Kushal Yuva Program(KYP) 2023
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023
Kushal Yuva Program(KYP) 2023: रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी करने के लिए बिहार सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाते हैं, जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं लांच करती है। Kushal Yuva Program(KYP) 2023 के माध्यम से आर्थिक सहायता से लेकर कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
आज हम आपको बिहार सरकार द्वारा आरंभ की गई ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम Kushal Yuva Program(KYP) 2023 बिहार कुशल युवा प्रोग्राम है। Kushal Yuva Program(KYP) 2023 के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस आर्टिकल को पढ़कर आपको इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि Kushal Yuva Program(KYP) 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, इस योजना का उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि।
Kushal Yuva Program(KYP) 2023 Overview
Kushal Yuva Program(KYP) 2023: दोस्तों बिहार कौशल युवा प्रोग्राम का बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की शुरुआत 16 दिसंबर 2016 को किया गया था इस योजना के माध्यम से प्रदेश के 15 से 28 वर्ष तक के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिससे कि वह रोजगार प्राप्त कर सके बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का लाभ केवल वही वाले सकेंगे जी जिन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है।
इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसके अंतर्गत जीवन कौशल संचार कौशल और बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता शामिल होगी यह परीक्षण युवाओं के रोजगार क्षमता को बढ़ती है युवाओं को प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है प्रदेश के हुए सभी युवा जो योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनको इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।
बिहार कुशल युवा योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिक को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है इस योजना के माध्यम से प्रत्येक युवाओं को रोजगार प्राप्त करने की सहायता प्रदान करती हैं प्रदेश के युवा इस योजना के माध्यम से जीवन कौशल संचार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको केपी के एप्लीकेशन फीस एप्लीकेशन प्रोसेस महत्वपूर्ण दस्तावेज पात्रता ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और लास्ट में हम आपको कुशल युवा प्रोग्राम के इंर्पोटेंट लिंक भी प्रदान कर आएंगे इसके तहत yojnadekho.com द्वारा आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
योजना का नाम | Ayushman Bharat Yojana |
किसकी योजना है | बिहार सरकार |
योजना आवेदक करने की प्रारंभ तिथि | कोई तिथि निर्धारित नहीं |
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि | कोई तिथि निर्धारित नहीं |
लाभार्थी | बिहार नागरिक |
उद्देश्य | आर्थिक सहायता से लेकर कौशल प्रशिक्षण |
राज्य | बिहार |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://skillmissionbihar.org |
Kushal Yuva Program(KYP) के उद्देश्य क्या हैं?
Kushal Yuva Program(KYP) 2023: Kushal Yuva Program(KYP) 2023 के उद्देश्य जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।
-
-
-
- कुशल युवा कार्यक्रम के पाठ्यक्रम में तीन घटक शामिल होंग:-
-
-
जीवन कौशल
संचार कौशल (अंग्रेजी और हिंदी)
और बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता
-
-
-
- प्रशिक्षण वितरण के लिए ई-लर्निंग मोड का उपयोग किया जाएगा।
- प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण।
- सीखने का अनुक्रमिक तरीका किसी भी सत्र को छोड़ने पर रोक लगाता है।
- वेब पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक उम्मीदवार की चरण-दर-चरण प्रगति की केंद्रीय निगरानी।
- अंतर्निर्मित/एकीकृत ऑनलाइन मूल्यांकन एवं प्रमाणन प्रक्रिया।
-
-
इन्हें भी पढ़ें:-
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023
Kushal Yuva Program(KYP) के लिए पात्रता क्या हैं?
Kushal Yuva Program(KYP) 2023: Kushal Yuva Program(KYP) 2023 के Eligibility(पात्रता) क्या–क्या हैं, अगर आप भी इस प्रोग्राम का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित पात्रताओं के बारे में जानना होगा जिससे आप आसानी से इसका आवेदन कर सकेंगे। हम आपको इसकी पात्रताओं के बारे में बताने जा रहे है। पात्रता जानने के लिए दिए गए बिंदु को पढ़े।
-
-
-
-
-
-
-
- आवेदक बिहार राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- जो नागरिक शिक्षित है लेकिन बेरोजगार है वह कुशल युवा प्रोग्राम के पात्र समझे जायेंगे।
- जिस आवेदक की आयु 15 से 28 होगी वही इसका आवेदन कर सकते है लेकिन सरकार ने कुछ वर्ग के नागरिक जैसे: SC/ST/PWD के युवाओं को योजना के तहत छूट दी है।
- कुशल युवा प्रोग्राम में वही आवेदन कर सकते है जिन्होंने 10 वी कक्षा पास की होगी।
- आवेदक के पास आवेदन करते समय अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
-
-
-
-
-
-
Kushal Yuva Program(KYP) लगने वाला दस्तावेज।
Kushal Yuva Program(KYP) 2023: यदि आप भी Kushal Yuva Program(KYP) 2023 का आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए योजना में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी होनी बहुत जरुरी है। हम आपको योजना से जुडी जानकारी के बारे में बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है।
-
-
-
-
-
-
-
- आय प्रमाण पत्र।
- आयु प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड।
- आवेदक का 10वीं और 12वीं का अंकपत्र।
- राशन कार्ड।
- मूल निवास प्रमाण पत्र।
- वोटर आईडी कार्ड।
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो(रंगीन)।
- मोबाइल नंबर।
- फ़ोन नंबर।
-
-
-
-
-
-

Kushal Yuva Program(KYP) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Kushal Yuva Program(KYP) 2023: यदि आप भी Kushal Yuva Program(KYP) 2023 की आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
- आवेदन के लिए शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज में new applicant register विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नाम , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी,कैप्चा कोड लिखने के बाद send otp विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर अलग -अलग ओटीपी का मेसेज प्राप्त होगा। ओटीपी लिखने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद ईमेल आईडी पर यूजर लॉग इन आईडी और पासवर्ड का मेसेज प्राप्त होगा।
- फिर back to home page विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- होम पेज पर जाकर लॉग इन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद अपना पासवर्ड बदलना होगा। इसके बाद नए पासवर्ड की सहायता से फिर से लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद फॉर्म में भरना होगा। फिर SAVE AS DRAFT पर क्लिक करना होगा। इसके दूसरे बाद कन्फर्मेशन का मेसेज पेज में SUBMIT विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद next विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर दूसरे पेज में ड्राप डाउन मेन्यु में कुशल युवा कार्यक्रम का चयन करना होगा।
- फिर योजना का आवेदन फॉर्म भरने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदन पत्र संख्या का मेसेज प्राप्त होगा। आवेदन पत्र संख्या का मेसेज आपके ईमेल आईडी पर भी प्राप्त होगा। आप चाहे तो आवेदन पत्र संख्या की पीडीऍफ़ पेज डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- इसके बाद आपके डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन एंड काउंसलिंग सेण्टर द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन के लिए दिन और समय का मेसेज आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।
- आवेदन के 60 दिनों के अन्दर दस्तावेज़ सत्यापन DRCC में करवाना अनिवार्य होगा।
- इसके बाद डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन एंड काउंसलिंग सेण्टर (DRCC) द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन के बाद अभिस्वीकृति पत्र दिया जाएगा।
- इसके बाद कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपसे संपर्क किया जाएगा अथवा मेसेज भेजा जाएगा।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के नया सेंटर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको Bihar Kushal Yuva Program के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको KYP सेंटर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा।
- आप को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप नया सेंटर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
Kushal Yuva Program(KYP) Important Links.
योजना ऑनलाइन आवेदन(Yojna Apply Online) | Click here |
योजना लॉगइन(Yojna Login) | Click here |
Official Website | Click here |
Join Our Telegram Channel | Click here |
Join WhatsApp Groups![]() |
Click here |
Join WhatsApp Channel![]() |
Click here |
Join YouTube Channel![]() |
Click here |
शभी सरकारी योजना के जानकारी के लिए हमें telegram Group and WhatsApp को join करना न भूले ।
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
WhatsApp Groups | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click here |
YouTube Channel | Click here |
People Also Ask (FAQ)
Q.How long is the kushal yuva program?
Ans.- The course duration covering all three components would be240 hours(Life Skills for 40 hours, Communication Skills for 80 hours and Basic computer literacy component would be covered in approx. 120 hours).
Q.What is the eligibility criteria for Kushal Yuva program?
Ans.- Kushal Yuva Program(KYP) 2023: Kushal Yuva Program(KYP) 2023 के Eligibility(पात्रता) क्या–क्या हैं, अगर आप भी इस प्रोग्राम का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित पात्रताओं के बारे में जानना होगा जिससे आप आसानी से इसका आवेदन कर सकेंगे। हम आपको इसकी पात्रताओं के बारे में बताने जा रहे है। पात्रता जानने के लिए दिए गए बिंदु को पढ़े।
-
-
-
-
-
-
-
- आवेदक बिहार राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- जो नागरिक शिक्षित है लेकिन बेरोजगार है वह कुशल युवा प्रोग्राम के पात्र समझे जायेंगे।
- जिस आवेदक की आयु 15 से 28 होगी वही इसका आवेदन कर सकते है लेकिन सरकार ने कुछ वर्ग के नागरिक जैसे: SC/ST/PWD के युवाओं को योजना के तहत छूट दी है।
- कुशल युवा प्रोग्राम में वही आवेदन कर सकते है जिन्होंने 10 वी कक्षा पास की होगी।
- आवेदक के पास आवेदन करते समय अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
-
-
-
-
-
-
Q.What are the benefits of kushal yuva program?
Ans.- Managing and understanding self to raise personal competence. Understanding others and maintaining interpersonal relations through responsible communication. Achieving an enriched professional, personal and social life.
Q.What is the course fee for KYP?
Ans.- KYP is a free learning initiative of BSDM, Govt. of Bihar and no course fee needs to be paid by the candidate.
Q.What is the age limit for kushal yuva program?
Ans.- The applicant should be in the age group of 15-28 years (relaxations for ST/SC/OBC/PwD.
Q.What is the benefit of KYP certificate?
Ans.- This Course offers Soft Skills and Life Skills required for: Being sensitive towards self, others and nature. Understanding and managing self for raising personal competence. Understanding others and maintaining sound interpersonal relations through responsible communication.
Q.कुशल युवा प्रोग्राम kyp में कितने कोर्स है ?
Ans.- बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के पाठ्यक्रम में 3 घटक शामिल होंगे जो कि जीवन कौशल, संचार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता है। इन तीनों पाठ्यक्रम को कवर करने की अवधि 240 घंटे होगी। इन 240 घंटों में से 40 घंटों के लिए जीवन कौशल, 80 घंटों के लिए संचार कौशल एवं 120 घंटों में बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता कवर की जाएगी।
Q.Kyp का लाभ क्या है?
Ans.- कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) के तहत स्टूडेंट को कम्युनिकेशन स्किल, कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा और सॉफ्ट स्किल की जानकारी दी जाती है युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने के मकसद से बिहार सरकार ने कुशल युवा प्रोग्राम (केवाईपी या KYP) शुरू किया है. यह बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन का हिस्सा है।
Q.बिहार कुशल युवा प्रोग्राम क्या है?
Ans.- Kushal Yuva Program(KYP) 2023: रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी करने के लिए बिहार सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाते हैं, जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं लांच करती है। Kushal Yuva Program(KYP) 2023 के माध्यम से आर्थिक सहायता से लेकर कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
Q.क्या बिहार में Kyp अनिवार्य है?
Ans.- कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करना उन उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा जो 20 – 25 वर्ष की आयु वर्ग के हैं और स्वयं सहायता भत्ता का लाभ उठाना चाहते हैं और स्वयं सहायता भत्ता मानदंडों को पूरा करना चाहते हैं।
Q.बिहार में कौन कौन सी योजना चल रही है?
Ans.- अन्य योजनाएं जो चर्चा में रही
- बिहार राशन कार्ड लिस्ट
- बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- बिहार हर घर बिजली योजना
- मुख्यमंत्री स्वयं-सहायता भत्ता योजना बिहार
- बिहार रोजगार मेला
- बिहार जल-जीवन हरियाली योजना
- मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना