Jee main 2024Jee main 2024 yojnadekho.com

Jee main 2024

जेईई मेन मे रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया आज ही आवेदन करें

Jee main 2024: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको जेईई मेंन रजिस्ट्रेशन के बारे में आवेदन करने का पूरा प्रोसेस को बताने वाले हैं। जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। वो कर सकते है। 01 नवंबर 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से शुरू हो गई है। और 30 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। जो उम्मीदवार जेईई मेन 2024 देने का इरादा रखते हैं, उनके लिए कोई आयु सीमा नहीं है। सभी उम्मीदवार, उम्र की परवाह किए बिना, जिन्होंने 2021, 2022 में अपनी कक्षा 2वीं से जो उम्मीदवार Science Subject या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, या जो नामांकित हैं और 2024 में इसे फिर से देने की योजना बना रहे हैं, जेईई मेन 2024 परीक्षा देने के लिए पात्र हैं।

 National Testing Agency ने पहले जेईई मेन 2024 परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी। रजिस्ट्रेशन के अनुसार, NTA Jee main 2024 परीक्षा तिथि सत्र 01 24 जनवरी से 1 फरवरी है जबकि सत्र 02 परीक्षा 1 से 15 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। उन उम्मीदवारों के लिए जईई मेन मे रजिस्ट्रेशन करने का एक सुनहरा मौका है।

Jee main 2024
Jee main 2024 yojnadekho.com

उम्मीदवारों को अपना जेईई आवेदन पत्र पूरा करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है, जिसके बाद शहर सूचना पर्ची प्रदान की जाएगी। इसके बाद एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन से तीन दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट(jeemain.nta.nic.in) पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। जेईई मेंन से रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित जानकारी हम आपको इसी वेबसाइट(yojnadekho.com) के माध्यम से बताने वाले हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Jee main 2024: Important Dates(महत्वपूर्ण तिथि)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तिथि 01 नवंबर 2023
परीक्षा शुल्क का भुगतान  डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान और यूपीआई
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम प्रक्रिया 30 नवंबर 2023
आवेदन फॉर्म सुधार करने की तिथि दिसंबर 2023
एडमिट कार्ड कब तक जारी होने की तिथि जनवरी 2024

Jee main 2024: Application Fees(आवेदन शुल्क)

Jee main 2024: जेईई मेन 2024 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को कैटिगरीयो के अनुसार आवेदन शुल्क जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस ₹1000 का आवेदन शुल्क में भुगतान करना होगा। और महिला में जो जनरल कैटेगरी में आते है उन महिलाओं का आवेदन शुल्क ₹800 लग रहा है। इसके अलावा एससी और एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर मात्र ₹500 ही लग रहा है। जेईई मेन संबंधीत जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं।

Category Application Fees
जनरल/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस 1000/- रुपये
महिला(जनरल) 00/- रुपये
एससी/एसटी 500/- रुपये
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान और यूपीआई से कर सकते है। 

Jee main 2024: Exam Pattern(परीक्षा पैटर्न)

Jee main 2024: इस परीक्षा में उम्मीदवारों को तीन पेपर से गुजरना होता है। सबसे पहले पेपर 1 पेपर 2, और पेपर 2बी की परीक्षा पैटर्न की जानकारी हम आपको नीचे विस्तार रूप से बताने वाले हैं।

विवरण Btech( पेपर 1) Barch(पेपर 2) Bplan( पेपर 2B)
Section Physics, Chemistry and Mathematics Mathematics, Aptitude and Drawing Mathematics, Aptitude and Planning
कुल अंक की सख्या 300 400 400
कुल प्रश्नों की संख्या 90 82 105
प्रत्येक विषय में अंकों की संख्या भौतिकी – 100,रसायन विज्ञान- 100,गणित- 100 गणित- 100,ड्राइंग – 100,एप्टीट्यूड – 200 गणित- 100,एप्टीट्यूड – 200,प्लानिंग – 100

Jee main 2024: Qualification(योग्यता)

Jee main 2024: जेईई मेन परीक्षा में ऑनलाइन करने के लिए उम्मीदवारों को Science Subject से 12वीं पास होनी चाहिए। तभी आप जेईई मेन में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

परीक्षा का नाम शैक्षणिक योग्यता
Jee main Science Subject से 12वीं पास

Jee main 2024: Important Topic(महत्वपूर्ण टॉपिक)

Jee main 2024:जेईई मेन में जो उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं उनके लिए Physics Chemistry और Maths इन सभी विषयों में से महत्वपूर्ण टॉपिक को हम आपको बताने वाले हैं। जो उम्मीदवार इंजीनियर का सपना देख रहे हैं। तो वो इस टॉपिक को अच्छे से पढ़ लेंगे। इस टॉपिक से अधिकतम प्रश्न पूछे जाएंगे।

Physics Chemistry Maths
  • Kinematics
  • Electrostatics
  • Current Electricity & Capacitors
  • Magnetic Effects of Current & Magnetism
  • Wave Optics
  • Electromagnetic Induction & Alternating Current
  • Heat & Thermodynamics
  • Ray Optics
  • Electromagnetic Waves
  • Semiconductors
  • Gravitation
  • Thermodynamics
  • p-Block Elements
  • General Organic Chemistry
  • Aldehydes and Ketones
  • Carboxylic Acids & Its Derivatives
  • Atomic Structure
  • Gaseous & Liquid State
  • Electrochemistry
  • Chemical Kinetics
  • Chemical Bonding
  • d-Block Elements
  • Coordination Compound
  • Alkyl Halides
  • Circle
  • Definite Integral & Area Under the Curve
  • Limits, Continuity & Differentiability
  • Functions
  • Application of Derivatives
  • Complex Number
  • Quadratic Equation
  • 3 Dimensional Geometry
  • Vectors
  • Determinant & Matrices
  • Sequence & Series
  • Straight Line

Jee main 2024: र्ती ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Jee main 2024:उम्मीदवारों को Jee main में रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेपो को फॉलो करके उम्मीदवार घर बैठे खुद से भी आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को अधिकारीक  वेबसाइट(jeemain.nta.nic.in) पर जाएं।
  • फिर उसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर के लिंक Jee main 2024  पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद Online Registration के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आपका आवेदन पत्र खुल जाएगा उसमें मागी गई डिटेल को भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर ले।
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद सबमिट कर देना है और एक प्रिंट आउट निकाल लेना है।

Important Links(महत्वपूर्ण लिंक)

Registration Online(रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन)
                       
Click here
आवेदक लॉगइन(Candidate Login)                   Click here
Download Notification Click here
Download Vacancy Increase Notice  
Click here
Download Admit Card                                     (No Available)
Result 2023                                        (No Available)
Official Website Click here
Join Our Telegram Channel                         Click here
WhatsApp Groups                                     
Click here
  •  सभी सरकारी योजना के जानकारी के लिए हमें  telegram Group  and  WhatsApp  को join करना न भूले ।

    हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

    Telegram Group – Click Here

    HOME Page

    Home Click Here
    WhatsApp Groups  Click Here
    Telegram Group Click Here

FAQ

Q.क्या मैं अभी JEE mains के लिए आवेदन कर सकता हूं?

Ans. हां, 1 नवंबर 2023 से JEE mains में आवेदन करने की शुरू हो जाएगी।

Q.मैं जेईई मेन्स 2023 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

Ans. जेईई मेन्स 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिकारीक वेबसाइट का लिंक इस आर्टिकल के ऊपर में दिया गया है।

Q. जेईई मेन के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

Ans.सबसे पहले उम्मीदवारों को अधिकारीक  वेबसाइट(jeemain.nta.nic.in) पर जाएं।फिर उसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर के लिंक Jee main 2024  पर क्लिक करें।फिर उसके बाद Online Registration के लिंक पर क्लिक करें।Online Registration करने के बाद आपका आवेदन पत्र खुल जाएगा उसमें मागी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेंगे।रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर ले।आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद सबमिट कर देना है और एक प्रिंट आउट निकाल लेना है।

Q. जेईई परीक्षा के लिए क्या योग्यता चाहिए?

Ans. जेईई परीक्षा के लिए क्या योग्यता उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science Subject से 12वीं पास होनी चाहिए।

Q.जेईई मेन 2024 की तारीख क्या है?

Ans. जेईई मेन 2024 मे आवेदन करने की तिथि 01 नवंबर 2023 तक है। 

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *