट लिंक सब्सिडी पहलों पर जानकारी के लिए एक सुविधाजनक स्रोत प्रदान करता है। इस लेख का उद्देश्य जन समर्थ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और लॉगिन प्रक्रियाओं सहित पोर्टल में आवश्यक अंतर्दृष्टि प्रदान करना है।

केंद्र सरकार देश के वस्त्र उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने समर्थ योजना का आरंभ किया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

जैसे कि समर्थ योजना क्या (PM Samarth Yojna 2024 kya hai in hindi) है, इससे क्या लाभ है (PM Samarth Yojna 2024 benefits), विशेषता पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया दोस्तों यदि आप समर्थ योजना 2023 से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप से निवेदन है कि अब हमारे इस निर्देश को पूरा तक पढ़े।

 

योजना PM Samarth Yojna 2024
 शुरू की गई केंद्र सरकार के द्वारा
योजना का प्रकाश केंद्र सरकारी योजना
 वर्ष 2023
 लाभार्थी भारत के सभी युवा
लाभ प्रशिक्षण के साथ रोजगार देना
उद्देश्य बेरोजगारी की दरों को कम करना
 आवेदन ऑनलाइन
अधिकारी वेबसाइट samarth-textiles.gov.in
Helpline number 18002587150
Email Id samarth-mot@gov.in

 

PM Samarth Yojna 2024 Objective (उद्देश्य)

PM Samarth Yojna 2024: प्रधानमंत्री समर्थ योजना 2024 के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित इस प्रकार है।

  • योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि देश में वस्त्र उत्पादन के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा सके और इस योजना के माध्यम से देश के लोगों का कौशल विकास भी हो। योजना की शुरुआत बेरोजगारी को खत्म करने के लिए किया गया है।
  • पहले हमारे देश में उत्पादन बहुत ही कम होता था जिसके कारण विदेश से वस्त्र भारत में आते थे और बाजारों में बहुत ऊंचे दामों में बेचा जाता था। जिससे कि विदेशी लोग काफी ज्यादा लाभ होता था।
  • इसीलिए केंद्र सरकार ने समर्थ योजना की शुरुआत की इस योजना के माध्यम से हमारे देश में वस्त्र उत्पादन में तेजी आएगी।
  • 18 राज्यों में एमओयू पर साइन लिया गया है ताकि इस योजना के अंतर्गत राज्य के चार लाख लोगों को वस्त्र उद्योग से जोड़ा जा सके और उन्हें वस्त्र उद्योग से जुड़े हुनर को सिखाया जा सके और उन्हें उन लोगों की रोजगार की भी प्राप्ति होगी।
  • समर्थ योजना का लक्ष्य 10 लाख युवाओं (संगठित क्षेत्र में 9 लाख और असंगठित क्षेत्र में 1 लाख) को बाजार-उत्तरदायी और नौकरी-उन्मुख राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) विशिष्ट अपस्किलिंग कार्यक्रम प्रदान करना है।
  • इसके माध्यम से, सरकार का लक्ष्य कपड़ा और संबंधित क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के प्रयासों को पूरक और प्रोत्साहित करना है।
  • PM Samarth Yojna 2024 पारंपरिक क्षेत्रों जैसे हथकरघा, जूट आदि में कौशल उन्नयन को बढ़ावा देना चाहती है।
  • समर्थ योजना भारत के सभी वर्गों को मजदूरी प्रदान करके या स्वरोजगार के अवसर पैदा करके स्थायी आजीविका सुनिश्चित करना चाहती है।

PM Samarth Yojna 2024 Benefits (लाभ)

PM Samarth Yojna 2024: प्रधानमंत्री समर्थ योजना 2024 के पात्रता निम्नलिखित होनी चाहिए।

  • समर्थ योजना की शुरुआत दिसंबर 2017 में प्रधानमंत्री जी के द्वारा की गई।
  • PM Samarth Yojna 2024 में वस्त्र उत्पादन को बढ़ावा दिया जाता है जिससे कि विश्व व्यापार में भारत के निवेश की क्षमता बढ़ सके।
  • समर्थ योजना के अंतर्गत इसमें सम्मिलित सभी उम्मीदवारों को कपड़े से जुड़े हुए सभी प्रशिक्षण सिखाया जाता है।
  • 300 बिलियन युवक और युवती को 2025 तक वस्त्र उत्पादन क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • PM Samarth Yojna 2024 benefits, इस योजना के माध्यम से देश में बढ़ रही बेरोजगारी को भी कम किया जा सकता है।
  • समर्थ योजना में वस्त्र उद्योग के अलावा रेशम उत्पादक, धातु हस्तकला, हस्तकला, भुने हुए कपड़े कालीन आदि के वस्तु बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।
  • अभी तक समर्थ योजना में 18 राज्यों ने समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं और इसमें 3.6 लाख नागरिकों को कपड़ा उत्पादन के बारे में कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • PM Samarth Yojna 2024 benefits, इस योजना के अंतर्गत महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं लेकिन आंकड़ों के हिसाब से 75% भागीदारी महिला की ही होती है।

PM Samarth Yojna 2024 Eligibility (पात्रता)

PM Samarth Yojna 2024: प्रधानमंत्री समर्थ योजना 2024 के पात्रता निम्नलिखित होनी चाहिए।

  • PM Samarth Yojna 2024 रोजगार योजना के अंतर्गत कुछ खास मापदंड नहीं रखे गए हैं।
  • पर आवेदन करने के लिए नागरिकों को नीचे बताई पत्रता मापदंडों का ध्यान रखना होगा।
  • भारत निवासी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

PM Samarth Yojna 2024 Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)

PM Samarth Yojna 2024: प्रधानमंत्री समर्थ योजना 2024 के नीचे बताए गए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करना जरूरी है जो कि इस प्रकार से है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

PM Samarth Yojna 2024
PM Samarth Yojna 2024 yojnadekho.com

PM Samarth Yojna 2024 How to Apply?

PM Samarth Yojna 2024: प्रधानमंत्री समर्थ योजना 2024 के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप इस फॉर्म को अनलाइन भर सकते हैं। यदि आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ये सरल कदम अपनाने होंगे प्रधानमंत्री समर्थ योजना 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए:-

  1. Step- सबसे पहले आपको समर्थ की योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  2. Step- इसके बाद आपके सामने होम पेज खोला जाएगा।
  3. Step- वेबसाइट के होम पेज पर आपको कैंडिडेट रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करना होगा|
  4. Step- इसके बाद आपको सामने एक फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
  5. Step- आपके इस फॉर्म में पूछे गई सारी जानकारियां दर्ज करनी है। जैसे अपना नाम, ईमेल, आईडी, मोबाइल नंबर, एड्रेस, आदि।
  6. Step- जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा|
  7. Step- इस प्रकार आपका PM Samarth Yojna 2024 के अंतर्गत आवेदन पूरा हो जाएगा।

Empanelment login

  1. Step- समर्थ योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. Step- होम पेज पर Empanelment login के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Step- नेक्स्ट पेज पर यूजर टाइप, ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरे।
  4. Step- उसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।

MIS Login

  1. Step- सबसे पहले आपको समर्थ योजना के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
  2. Step- होम पेज पर MIS Login के लिंक पर क्लिक करें।
  3. Step-  फिर उसके बाद नेक्स्ट पेज खुल कर आ जाएगा, उसमें अपना यूजरटाइप, ईमेल आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड भरे।
  4. Step- फिर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
  5. Step- इसी प्रकार लॉगइन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Important Links

Official Website  Click here
Join Our Telegram Channel Click here
Join WhatsApp Groups Click here
Join WhatsApp Channel Click here
Join YouTube Channel Click here

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

Q. समर्थ योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

समर्थ योजना की आधिकारिक वेबसाइट- samarth-textiles.gov.in है।

Q. योजना का उद्देश्य क्या है ?

Ans.- इस योजना का उद्देश्य वस्त्र उत्पादन में वृद्धि करना है और लोगों को प्रशिक्षित करके उनके रोजगार प्रदान करना है।

Q. समर्थ योजना में कितने देशों ने हस्ताक्षर किये है ?

Ans.- समर्थ योजना में 18 देशों ने हस्ताक्षर किया है।

Q. Samarth Yojana के माध्यम से क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

Ans.- Samarth Yojna के माध्यम से देश भर में समाज के सभी वर्गों को मजदूरी या स्वरोजगार के रूप में स्थायी आजीविका मिलने का अवसर प्राप्त होगा। हतकरघा और हस्तशिल्प जैसे परम्परिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

Q. समर्थ योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Ans.-सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा। आपको होम पेज में केंडिडेट रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा?
  • और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें.

Q. समर्थ योजना क्या है ?

Ans.- यह योजना युवाओं को वस्त्र उधोग में कौशल प्रदान करने के लिए एक व्यापक मंच है जिसके आधार पर हतकरघा ,हस्तशिल्प जैसे कलाकारी के महत्व को समझने में युवा पीढ़ी को मदद मिलेगी टेक्सटाइल्स क्षेत्र (SCBTS) में योजना को समर्थ नाम से जाना जायेगा।

Q. समर्थ योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans.- अगर आपको इस योजना से जुडी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए या आपको कोई भी समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर- 1800-258-7150

Email: samarth-mot@gov.in

 

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *