Patliputra University PG form 2023। पाटलिपुत्रा यूनिवरसिटि पी जी आवदेन 2023

Patliputra University PG form 2023: नमस्कार दोस्तों आज हम पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन 2023 के बारे में अपने ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे। जो स्टूडेंट पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी से पी जी करना चाहते हैं उनके लिए पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू हो चुका है।

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में (M.A, M.Sc., M.Com) कोर्स के लिए 4 जुलाई 2023 से फॉर्म फील होना शुरू हो गया है। Patliputra University ने अपने official website ppup.ac.in पर PG admission 2023 – 25 के लिए ऑफिशियल सूचना जारी कर दिया है।

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पी जी ऐडमिशन 2023 से 25 से सन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में जान कारी नीचे दी गई है। तो दोस्तों आइए हम अपने ब्लॉग के माध्यम से पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीजी ऐडमिशन 2023 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताते हैं इसके लिए आप हमारे पूरे ब्लॉक को शुरू से अंत तक पढ़े।

तो दोस्तों सबसे पहले हम गूगल पेज पर पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का ऑफिशल वेबसाइट ओपन करेंगे पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का वेबसाइट इस प्रकार दिखाई देंगे। और नीचे दिए गए निर्देश पर क्लिक कर आगे बढ़ेंगे।Patliputra University PG form 2023

Patliputra University PG form 2023
Patliputra University PG form 2023

 

तो दोस्तों अब चलते हैं दूसरे स्टेट को जब हम ऐडमिशन पोर्टल पर क्लिक करेंगे तो एक और नया पेज खुल जाएगा इस प्रकार होगा।

 

Patliputra University PG form 2023
Patliputra University PG form 2023

अब हम अपने तीसरे स्टेज में जा रहे हैं अब हम PG (Traditional) admission पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए फोटो के तरह पेज खुलेगा।

Patliputra University PG form 2023
Patliputra University PG form 2023

 

Patliputra University PG form 2023 Overview

University Name Patliputra University Patna (PPUP)
Advertisement Name PG Admission 2023
Courses (M.A, M.Sc, M.Com)
Session 2023-25
Application Status Started
Apply Start Date 04 – 06 – 2023
Apply End Date 15 – 06 – 2023
Application Mode Online
Official Website admission.ppuponline.in

 

Patliputra University PG form 2023

Patliputra University ने एमए एमएससी एमकॉम पीजी ऐडमिशन 2023 का नोटिफिकेशन अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो विद्यार्थी Patliputra University PG form 2023 वर्ष 2023 में पीजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे सभी अभ्यार्थी स्वयं एडमिशन करना चाहते हैं उनके लिए हमने पूरा प्रोसेस अपने ब्लॉग में बताया है अब पूरा पढ़ने तो आपको पता लग जाएगा की पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे होता है।

सबसे सबसे पहले आप का स्टेट पूछेगा, आगे बढ़ने पर आपका यूनिवर्सिटी का नाम पूछा जाएगा और आपका ग्रेजुएशन का पासिंग वर्ष पूछा जाएगा, फिर आपको अपना रोल नंबर डालना है। उसके नीचे आने के बाद आपका कैप्चर कोड डालने को कहा जाएगा कैप्चर कोड करने के बाद एग्री पर क्लिक करके प्रोसीड टू फॉर्म पर क्लिक करना है

आपको एक नेक्स्ट पेज ओपन होगा जिसमें आपका बेसिक डीटेल्स जैसे नाम, पिता का नाम गौ माता का नाम, जन्मतिथि कोमा मेल या फीमेल रिलीजन कैटेगरी आदि फील करना है उसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस देना है। Patliputra University PG form 2023

परमानेंट और correspondence पता डालना है। अगर आप दोनों पता same रखना चाहते हैं तो copy का option दिया गया है आने के बाद आपसे 10वीं 12वीं और स्नातक इन सभी डिग्री की फुल डिटेल्स डालना है अगर आप पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा पास हुए हैं तो आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर फील करेंगे और अगर आप किसी अन्य यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास किए हैं तो आपको इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं डालना है फिर आप से फोटो और हस्ताक्षर लिया जाएगा जिसका अधिकतम 20 kb तक होगा।

स्वयं एडमिशन करना चाहते हैं उनके लिए हमने पूरा प्रोसेस अपने ब्लॉग में बताया है अब पूरा पढ़ने तो आपको पता लग जाएगा की पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे होता है।

उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है सबमिट पर क्लिक करते हैं आप का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली हो जाएगा आपके नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड चला जाएगा आपको उसको उससे रखना है क्योंकि उसका जरूरत आगे डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद और कुछ और बेसिक डिटेल डालने के बाद जब पेमेंट पर जाएंगे तब वहां पर पासवर्ड का जरूरत होगा।Patliputra University PG form 2023

हां डॉक्यूमेंट में आपको 10th का मार्कशीट ग्रेजुएशन का मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट यदि है तो और कास्ट सर्टिफिकेट या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट लगेगा वहां से आगे बढ़ने के बाद आपको ग्रेजुएशन में टोटल मार्क्स डालना है और ऑनर्स पेपर में कितना प्राप्त मार्क्स डालना है।

उसके बाद सबमिट सबमिट करने के बाद आपको आगे आपसे डिस्ट्रिक्ट पूछा जाएगा आप कौन से डिस्ट्रिक्ट में एडमिशन लेना चाहेंगे पटना या नालंदा दोनों डिस्ट्रिक्ट के कॉलेज का नाम उसमें दिया जाएगा आप उसको सेलेक्ट करके सबमिट कर दीजिएगा।

सबमिट करने के बाद आपको पेमेंट वाले ऑप्शन पर जाना है पेमेंट करने से पहले आपके पास जो रजिस्ट्रेशन करते समय पासवर्ड आया था वह पासवर्ड डालना है। पासवर्ड डालने के बाद पेमेंट के लिए ऑप्शन आ जाएगा पेमेंट करने के बाद payment Receipt का print और एप्लिकेशन फोरम का Print अपने पास रख लेना है।

Frequently Ask Question Patliputra University PG form 2023

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *