PM eVidya Yojna 2024 | पीएम ईविद्या योजना 2024

PM eVidya Yojna 2024PM eVidya Yojna 2024 yojnadekho.com

PM eVidya Yojna 2024

पीएम ईविद्या योजना 2024

PM eVidya Yojna 2024: भारत सरकार ने छात्रों के भविष्य और देश निर्माण की तरफ़ ध्यान करते हुए पीएम ई विद्या योजना पोर्टल की शुरू किया है। जहां पर छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट न आएं। दोस्तों आज हम आपको PM eVidya Yojna 2024 Portal से जुड़ी सभी जानकारी अपने इस आर्टिकल में देने जा रहे है। अगर आप स्टूडेंट है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए।

पीएम ईविद्या योजना पोर्टल जिसे केंद्र सरकार के द्वारा लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से देश के पढ़ने वालों छात्रों को जोड़कर उन्हें ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। जैसे कि सभी जानते है कि जब से देश मे कोरोना जैसी महामारी ने दस्तक दी है तब से लोगों की जीवन में काफी बदलाव देखने को मिले है।

देशभर में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम ईविद्या सेवा शुरू करने की घोषणा की है । इस पहल का उद्देश्य आत्मनिर्भर अपनाभारत कार्यक्रम के एक भाग के रूप में कोविड के बाद समानता के साथ प्रौद्योगिकी-संचालित शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। पीएम ईविद्या सेवा देश भर के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा तक मल्टी-मोड पहुंच प्रदान करेगी।

इसके तहत, DIKSHA केंद्र शासित प्रदेशों सहित देश भर के स्कूलों के लिए एक राष्ट्र एक डिजिटल मंच प्रदान करेगा और सभी ग्रेडों के लिए ई-सामग्री और क्यूआर कोड-सक्षम पाठ्यपुस्तकें पेश करेगा।

PM eVidya Yojna 2024 Overview

PM eVidya Yojna 2024: पीएम ईविद्या योजना 2024 आत्मानबीर भारत अभियान के तहत 5 वीं किश्त की आर्थिक खुराक की घोषणा करते हुए किया गया था। और इस योजना में वन नेशन वन डिजिटल प्लेटफॉर्म, 1 कक्षा 1 चैनल कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों की सूची भी देख सकते हैं। केंद्र सरकार डिजिटल लर्निंग के लिए ई-विद्या ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल पर प्रधानमंत्री ने ई-विद्या योजना छात्र पंजीकरण फॉर्म 2023 शुरू की है। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इस नए पीएम ई विद्या कार्यक्रम की घोषणा 17 मई 2020 को 20 लाख करोड़ के COVID-19 आर्थिक पैकेज के हिस्से के रूप में की थी।

COVID-19 lockdown की समाप्ति के बाद, केंद्र सरकार digital online शिक्षा के लिए मल्टी-मोड एक्सेस के लिए तुरंत PM eVidya Yojna 2024 शुरू करेगी। सरकार PM eVidya Yojna  के तहत एक कक्षा एक चैनल पहल के तहत पहली से 12वीं तक प्रत्येक कक्षा को समर्पित 12 DTH चैनल पेश करेगी। आधिकारिक E Vidya पोर्टल पर उपलब्ध सभी पाठ्यक्रमों के लिए मुख्य घटक यानी 1 राष्ट्र 1 digital प्लेटफॉर्म है।

वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में छात्रों के कौशल को बढ़ावा देने हेतु वोकेशनल कोर्सेज एवं क्रिएटिविटी कोर्स शुरू किए जाएंगे। विज्ञान और गणित भाषा में 750 वर्चुअल लैब एवं 75 कौशल ई-प्रयोगशालाएं शुरू की जाएंगी। शिक्षक डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देते हुए डिजिटल मोड से उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि इंटरनेट, मोबाइल फोन, टीवी रेडियो के माध्यम से छात्रों को उनकी क्षेत्रीय भाषाओं में उच्च गुणवत्ता वाली ई शिक्षा सामग्री उपलब्ध होगी। अर्थात हर एक क्षेत्र में छात्रों को अपनी क्षेत्रीय भाषा में डिजिटल शिक्षा मिल सकेगी।

आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि पीएम ईविद्या योजना 2024 क्या है और पीएम ईविद्या योजना 2024 में आवेदन कैसे करें। 

 

योजना का नाम पीएम ईविद्या योजना 2024
किस ने लांच की भारत सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य ऑनलाइन शिक्षा का विस्तार
लाभ All India Studants
अप्लाई माध्यम ऑनलाइन
आवेदन शुल्क Nil
ऑफिसियल वेबसाईट www.diksha.gov.in और www.evidyavahini.nic.in

 

PM eVidya Yojna 2024 Benefits (फायदे)

PM eVidya Yojna 2024: पीएम ईविद्या योजना 2024 से होने वाले लाभ निम्नलिखित इस प्रकार है।

  • यह पोर्टल छात्रों को घर बैठे online शिक्षा प्रदान करता है।
  • सीखने के मामले में यह बहुत अच्छा काम करता है।
  • विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है, जैसे नेत्रहीनों और श्रवण बाधितों के लिए उपयुक्त उपकरण।
  • छात्रों को पोर्टल पर पढ़ने के लिए ई-कंटेंट उपलब्ध कराया गया है।
  • इंटरनेट और तकनीक का सही दिशा में उपयोग करना बहुत ही उपयुक्त है।
  • जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उनके लिए टीवी चैनलों के माध्यम से पढ़ाने की व्यवस्था की गई है।
  • यह पोर्टल देश की शिक्षा प्रणाली में सुधार करता है और digital शिक्षा को बढ़ावा देता है।

PM eVidya Yojna 2024 Purpose (उद्देश्य)

PM eVidya Yojna 2024: पीएम ईविद्या योजना 2024 के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित इस प्रकार है।

  • PM eVidya Yojna 2024 के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराया जाएगा।
  • देश में ऐसे काफी छात्र है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नही है। इसलिए इस पोर्टल के अंतर्गत 12 डीटीएच अध्ययन चैनल के माध्यम से टीवी पर शिक्षा से जुड़े क्लासेस का प्रसारण किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत चलाये गए चैनल पर एक समय एक ही एक ही विषय का अध्ययन कराया जाएगा। ताकि छात्रों को उस विषय को समझने में आसानी हो।
  • PM eVidya Yojna 2024 के अंतर्गत विकलांग, दृष्टिहीन छात्रों के लिए अलग से अध्ययन सामाग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत किए गए पोर्टल pmevidya.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र इस पोर्टल से कोर्स डाउनलोड भी कर सकेंगे।
  • ईविद्या प्रोग्राम का सबसे अधिक फायदा उन छात्रों को होगा जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए लैपटॉप फॉर स्माटफोन जैसे आधुनिक उपकरण नहीं हैं।
  • दरअसल इस प्रोग्राम के अंतगर्त पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए 12 चैनल बनाये जाएंगे जिनपर 6 घंटे की कक्षाएं प्रसारित की जा सकेगी।
  • यह टीवी चैनल्स फ्री रहेंगे, इस प्रक्रिया के माध्यम से कोई भी छात्र आसानी से डिजिटल रूप से विद्या ग्रहण कर सकेगा।
  • इस PM eVidya 2024 प्रोग्राम के माध्यम से छात्र घर बैठे हुए ही शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

PM eVidya Yojna 2024 Features (विशेषताएं)

PM eVidya Yojna 2024: पीएम ईविद्या योजना 2024 के विशेषताएं निम्नलिखित इस प्रकार है।

  • Diksha Portal में QR Code स्कानर का ऑप्शन दिया गया है। जिसका सीधा मतलब है कि बुक पर मौजूद QR code को स्कैन करके बुक तक पहुँचकर उसे पढ़ सकते है।
  • यह पोर्टल हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी, गुजराती, तेलगु, जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध है। ताकि हर राज्य के नागरिक अपनी भाषा के अनुसार इस ऐप की मदद से अध्ययन कर सकें।
  • इस पोर्टल का सबसे अच्छा फीचर है कि इसमें लोकेशन बेस्ड का फीचर दिया गया है। जिसका मतलब है कि अगर आप अपने राज्य के लोकेशन का चुनाव करते हैं तो यहां पर आप अपने क्षेत्र में चल रहे पाठ्यक्रमो को आसानी से पढ़ सकते है।
  • Diksha पोर्टल कक्षा पर आधारित है। यहां पर आप कक्षा, 1 से लेकर 12 कक्षा तक अध्ययन सामाग्री को पढ़ सकते है।

PM eVidya Yojna 2024 Eligibility (पात्रता)

PM eVidya Yojna 2024: हर सरकारी योजना के लिए कोई ना कोई पात्रता, मापदंड होता है इसी तरह पीएम किसान योजना के अंतर्गत सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को ही शामिल किया गया है जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि है सिर्फ उनको ही पीएम किसान योजना का लाभ दिया जाता है पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को भारतीय होना जरूरी है, पीएम ईविद्या योजना 2024 के लिए नीचे दिए गए माप दंड को देख कर इस योजना का लाभ ले सकते है।

  • पीएम किसान योजना के अंतर्गत सभी भूमि धारक किसान पात्र हैं जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि है।
  • पीएम किसान योजना का लाभ सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को दिया जाता है।
  • पीएम किसान योजना लाभार्थी के पास कृषि करने योग्य भूमि होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि होनी चाहिए।
PM eVidya Yojna 2024
PM eVidya Yojna 2024 yojnadekho.com

PM eVidya Yojna 2024 Required Documents (आवश्यक दस्तावेज) 

PM eVidya Yojna 2024: पीएम ईविद्या योजना 2024 के अंतर्गत शुरू किए गए पोर्टल की मदद से प्रदेश के सभी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा फायदा उठा सकेंगे। लेकिना इस पोर्टल की मदद से ऑनलाइन अध्ययन करने के लिए pmevidya.education.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजो की जरूरत होंगी। जो कि निम्लिखित है। 

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट (DBT सक्रिय)
  • भूमि संबंधी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड

PM eVidya Yojna 2024 How to Apply?

PM eVidya Yojna 2024: पीएम ईविद्या योजना 2024 मे आवेदन कैसे करें हम आपको ऑनलाइन आवेदन की करने का प्रोसेस नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप तरीके को फॉलो करते हुए ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ई विद्या योजना में पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले pmevidya.education.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट पर आते ही आपको वेबसाइट के होमपेज पर Diksha विकल्प के नींचे diksha.gov.in वेबसाइट का लिंक मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक कर दे।

अब आप Diksha Portal की वेबसाइट पर आ जाएंगे। यहाँ पर आपको Explore Diksha का विकल्प दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

दोस्तों जैसे ही आप एक्स्प्लोर दीक्षा पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपको नया पेज मिलेगा। जहां पर आपको State में राज्य, Medium में अपनी एजुकेशन का प्रकार जैसे अगर हिंदी मीडियम है तो हिंदी सेलेक्ट करें और क्लास सेलेक्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। जैसा कि आप इमेज में देख सकते है।

Submit बटन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Administrator, Teacher, Parent और student जैसे 4 विकप मिलेंगे। यहाँ आपको किसी एक के ऊपर क्लिक करना है। जैसे कि अगर आप छात्र है तो student के विकल्प पर क्लिक करें।

ऊपर बताए गए किसी एक विकल्प का चुनाव करते ही आपका पीएम ई विद्या योजना पोर्टल पर पंजीकरण हो जायेगा। पंजीकरण होते ही आप इस पोर्टल के Dassboard पर आ जाएंगे।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन(Registration Online)  Click here
ऑनलाइन लॉगइन( Login Online) Click here
Official Website  Click here
Join Our Telegram Channel Click here
Join WhatsApp Groups Click here
Join WhatsApp Channel Click here
Join YouTube Channel Click here

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

Q. प्रधानमंत्री ईविद्या प्लेटफार्म क्या हैं?

Ans.- प्रधानमंत्री ईविद्या प्लेटफार्म को एक योजना ना कहते हुए एक प्रोग्राम कहा जाए तो इसे समझने में अधिक आसानी होगी। प्रधानमंत्री विद्या प्लेटफार्म एक डिजिटल प्रोग्राम है जिसके माध्यम से छात्रों को डिजिटल तरीकों से शिक्षा दी जाएगी। इस प्रोग्राम को काफी पहले चालू किया गया था और इसका मकसद लॉकडाउन के बीच में छात्रों को होने वाली शिक्षा की हानि को कम करना था ताकि छात्र निरंतर शिक्षा ग्रहण कर सकें और अपने कौशलों में विकास को निरन्तर बनाये रखे।

भारत मे कोरोना के बीच डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों और शिक्षकों के लिए ई-लर्निंग को संभव बनाने के लिए ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PM eVidya Programme की शुरुआत की गयी थी। इसकी घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।

Q. PM eVIDYA Platform Complete Details.

प्रधान मंत्री विद्या प्रोग्राम के अंतर्गत देश के 100 से अधिक विश्वविद्यालय और कई स्कूलों को जोड़ा गया है जिससे कि छात्रों के लिए उनकी क्षमता के अनुसार 3 से 6 घंटे की क्लास से तैयार की जा सके। इन कक्षाओं को छात्र अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप आदि से एक्सेस कर सकता है। जिन छात्रों के पास इस प्रकार के आधुनिक उपकरण नहीं है उनके लिए टीवी पर कुछ स्पेसिफिक चैनल के माध्यम से इन कक्षाओं का प्रसारण किया जाएगा।

प्रधान मंत्री विद्या प्रोग्राम के अंतर्गत ई लर्निंग के क्षेत्र में काफी अच्छा खासा बजट खर्च आ जाएगा जिससे कि कोई भी छात्र घर बैठे हुए ही अपने कौशलों का विकास कर सके और शिक्षा को निरन्तर रख सके।

Q. प्रधानमंत्री ईविद्या प्रोग्राम का उद्देश्य क्या है?

प्रधानमंत्री की विद्या प्रोग्राम छात्रों के लिए लोगों के बीच में शुरू किया गया सबसे बेहतरीन प्रोग्रामों में से एक है क्योंकि इसके माध्यम से कोई भी छात्र आसानी से अपने घर बैठे हुए शिक्षा ग्रहण कर सकेगा। प्रधानमंत्री ई विद्या प्रोग्राम में केंद्र सरकार के द्वारा काफी अच्छा खासा बजट खर्च आ जा रहा है और राज्य सरकारें भी केंद्र सरकार का इस योजना को चलाने में पूरा समर्थन कर रही हैं।

देश में रहने वाले लगभग सभी राज्यों के लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। अगर प्रधानमंत्री ईविद्या प्रोग्राम के मुख्य उद्देश्य की बात की जाए तो इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य देश मे ई-लर्निंग को बढ़ावा देना हैं।

Q. प्रधानमंत्री ईविद्या प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Ans.-  पीएम ईविद्या योजना 2024 मे आवेदन कैसे करें हम आपको ऑनलाइन आवेदन की करने का प्रोसेस नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप तरीके को फॉलो करते हुए ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

  • प्रधानमंत्री ई विद्या योजना में पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले pmevidya.education.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आते ही आपको वेबसाइट के होमपेज पर Diksha विकल्प के नींचे diksha.gov.in वेबसाइट का लिंक मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक कर दे।
  • अब आप Diksha Portal की वेबसाइट पर आ जाएंगे। यहाँ पर आपको Explore Diksha का विकल्प दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है।
  • दोस्तों जैसे ही आप एक्स्प्लोर दीक्षा पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपको नया पेज मिलेगा। जहां पर आपको State में राज्य, Medium में अपनी एजुकेशन का प्रकार जैसे अगर हिंदी मीडियम है तो हिंदी सेलेक्ट करें और क्लास सेलेक्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। जैसा कि आप इमेज में देख सकते है।
  • Submit बटन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Administrator, Teacher, Parent और student जैसे 4 विकप मिलेंगे। यहाँ आपको किसी एक के ऊपर क्लिक करना है। जैसे कि अगर आप छात्र है तो student के विकल्प पर क्लिक करें।
  • ऊपर बताए गए किसी एक विकल्प का चुनाव करते ही आपका पीएम ई विद्या योजना पोर्टल पर पंजीकरण हो जायेगा। पंजीकरण होते ही आप इस पोर्टल के Dassboard पर आ जाएंगे।

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *