MGNREGA YOJANA | मनरेगा योजना का लाभ कैसे लें
MGNREGA YOJANA : ( Mahatma Gandhi rashtriy gramin rojgar guarantee adhiniyam) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
भारत सरकार द्वारा भारत के सभी राज्य में चलाई जाती है । अब मनरेगा योजना का नाम बदल कर नरेगा NREGA YOJANA कर दिया गया है इस चलाने का मुख्य उधेशय लोगों को रोजगार देना है । न्यूनतम मजदूरी 100 दिनों की सरकार के द्वारा गारंटी देती है ताकि उनको कम से कम 365 दिन में 100 दिन की मजदूरी सुनिश्चित हो सके और न्यूनतम मजदूरी दर कम से कम मिल सके ताकि वह अपने बेसिक जरूरत जो जीवन जीने के लिए जरूरी हो उससे पूरा कर सके ।

MGNREGA YOJANA महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम भारत सरकार द्वारा 7 सितंबर 2005 को लागू किया गया था वर्ष में इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 40000 ₹100 करोड रुपए का बजट रखा था जिसके तहत सभी ग्रामीण लोगों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं तथा 100 दिन की काम की गारंटी सरकार द्वारा लिया जाता है । अब मनरेगा योजना का नाम बदलकर नरेगा (nrega) कर दिया गया है ।
MGNREGA YOJANA Highlights |
Name of article | MGNREGA YOJANA |
Year | 2024 |
Category | MGNREGA YOJANA |
Name of Department | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
Beneficiary | नरेगा के अंतर्गत काम करने वाले श्रमिक |
proccess | ऑनलाइन |
official website | nrega.nic.in |
मनरेगा योजना में 1999 प्रतिदिन से बढ़कर ₹220 कर दी गई है जो की अकुशल कारीगर के लिए है₹213 रुपए से बड़ा कर 235 रुपए दिन कर दी गई है और यह सरकार ने न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि की है वही अर्ध कुशल श्रमिक के लिए 225 से बढ़ा कर 240 रुपिया कर दिया है कुशल श्रमिक के लिए 310 रुपिया से 360 कर दिया है ।

Eligibility पात्रता |
भारत का कोई भी नागरिक मनरेगा के लिए योग्य है जिसका उम्र 18 साल या उससे ऊपर है वे सभी लोग मनरेगा योजना में काम के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए महिला एवं पुरूष दोनो सम्मान रूप से योग्य है।
योजना में नाम कैसे देखें |
भारत सरकार द्वारा MGNREGA YOJANA चलाई जाती है मनरेगा योजना में लोगों का नाम list में देखने के लिए या लिस्ट में नाम चेक करने के लिए मनरेगा जॉब कार्ड list pdf भी आप डाउनलोड कर सकते हैं जो देश के सभी सभी 28 राज्यों में चलाई जाती है मनरेगा योजना लाने का में सरकार का मकसद था बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध करना अगर उसके पास रोजगार नहीं है तब भी न्यूनतम 100 दिनों की मजदूरी उनको गवर्नमेंट के द्वारा दी जाती है।

MGNREGA YOJANA List में नाम देखने का Process |
Mgnrega की जॉब कार्ड में लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको Google जाकर Chrome को ओपन कर लेना है और सर्च करना है narega.nic.in Search करना है उसके होम बटन पर जाकर क्लिक करना है उसके बाद उसके बाद उम्मीदवार को नीचे जाकर रिपोर्ट्स वाले क्षेत्र पर क्लिक करना है और रिपोर्ट्स वाला क्षेत्र पर क्लिक करने के बाद Job Card option पर ठीक करना है उसके बाद जॉब कार्ड क्लिक करते हैं।
आपको राजकीय नाम Select करने के लिए बोला जाएगा और आज का नाम सेलेक्ट करने के बाद अपना जिला का नाम Select करेंगे उसके बाद अपना ब्लॉक का नाम उसके बाद अपने पंचायत का नाम इत्यादि Select करके आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

किसी भी सर्च इंजन पर जाकर आपको सर्च करना है narega.nic.in पर क्लिक करने के बाद उसके होम बटन पर जाना है उसके बाद उम्मीदवार वाले क्षेत्र पर जाकर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना है उसके बाद आप अपना पर्सनल जानकारी भरकर आप अपना गांव या वार्ड का जितने भी जॉब कार्ड धारी व्यक्ति है उनका लिस्ट और उन्होंने कौन-कौन से कम कब से कम किया है कितनी पेमेंट उनको मिल चुकी है इत्यादि के बारे में जानकारी आपको मिल सकती है ।

NREGA.nic.in पर क्लिक करने के बाद आपको अपना राज्य का चयन करना है उसके बाद अपना जिला का चयन करना है उसके बाद आप अपना ब्लॉक का चयन करेंगे उसके बाद आप अपने पंचायत का चयन करेंगे उसके बाद आप देख सकते हैं कि आपके पंचायत में कौन-कौन इस योजना का लाभ ले रहे है या ले चुके है ।

Benefits of MGNREGA job card 2023 जॉब कार्ड के क्या लाभ है |
- MGNREGA जॉब कार्ड योजना के लिए गरीब लोगों के लिए सबसे पहली बात एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन की रोजगार की गारंटी है इस योजना में उस व्यक्ति को जिसका यह mgnrega कार्ड जब बना हुआ है उसकी सरकार द्वारा 100 दिन की गारंटी रोजगार की दी जाती है अगर 100 दिन काम नहीं दी जाती है तो 100 दिन की मजदूरी उनको गवर्नमेंट के द्वारा दी जाती है।
- MGNREGA जॉब कार्ड धारी को सरकार के द्वारा एक जीवन बीमा भी दिया जाता है जिसमें उसका 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर रहता है।
- जिसका भी मनरेगा या नरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है वह सभी लोगों को बहुत सी चीजों में छूट दी जाती है और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए भी पैसे दिए जाते हैं।
- जिसके पास जो मनरेगा कार्ड धारी है और उसके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है तो सरकार ऐसे भूमिहीन कार्ड धारी को अपने के लिए₹60000 सरकार के द्वारा दी जाती है।
- सबसे अच्छी बात है कि आप घर पर जाकर अगर आपका मनरेगा कार्ड जब बना हुआ है तो आपके लोकल क्षेत्र में ही आपको काम दिया जाएगा ताकि आप अपने घर से आसानी से जाकर आप कम कर सकते हैं।
- मनरेगा जॉब कार्ड धारी को अब dbt के through उनके अकाउंट में पैसा दिया जाता है जिससे उन्हें समय पर पैसा मिल जाता है।
मनरेगा में भुगतान की स्थिति को कैसे कैसे पता करें |
मनरेगा में काम करने वाले हैं सभी जॉब कार्ड धारी को पेमेंट आफ ऑनलाइन मोड़ से दिया जाता है और उसका आप हर स्थिति पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं उसके लिए आपको मनरेगा के आधिकारिक ऑफिशल वेबसाइट narega.nic.in पर जाना पड़ेगा उसके बाद ।
सबसे पहले आपको क्रोम पर जाकर narega.nic.in पर क्लिक करने के बाद आपको उसके होम बटन पर जाना है उसके बाद सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है उसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करना है उसका द्वितीय वर्ष सेलेक्ट करना है उसका ब्लॉक सेलेक्ट करना है उसके बाद पंचायत सेलेक्ट करना उसका proceed Now पर क्लिक करना है।

Frequently Ask Question MGNREGA |