JSSC Municipal Service Recruitment 2023JSSC Municipal Service Recruitment 2023

JSSC Municipal Service Recruitment 2023 Apply Online

जेएसएससी नगर सेवा भर्ती 2023

JSSC Municipal Service Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग 2023 का आयोजित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया जो उम्मीदवार जेएसएससी नगर सेवा में जाना चाहते हैं झारखंड नगर पालिका सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में 921 पदों पर भर्ती निकाली गई है जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की प्रक्रिया की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द ही आवेदन कर ले आवेदन ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2023 हो गई है जो उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं वो आर्टिकल को ध्यान पूर्वक से पढ़कर और ऑफिशियल वेबसाइट को भी जाकर पढ़ लेंगे ।

JSSC Municipal Service Recruitment 2023 Important Dates

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग 2023 के प्रमुख तिथियां इस प्रकार है

आवेेेदन की तिथि 28 जून 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि 29 जुलाई  2023
फॉर्म सुधारने की तिथि 04 अगस्त 2023
परीक्षा तिथि अक्टूबर 2023
एडमिट कार्ड की तिथि परीक्षा के पहले
 रिजल्ट की तिथि अघोषित

 

JSSC Municipal Service 2023 Application fees(आवेेेदन शुल्क)

झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र ₹50 है

General obc 100/- रुपये
एससी/एसटी 50/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

 

JSSC Municipal Service 2023 Age Limit(आयु सीमा)

झारखंड नगर सेवा भर्ती में जाने के लिए न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए और इसके अलावा सरकार के नियम के अनुसार उम्मीदवारों को कुछ आयु में छूट भी मिली जाती है ।

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 25 वर्ष

 

Jharkhand Municipal service 2023

पद का नाम पदों की संख्या योग्यता
पशु चिकित्सा अधिकारी 10 मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक की फ्री होनी चाहिए
 

उद्यान अधीक्षक

12 पूरे भारत में किसी भी विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान और वानिका मे स्नातक की डिग्री
स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक 24 स्वच्छता एवं खाघ निरीक्षक हाइजीन में पीजी डिप्लोमा और वाटर सैनीटेंशन एनवीरमेंटल हेल्थ और हाइजीन में पोस्ट डिप्लोमा या हाइजीन फूड और न्यूट्रिशन मैं पीजी डिप्लोमा
स्वच्छता पर्यवेक्षक 645 हेल्थ और सैनिटेशन में पीजी डिप्लोमा या सेनेटरी स्पेक्टर पीजी डिप्लोमा या वॉटर सैनिटेशन और हाइजीन में पीजी डिप्लोमा
राजस्व निरिक्षक 184 किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से वाणिज्य ,गणित ,अर्थशास्त्र, मैं स्टैटिक्स मैं स्नातक की डिग्री
लॉ असिस्टेंट 46 किसी भी मनाता विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री
कुल पद 921

 

Jharkhand Municipal service 2023 selection proces

  • उम्मीदवार को ओएमआर आधारित परीक्षा लिया जाएगा
  • शारीरिक मानक परीक्षण
  • मुख्य परीक्षा
  • परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ और वस्तुनिष्ठ प्रकार के उत्तर होंगे, एक प्रश्न का पूर्ण अंक 3 होगा और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे।
  • और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
  • योग्यता सूची

Jharkhand Municipal service 2023 Veccancy Details

 

UR एससी एसटी ओबीसी-1 ओबीसी-2 ईडब्ल्यूएस कुल
1. उद्यान अधीक्षक 05 03 01 01 01 01 12
2. पशु चिकित्सा अधिकारी 05 03 01 01 00 00 10
3. स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक 10 06 03 02 01 02 24
4. स्वच्छता पर्यवेक्षक 259 168 64 51 39 64 645
5. राजस्व निरिक्षक 74 48 18 15 11 18 184
6. लॉ असिस्टेंट 19 12 05 03 03 04 46
कुल 372 240 92 73 55 89 921

Jharkhand Municipal service 2023 syllabus 

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
पेपर – I:
हिन्दी भाषा(Hindi Language) 60 180
अंग्रेजी भाषा(English Language) 60 180
कुल(Total) 120 360

 

पेपर- II:
कुरमाली, खोरठा, नागपुरी, उड़िया, पंचपरगनिया,क्षेत्रीय भाषा अर्थात उर्दू, संथालीखड़िया, कुड़ुख, 100 300
कुल 100 300

 

पेपर-III:
जीके और तकनीकी ज्ञान(General and technical knowledge) 100 300
सामान्य अध्ययन(Social science) 20 60
गणित(mathematices) 20 60
सामान्य विज्ञान(Science) 10 30
कुल 150 450
कुल योग 370 1110

How To Apply Jharkhand Municipal service 2023

  • जो उम्मीदवार झारखंड नगर सेवा भर्ती आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट को ध्यान पूर्वक पढ़ लेंगे।
  • उसके बाद उम्मीदवार को JSSC की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करके तुरंत आवेदन कर सकते हैं। 
JSSC Municipal Service Recruitment 2023
JSSC Municipal Service Recruitment 2023
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट ,फोटो, इत्यादि की आवेदन करते समय जरुरत है।
  • जैसा की फोटो में दिखाया गया है इस प्रकार से आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है झारखंड एसएससी का ऑनलाइन आवेदन आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से आसानी से कर सकते हैं इसके लिए हम अपने आर्टिकल पर कंप्लीट जानकारी दिए हैं आप फॉर्म को फिल करने से पहले हमारे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ ले और एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी उसके नोटिफिकेशन को पढ़ ले ताकि कोई गलती ना हो पा
JSSC Municipal Service Recruitment 2023
JSSC Municipal Service Recruitment 2023
  • आवेदन करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करके एक प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।

Frequently Asked Quesion 

 

  जेएसएससी रिक्ति 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

 

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *