Janani Suraksha Yojna 2023Janani Suraksha Yojna 2023 yojnadekho.com

Janani Suraksha Yojna 2023

प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना 2023

Janani Suraksha Yojna 2023: जननी सुरक्षा योजना की शुरुवात 12 अप्रैल 2005 मे भारत सरकार द्वारा की गई थी। ग्रामीण इलोकों मे जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं  को 1400 रुपये  और शहरी क्षेत्र की महिलों को 1000 रूपये जाते है, जबकि प्रधान मंत्री जननी सुरक्षा  योजना  के तहत उनहे पाँच हजार रुपये और मिलते है। प्रसव के बाद पाँच साल तक बच्चा का टीकाकरण को लेकर भी संदेश मिलते रहते है।

गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को देखरेख एवं बच्चे के विकास के लिए सरकार प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना यह योजना चलिए जा रही है। इसके तहत उनहे 6 हजार रुपये की आर्थिक मदत दी जाती है। इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्र या एक ऐसे सरकारी सावस्थ केंद्र मे रेजिस्ट्रैशन कराना होगा।

Janani Suraksha Yojna 2023 Overview

Janani Suraksha Yojna 2023: प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने वाली रकम किश्तों मे दी जाएगी। पहली किश्त 1000 रूपए की दी जाएगी। ये गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण के समय दी जाएगी। दूसरी किस्त गर्भावस्था के 6 महीने बाद और प्रसव के पहले दिया जाता है। इसमें लाभार्थी को 2000 मिलेंगे। तीसरी किस्त बच्चे के जन्म और उसके पंजीकरण के प्रथम चक्र पूरा होने पर मिलेगी। इसमें भी 2000 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा 1000 का अतिरिक्त लाभ जननी सुरक्षा योजना के तहत महिला को प्रसव के दौरान मिल सकता है।

ग्रामीण इलोकों मे जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महलियों को 1400 रुपये  और शहरी क्षेत्र की महिलों को 1000 रूपये जाते है, जबकि प्रधान मंत्री वृंदा वंदना योजना  के तहत उनहे पाँच हजार रुपये और मिलते है। प्रसव के बाद पाँच साल तक बच्चा का टीकाकरण को लेकर भी संदेश मिलते रहते है। गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को देखरेख एवं बच्चे के विकास के लिए सरकार प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना यह योजना चलिए जा रही है। इसके तहत उनहे 6 हजार रुपये की आर्थिक मदत दी जाती है। 

Janani Suraksha Yojna 2023 आंगनवाड़ी केंद्र या एक ऐसे सरकारी सावस्थ केंद्र मे रेजिस्ट्रैशन  कराना होगा।योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर संपर्क करना होगा। यहां उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस खाता की पासबुक,पीचएसी या सरकारी अस्पताल से जारी स्वास्थ्य कार्ड, सरकारी विभाग/कंपनी/संस्थान से जारी कर्मचारी पहचान पत्र आदि की फोटोकॉपी की जरूरत होगी।

पोस्ट का नाम Janani Suraksha Yojna 2023
अप्लाई माध्यम ऑफलाइन
उद्देश्य देश में रह रहे हर बच्चा और मां स्वस्थ रखने का लक्ष्य
लाभ  ₹6000
लेख का प्रकार सरकारी योजना
ऑफिसियल वेबसाईट https://nhm.gov.in/

 

Janani Suraksha Yojna 2023 Benefits (फायदे)

Janani Suraksha Yojna 2023: प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के आवेदन के निमानलिखित  फाईदे है (Benefits of application of Pradhan Mantri Janani Suraksha Yojna are as follows):

  • प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा  योजना के तहत दिए जाने वाली रकम किश्तों मे दी जाएगी। 
  • पहली किश्त 1000 रूपए की दी जाएगी। ये गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण के समय दी जाएगी। 
  • दूसरी किस्त गर्भावस्था के 6 महीने बाद और प्रसव के पहले दिया जाता है। 
  • इसमें लाभार्थी को 2000 मिलेंगे। तीसरी किस्त बच्चे के जन्म और उसके पंजीकरण के प्रथम चक्र पूरा होने पर मिलेगी। इसमें भी 2000 रुपए दिए जाएंगे। 
  • इसके अलावा 1000 का अतिरिक्त लाभ जननी सुरक्षा योजना के तहत महिला को प्रसव के दौरान मिल सकता है।
  • माताओ ऐवम बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। 
  • बच्चों की मृत्युदर मे कामी आएगी। 
  • यह खासकर गरीब महलियों के लिए है। 
  • उनहे हर तरह की सहूलियत मिल सके आपने बच्चे की देख बहाल करने मे और स्वस्थ रखने मे।
  • महिलाओं का मुफ़्त टीकाकरण ऐवम बच्चों का सही से स्तनपान हो सके।  
  • जरूरत पड़ने पर महिलाओं को मुफ़्त खून मिल सके। 
  • महिलाओं को अलग अलग तरह की खाने पीने की चीज़े मिल सके। 
  • महिलाओं को मुफ़्त आवा गमन की सुविधा मिल सके। 
  • महिलाओं को मुफ़्त दवाइयाँ मिल सके 
  • माताओं और बच्चों की मुफ़्त मेडिकल जांच हो सके। 

Janani Suraksha Yojna 2023 Purpose

Janani Suraksha Yojna 2023: प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना 2023 का यह उद्देश्य है की संस्थागत प्रसव बढ़े और सुरक्षित प्रसव हो साथ ही साथ गर्भवती ऐवम शिशु के जन्म के उपरांत टीकाकरण ऐवम स्तनपान होना चाहिए। महिलाओं व शिशुओं के स्वास्थ्यवर्धक व्यवहारों के प्रोत्साहन हेतु प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है।इसके तहत महिलाओं को मुफ़्त ट्रांसपोर्ट, मेडिकल जांच, दवाइयाँ और अलग अलग तरह की खाने पीने की चीज़े दी जाएंगी। जरूरत पड़ने पर मुफ़्त खून भी , महिलाओं को चढ़ाया जाएगा।

जननी सुरक्षा योजना के तहत माताओ ऐवम बच्चों  को सुरक्षा प्रदान की जाएगी सरकार द्वारा की जाएगी। यह ईस उद्देश्य से लागू किया गया है की माताओं ऐवम बच्चों की मृत्युदर मे कमी या सके और हर तरह की सुविधा मिल सके। यह खासकर गरीब महलीओ के लिए है। उनहे हर तरह की सहूलियत मिल सके और देश का हर बच्चा स्वस्त हो।

इस योजना का यह उद्देश्य है की संस्थागत प्रसव बढ़े और सुरक्षित प्रसव हो साथ ही साथ गर्भवती ऐवम शिशु के जन्म के उपरांत टीकाकरण ऐवम स्तनपान होना चाहिए। महिलाओं व शिशुओं के स्वास्थ्यवर्धक व्यवहारों के प्रोत्साहन हेतु प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है।

  • माताओ ऐवम बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। 
  • बच्चों की मृत्युदर मे कामी आएगी। 
  • यह खासकर गरीब महलियों के लिए है। 
  • उनहे हर तरह की सहूलियत मिल सके आपने बच्चे की देख बहाल करने मे और स्वस्थ रखने मे।
  • महिलाओं का मुफ़्त टीकाकरण ऐवम बच्चों का सही से स्तनपान हो सके।  
  • जरूरत पड़ने पर महिलाओं को मुफ़्त खून मिल सके। 
  • महिलाओं को अलग अलग तरह की खाने पीने की चीज़े मिल सके। 
  • महिलाओं को मुफ़्त आवा गमन की सुविधा मिल सके। 
  • महिलाओं को मुफ़्त दवाइयाँ मिल सके 
  • माताओं और बच्चों की मुफ़्त मेडिकल जांच हो सके। 

Janani Suraksha Yojna 2023 Eligibility Criteria

Janani Suraksha Yojna 2023: सरकारी कर्मचारी ,किसी अन्य कानून से लाभ पा रहे प्राइवेट कर्मचारी या फिर पहले से सभी किस्तें पाने वाली माहलाओं को छुराकर, सभी महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है।प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना पात्रता:-

  • इस योजना के लिए गर्भवती महिला की उम्र 19 साल से अधिक होनी चाहिए। 
  • इस योजना का लाभ सिर्फ 2 बच्चों तक ही दिया जाता है, दो से अधिक बच्चे को जन्म देने पर इस योजना का लाभ नही मिल सकेगा। 
  • इस योजना के लिए आप सरकारी और निजी अस्पताल में जाकर आप अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। 
Janani Suraksha Yojna 2023
Janani Suraksha Yojna 2023 yojnadekho.com

Janani Suraksha Yojna 2023 Required Documents

Janani Suraksha Yojna 2023: प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना 2023के लिए लगने वाले दस्तावेज निम्नलिखित दिए गए हैं:-

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • सरकारी अस्पताल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट
  • महिला का बैंक अकाउंट नंबर
  • बीपीएल राशन कार्ड 
  • रेज़िडन्स प्रूफ 
  • पासपोर्ट साइज़ 
  • मोबाईल नंबर

How to apply for Janani Suraksha Yojna 2023

Janani Suraksha Yojna 2023: प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना 2023 को ऑफलाइन अप्लाइ करने के लिए मुख्य निर्देश नीचे दिए गए है:-

  • सबसे पहले आपको Janani Suraksha Yojna 2023 के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिए गए हैं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Janani Suraksha Yojna 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Janani Suraksha Yojna 2023 का पीडीएफ डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा, उसके बाद इस फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट करेंगे।
  • प्रिंट करने के बाद इसमें मांगे हुए जानकारी भड़ेंगे, जैसे आवेदक का नाम प्रति या पिता का नाम उम्र गर्भावस्था की तिथि आदि जानकारी फिल करना होगा।
  • उसके बाद इसके साथ सभी दस्तावेज का फोटो कॉपी अटैच करना होगा।
  • फिर इसके बाद आप इस फॉर्म को नजदीक की स्वास्थ्य केंद्र वह आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर जमा कर देना होगा।
  • इसके बाद आपका फॉर्म सत्यापन किया जाएगा, कुछ दिनों के बाद लाभार्थी को इस योजना का लाभ मिल जाएगा।

Important Links

आवेदन फॉर्म भरने के लिए लिंक Click here
Join Our Telegram Channel Click here
Join WhatsApp Groups Click here
Join WhatsApp Channel Click here
Join YouTube Channel Click here

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

Q. What is Prime Minister Janani Suraksha Scheme?

Ans.- Under Janani Suraksha Scheme poor women during pregnancy will be given free facilities and at the time of delivery economic help is provided.

Q. प्रधान मंत्री जननी सुरक्षा स्कीम क्या है?

Ans.- प्रधान मंत्री सुरक्षा योजना के तहत गरीब महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान मुफ़्त सुविधाएं और कुछ रूपये दिए जाते है। 

Q. When was the Pradhan Mantri Janani  Suraksha Yojana started?

Ans.-It was started on 12th April 2005.

Q. प्रधान मंत्री  जननी सुरक्षा योजना की शुरुवात कब हुई?

Ans:-प्रधान मंत्री जननी  सुरक्षा योजना की शुरुवात 12 अप्रैल 2005 को हुई। 

Q. What is the official website for Pradhan Mantri Janani Suraksha Yojana?

Ans.- nha.gov.in.Click on this link.

Q. प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना की अफिशल वेबसाईट क्या है ?

Ans.- nha.gov.in.

Q. What is the age required for Pradhan Mantri Janani  Suraksha Yojana?

Ans.-The age of women should not be less than 19 years for availing Pradhan Mantri Janani Suraksha Yojna.

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *