Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24 yojnadekho.com

Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24

मुख्यमंत्री मितान योजना 2023-24

Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24: सरकारी सेवा की पहुंच सभी नागरिकों तक नहीं पहुंच रही है इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री मिथुन योजना जिसके तहत सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के घर तक पहुंच जाएंगे नागरिक जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र राशन कार्ड आदि जैसे दस्तावेज घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।

अब  प्रदेश के नागरिकों को कोई भी दस्तावेज बनवाने के लिए अपने ब्लॉक नगर निगम परिषद तहसील या अन्य सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार उनके घर तक सरकारी योजना पहुंचाएगी इससे समय और पैसे दोनों में बचत होगी और नहीं प्रणाली पारदर्शिता आएगी Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24 के अंतर्गत सरकार द्वारा सहायक मित्रों को तैनात किया जाएगा।

Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24 Overview

Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24: मुख्यमंत्री मितान योजना 2023-24 के माध्यम से जो लोगों के घर जाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करेंगे। सरकार द्वारा Mukhyamantri Mitan Yojana के संचालन के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रारंभिक प्रावधान रखा गया है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को एक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा जो कि 14545 है।

जिसके पश्चात उनके घर पर सहायक आ जाएंगे। सहायक सभी विवरणों को एकत्रित करके, सूचनाओं को संशोधित करेंगे। इसके अलावा दस्तावेजों को सत्यापित करेंगे। जिसके पश्चात नागरिकों को प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। सहायक द्वारा यह सेवाएं प्रदान करने के लिए ₹100 रुपए से कम का सेवा शुल्क प्राप्त किया जाएगा।

राज्य में इस योजना के लागू होने के बाद से नागरिकों को जरूरी प्रमाण पत्र शासकीय दस्तावेज बनवाने के लिए नगर निगम, तहसील तथा अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार अब तक 96 हजार 268 शासकीय दस्तावेज घर बैठे प्रदान किए जा चुके हैं।

योजना का नाम  मुख्यमंत्री मितान योजना 2023-24
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के नागरिक
उद्देश्य सरकारी सेवाओं की पहुंच नागरिकों के घर तक सुनिश्चित करना
लाभ सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के घर तक पहुंचा
किसने लांच की छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा
रेजिस्ट्रैशन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाईट cgmitaan.in

 

Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24 Benefits (फायदे)

Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24: मुख्यमंत्री मितान योजना 2023-24 के फायदे, जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना आरंभ की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के घर तक पहुंचाया जाएगा।
  • नागरिक जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि जैसे दस्तावेज घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।
  • अब प्रदेश के नागरिकों को कोई भी दस्तावेज बनवाने के लिए आपने ब्लॉक नगर निगम परिषद, तहसील या अन्य सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • क्योंकि इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार उनके घर तक सरकारी योजनाएं पहुंचाएगी।
  • इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
  • Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24 के अंतर्गत सरकार द्वारा सहायक मित्रों को तैनात किया जाएगा।
  • जो लोगों के घर जाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करेंगे।
  • सरकार द्वारा इस योजना के संचालन के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रारंभिक प्रावधान किया गया है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को एक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा जो कि 14545 है।
  • जिसके पश्चात उनके घर पर सहायक आ जाएंगे।
  • सहायक सभी विवरणों को एकत्रित करके, सूचनाओं को संशोधित करेंगे।
  • इसके अलावा दस्तावेजों को सत्यापित करेंगे।
  • जिसके पश्चात नागरिकों को प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24 Objective (उद्देश्य)

Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24: मुख्यमंत्री मितान योजना 2023-24 के उद्देश्य, जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं

  • नागरिकों को घर बैठे सभी शासकीय सेवाओं का लाभ पहुंचाना ।
  • निर्धारित समय सीमा में सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराना |
  • योजना के माध्यम से नागरिको को प्रदान किये जाने वाले शासकीय सेवाओं में पारदर्शिता में वृद्धि |
  • शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करने पर संबंधी शासकीय सेवा की जानकारी दी जावेगी |
  • नागरिक के सुविधानुसार नियत की गई तिथि और समय सुनिश्चित कर दस्तावेज बनाने लिए अपॉइंटमेंट बुक की जावेगी|
  • मितान एजेंट द्वारा नागरिको के निवास स्थान में पहुंच कर सेवा का ऑनलाइन पंजीयन एवं दस्तावेज संकलन करना |
  • संबधित विभाग को आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी उपलब्ध करा, सेवा निर्धारित समय में प्रदान करने हेतु आगे की कार्यवाही की जावेगी ।
  • दस्तावेज तैयार होने के उपरांत आपको सूचित कर घर पहुंच कर दस्तावेज उपलब्ध कराया जाएगा ।

Execution of Mukhyamantri Mitan Yojna(कार्यान्वयन)

  • प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना launch की गई थी।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के घर तक पहुंचाया जाएगा।
  • प्रदेश के नागरिकों को किसी भी प्रकार के certificate प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • यह योजना प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा एवं भ्रष्टाचार को रोकेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सहायक मित्रों को तैनात किया गया है।
  • यह सहायक मित्र नागरिकों के घर जाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करेंगे।
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा Mukhyamantri Mitan Yojna के संचालन के लिए 10 crore रुपए के budget का प्रावधान किया गया है।
  • राज्य के लोगो को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 14545 पर contact करना होगा।
  • जिसके पश्चात उनके घर पर सहायक मित्र भेजे जाएंगे।
  • सहायक मित्रों द्वारा सभी जानकारी एकत्रित की जाएगी एवं सूचनाओं को संशोधित किया जाएगा।
  • नागरिकों के दस्तावेजों का सत्यापन भी सहायक मित्रों के माध्यम से किया जाएगा।
  • जिसके पश्चात उनको certificate जारी कर दिया जाएगा।
  • सरकार द्वारा इस सेवा के बदले मामूली शुल्क का प्रावधान रखा गया है।
  • सहायक मित्रों द्वारा यह सेवाएं प्रदान करने के लिए ₹100 से कम का शुल्क की प्राप्ति की जाएगी।
  • अभी इस योजना को केवल रायपुर नगर पालिका में लागू किया गया है।
  • जल्द ही योजना को प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया जाएगा।
  • सहायक मित्र नागरिकों से document की copy प्राप्त करके उसकी कार्यवाही करवाएगा।
Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24
Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24 yojnadekho.com

 

Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24 Important Document(महत्वपूर्ण दस्तावेज)

Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24: मुख्यमंत्री मितान योजना 2023-24 के लिए जरूरी दस्तावेज नीचे दिए गए हैं

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

How To Apply For Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24

Mukhyamantri Mitan Yojna 2023-24: मुख्यमंत्री मितान योजना 2023-24 आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको Helpline Number 14545 पर संपर्क करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके घर सहायक मित्र भेजे जाएंगे।
  • सहायक मित्रों द्वारा सभी दस्तावेजों की copy ली जाएगी।
  • अब सहायक मित्र को शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इसके पश्चात सहायक मित्र दस्तावेजों की copy प्राप्त करके उसकी कार्यवाही करवाएगा।
  • कार्यवाही पूरी होने के पश्चात certificate लाभार्थी के घर deliver कर दिया जाएगा।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन(Registration Online) Click here
ऑनलाइन लॉगइन( Login Online) Click here
Official Website Click here
Join Our Telegram Channel Click here
Join WhatsApp Groups Click here
Join WhatsApp Channel Click here
Join YouTube Channel Click here

हमारे WhatsApp Group  को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

Q. सरकार द्वार (मुख्यमंत्री मितान योजना) क्या है?

Ans.-सरकार द्वार (मुख्यमंत्री मितान योजना) की परिकल्पना छत्तीसगढ़ के नागरिकों को होम डिलीवरी मॉडल के माध्यम से 100 से अधिक नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए की गई है।वर्तमान में छत्तीसगढ़ के 14 शहरों में सेवाएं शुरू की गई हैं।

Q. सरकार हमर द्वार (मुख्यमंत्री मितान योजना) के उद्देश्य क्या हैं?

Ans.- मुख्यमंत्री मितान योजना को कई उद्देश्यों के साथ परिकल्पित किया गया है जैसे कि समयबद्ध तरीके से नागरिक सेवाएं प्रदान करना, सुलभ नागरिक सेवा प्रदान करना, नागरिक सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिकों को मंच प्रदान करना, एक प्रशासन तंत्र विकसित करना जो परियोजना के वास्तविक प्रभाव का आकलन प्रदान करे एवं नागरिको के साथ शासन और राज्य की भागीदारी के बारे में सकारात्मक जागरूकता पैदा करना।

Q. मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से नागरिक कौन सी सेवा का लाभ उठा सकते है?

Ans.- मुख्यमंत्री मितान योजना वर्तमान में छत्तीसगढ़ के 14 शहरों (शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी)) में उपलब्ध है। इन शहरों में रहने वाले नागरिक, मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से सेवाओं का लाभ उठाने के पात्र हैं।

Q. वे यूएलबी कौन से हैं जहां मुख्यमंत्री मितान योजना सक्रिय है?

Ans.- अंबिकापुर, बिलासपुर, धमतरी, कोरबा, राजनांदगांव, भिलाई, बिरगांव, दुर्ग, रायगढ़, रिसाली, भिलाई-चरौदा, चिरमिरी (कोरिया), जगदलपुर और रायपुर।

Q. मैं मितान के माध्यम से सेवाओं का लाभ कैसे उठा सकता हूं?

Ans.- आप 14545 पर कॉल कर प्रशिक्षित कॉल सेंटर के अधिकारी के माध्यम से मितान पर उपलब्ध नागरिक सेवा का लाभ उठा सकते है।

Q. मितान के माध्यम से सेवाओं का लाभ उठाने के लिए मुझे कितना भुगतान करना होगा?

Ans.- नागरिक को सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 50 रुपये और विभागीय शुल्क का भुगतान करना होगा। विभागीय शुल्क हर सेवा में भिन्न होता है। शुल्क के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया ‘सेवा सूची’ पर क्लिक करें।

Q.Can I reschedule my appointment?

Ans.- Yes, you can reschedule your appointment 1 day before the scheduled time in case of any unforeseen circumstances by calling the Call Centre Number.

Q. Can I hand over original copies of supporting documents to the Mitan Field Executive required for service?

Ans.- The Mitaan Field Executive will scan the documents in the tablet/Mobile in your presence, upload the documents in the system and return back the original documents to you. Mitaan Field Executive is not authorized to bring hard copies of your supporting documents either in original or photocopy.

 

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *