One District One Product 2024
एक जिला एक उत्पाद 2024
One District One Product 2024;- योजना को 24 जनवरी 2018 को प्रदेश के जनपदों में पारम्परिक शिल्प एवं लघुउद्ययमो (Traditional Crafts and Small Enterprises ) के संरक्षण के लिए और उसमे अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा लॉन्च किया गया है | इस योजना के तहत जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का अपना एक प्रोडक्ट होगा, जो उस जिले की पहचान बनेगा। यह बिजनेस सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) के श्रेणी में रखा गया है। इस एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के भी अवसर प्रदान(Unemployed youth are also being provided employment opportunities.) किये जा रहे है |
इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के 5 सालो में 25 लाख लोगो को रोजगार मिलेगा |इन छोटे लघु एवं मध्य उद्योग से 89 हजार करोड़ से अधिक का निर्यात उत्तर प्रदेश से किया जा चूका है| उत्तर प्रदेश में भी छोटे लघु उद्योग है जहा पर विशेष पदार्थ बनकर देश विदेश में जाता है |
उत्तर प्रदेश के काच का सामान ,लखनवी कढ़ाई से युक्त कपडे, विशेष चावल आदि बहुत फेमस है| ऐसे सभी आइटम छोटे से गांव के छोटे-छोटे कलाकार बनाते है, लेकिन उन्हें कोई नहीं जानता है | उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत इन खोये हुए कलाकारों को सरकार रोजगार देगी और उत्तरप्रदेश में जो भी जिला, जनपद जिस विशेष सामान के लिए प्रसिद्ध है , उधर के लघु उद्योग को पैसा देगी, वहां पर काम करने वालों को आगे बढ़ाएगी।
One District One Product 2024 Overview
|
एक जिला एक उत्पाद 2024 का उद्देश्य
|

yojnadekho.com
एक जिला एक उत्पाद 2024 के लाभ |
- एक जिला एक उत्पाद योजना बिहार 2021 के तहत लगभग 25 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होंगे और राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 2 प्रतिशत तक बढ़ेगा।
- छोटे स्थानीय कारोबारियों ,शिल्पियों ,बुनकरों एवं उद्यमियों को ODOP Bihar योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- एक जिला एक उत्पाद योजना के माध्यम से सभी उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
- इस योजना के माध्यम से सूक्षम, लघु और मध्यम उद्योग को वित्तीय सहायता मुहैया कराई जायेगी।
- इस योजना के माध्यम से युवाओं में स्वरोजगार स्थापना की अवधारणा बढ़ेगी।
- One District One Product 2024 तहत लगभग 25 लाख बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youths) को नौकरियां मिलेंगी और राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2 प्रतिशत बढ़ाएगा।
- इस योजना का लाभ छोटे स्थानीय कारोबारियों ,शिल्पियों ,बुनकरों एवं उद्यमियों को प्रदान किया जायेगा |
- उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के शिल्पियों ,बुनकरों एवं उद्यमियों के लिए ये योजना मिल का पत्थर सिद्ध होगी |
- यूपी एक जिला एक उत्पाद योजना के सफल कार्यान्वयन के बाद, सभी उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता (International Recognition) मिलेगी। इसके अलावा, ये उत्पाद ब्रांड बन जाएंगे और ब्रांड यूपी (Brand UP) की पहचान भी बन जाएग़ी।
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लघु, मध्यम और रेगुलर उद्योगों को आर्थिक रूप से मदद प्रदान करेगी |
- इस योजना के अंतर्गत सहज ऋण की उपलब्धता , अनुदान की व्यवस्था , सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना , विपणन की सुविधा ,आधुनिक तकनीक एवं प्रशिक्षण आदि से सम्बंधित सुविधा प्रदान की जाएगी | जो प्रदेश में आधिकारिक रोजगार एवं आर्थिक उन्नति का काम करेगी |
एक जिला एक उत्पाद 2024 की विशेषता |
- स्थानीय उत्पाद, हस्तलिपि और कला को बढ़ावा देने के लिए एक जिला एक उत्पाद बिहार योजना निभाएगी बड़ी भूमिका।
- एक जिला एक उत्पाद बिहार 2021 के जरिये प्रवासी मजदूरों को उन्हीं के शहर में रोजगार के अवसर मुहैया कराया जाएगा।
- युवाओं को उन्ही के शहर में रोजगार मुहैया कराकर पलायन को रोका जा सकेगा।
- एक जिला एक उत्पाद योजना के माध्यम से किसानों तथा कारीगरों को वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।
- ODOP Scheme से राज्य की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और व्यवसाय में भी मुनाफा होगा।
- युवाओं में उद्यमिता की अवधारणा बढ़ेगी तथा उनका कौशल विकास होगा।
- ओडीओपी की मदद से सरकार की दूसरी योजनाए जैसे वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा।
- स्वदेशी उत्पादों की मांग बढ़ेगी और विश्व स्तर पर उन्हें पहचान मिलेगी।
- महामारी के कारण अस्त व्यस्त हो चुकी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित किया जा सकेगा।
- सरकार की इस योजनाओं से राज्यों में आत्मनिर्भरता की अवधारणा बढ़ेगी।
- इस स्कीम में हर जिले को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाता है.
- योजना के अंतर्गत कारीगरों को ट्रेनिंग दी जायेगी जिससे उनका कौशल विकास होगा और उन्हें विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर प्राप्त होगा।
- योजना के माध्यम से महिला उद्यमियों को भी उद्यमिता क्षेत्र में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
One District One Product ऐमेज़ॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया |
- सर्वप्रथम आपकोOne District One Product 2024की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको बायर एंड सेलर प्लेटफार्म के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ऐमेज़ॉन के टैब पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको बायर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे कि नाम, कांटेक्ट नंबर, बिजनेस नेम, बिजनेस ऐड्रेस, सिटी, स्टेट, पिन कोड आदि दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप आवेदन कर पाएंगे।
Important Links |
|
Link to register application![]() |
Click here |
Official Website![]() |
Click here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Groups![]() |
Click here |
Join WhatsApp Channel![]() |
Click here |
WhatsApp Groups | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
WhatsApp Groups | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click here |
YouTube Channel | Click here |
People Also Ask (FAQ)
Q.राजस्थान में एक जिला एक उत्पाद योजना कब शुरू की गई?
Ans;-जिला, एक उत्पाद (ODOP)’ को बाद में 2018 में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था, ताकि राज्य के जिलों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद मिल सके।
Q.एक जिला दो उत्पाद योजना कब शुरू हुई?
Ans;-ओडीओपी का अर्थ है वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (ODOP)। यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसके तहत प्रत्येक जिले को एक खास उत्पाद के लिए जाना जाता है। इस योजना का मकसद स्थानीय कौशल और शिल्प को विकसित और संरक्षित करना, और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करना है
Q.ओ डी ओ पी क्या है?
Ans;-योजना के तहत परिकल्पित लाभ इस प्रकार हैं: व्यक्तिगत सूक्ष्म उद्यमों को सहायता: पात्र परियोजना लागत का 35% क्रेडिट-लिंक्ड पूंजी सब्सिडी, अधिकतम सीमा रु. 10 लाख प्रति यूनिट लाभार्थी योगदान – परियोजना लागत का न्यूनतम 10%, शेष बैंक से ऋण।