IGNOU Addmission 2024

IGNOU Addmission 2024: Apply Now, इग्नू ने 14 नए विषयों में पीजी /मास्टर्स कोर्स किया लॉन्च, जानें कैसे करें आवेदन क्या है अंतिम तिथि!

IGNOU Addmission 2024

IGNOU Addmission 2024:
इग्नू ने 14 नए  P.G और मास्टर कोर्स लॉन्च किए हैं। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें। जो भी स्टूडेंट डिस्टेंस से पढ़ाई करना चाहते थे उनके लिए बहुत खुशी की बात है क्योंकि अब इग्नू के अंदर 14 नए पीजी/मास्टर कोर्स को लांच किया गया है।

इग्नू यानी कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय द्वारा 14 नए ग मास्टर कोर्स के अंतर्गत जुलाई 2024 के सत्र हेतु जो भी छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं। यह जानकारी उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसमें हम इग्नू एडमिशन 2024 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सके। ध्यानपूर्वक पूरा आर्टिकल पढ़े इसमें हम बतलाएंगे की क्या-क्या दस्तावेज मांगे जाएंगे।

IGNOU Addmission 2024: Overview

आर्टिकल का नाम  IGNOU Addmission 2024
यूनिवर्सिटी का नाम इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
Type of article  for admission
 Apply process  online
 application fees  200 rupees
 last date of admission 15 July 2024
Home Page Click Here
Official page Click Here

IGNOU Addmission 2024

IGNOU Addmission 2024: जाने इग्नू के आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है?

इस आर्टिकल में हम उन सभी विद्यार्थियों को यह जानकारी देते हैं कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मतलब इग्नू के जुलाई 2024 के सत्र में 14 नए अलग-अलग ग और मास्टर कोर्स को लॉन्च किया गया है। तथा इग्नू सत्र 2024 का लास्ट ऐडमिशन डेट 15 जुलाई 2024 को है। इसके सहित ही अन्य कोर्स में दाखिल लेने वाले छात्र को हम इसका आर्टिकल के मदद से विस्तार मे इग्नू एडमिशन 2024 के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

IGNOU Addmission 2024: 14 नए कोर्स ग और मास्टर कोर्स की लिस्ट में कौन कौन है?

इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा 14 नाय ग तथा मास्टर कोर्स को लांच किया गया है। उनकी जानकारी निम्नलिखित रूप से दी गई है।

  1. एमएससी इन होम साइंस कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन
  2. मास्टर इन होम साइंस केमिस्ट्री एमएससी(chem)
  3. मास्टर ऑफ़ साइंस (ज्योग्राफी)
  4. मास्टर ऑफ साइंस (जिओफार्मेटिक्स)
  5. मास्टर ऑफ साइंस (फिजिक्स)
  6. मास्टर ऑफ साइंस जियोलॉजी
  7. मास्टर ऑफ साइंस बायोकेमेस्ट्री
  8. मास्टर ऑफ़ आर्ट (भगवत गीता स्टडीज)
  9. मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट)
  10. मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट)
  11. मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट)
  12. मास्टर इन बिजनेस (एडमिनिस्ट्रेशन कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट)
  13. पीजी डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी
  14. पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट
    यह कल 14 कोर्स नए कोर्स लिस्ट में है तो अब इग्नू में जो भी छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं वह इन 14 नए कोर्स जो की लिस्ट में दिए गए हैं उसमें ले सकते हैं।

IGNOU Addmission 2024: कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट आवश्यक है?

  • कैंडिडेट का फोटो (जो की 100 कब के अंदर होना चाहिए)
  • कैंडिडेट का सिग्नेचर (जो की 100कब के अंदर होना चाहिए)
  • कैंडिडेट का आगे प्रूफ ( जो की 200 कब के अंदर होना चाहिए)
  • कैंडिडेट का मार्कशीट (जो की 200 कब के अंदर होना चाहिए)
  • कैंडिडेट का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (अगर हो तो) (जो की 200 कब के अंदर होना चाहिए)
  • कैंडिडेट का कास्ट सर्टिफिकेट अगर कैंडिडेट एससी एसटी या ओबीसी है तो (200 कवि के अंदर होना चाहिए)
  • बीपीएल सर्टिफिकेट ( अगर हो तो)(200 कब के अंदर होना चाहिए)
  • यह सभी दस्तावेज अगर आप ऑनलाइन करना चाहते हैं। तो यह सारे दस्तावेज को अपलोड करना होगा।

IGNOU Addmission 2024: अप्लाई कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल एडमिनिस्ट्रेशन पेज पर जाना होगा।
  2. वहां पर क्लिक हेयर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा उसे चुन ले।
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें वहां से आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  4. पोर्टल में लॉगिन करें।
  5. वहां एक नया एडमिशन फॉर्म खुलेगा इसे ध्यान से भरे।
  6. उसके बाद आपसे दस्तावेज मांगा जाएगा जो कि ऊपर निम्नलिखित थे उसे सब को ध्यान से अपलोड करें।
  7. अब लास्ट में अपने कोर्स को अनुसार आपसे एडमिशन का फीस ऑनलाइन पेमेंट के लिए कहा जाएगा,
  8. फिर सबमिट करें और रसीद प्राप्त कर ले।

FAQs

1: IGNOU Addmission 2024 शुरुआत की तिथि क्या है?

2024 के लिए इग्नू में प्रवेश शुरू हो गए हैं, और विश्वविद्यालय ने 14 नए पीजी और मास्टर पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।

2: इग्नू द्वारा शुरू किए गए नए पीजी और मास्टर पाठ्यक्रम क्या हैं?

नए पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं:

MSc in Home Science Community Development and Extension
Master in Home Science Chemistry MSc (Chem)
Master of Science (Geography)
Master of Science (Geoinformatics)
Master of Science (Physics)
Master of Science (Geology)
Master of Science (Biochemistry)
Master of Art (Bhagavad Gita Studies)
Master in Business Administration (Agribusiness Management)
Master in Business Administration (Healthcare and Hospital Management)
Master in Business Administration (Logistics and Supply Chain Management)
Master in Business Administration (Construction Management)
PG Diploma in Rehabilitation Psychology
PG Diploma in Disaster Risk Reduction and Management

3: IGNOU Addmission 2024के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

इग्नू प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2024 है।

4: IGNOU Addmission 2024के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

आवश्यक दस्तावेज हैं:

उम्मीदवार की फोटो (100 KB के अंदर)

उम्मीदवार के हस्ताक्षर (100 KB के अंदर)

आयु प्रमाण पत्र (200 KB के अंदर)

मार्कशीट (200 KB के अंदर)

अनुभव प्रमाण पत्र, यदि कोई हो (200 KB के अंदर)

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो, 200 KB के अंदर)

बीपीएल प्रमाण पत्र, यदि कोई हो (200 KB के अंदर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *