How to online apply old age pension in Hindi 2023How to online apply old age pension in Hindi 2023

How to online apply old age pension in Hindi 2023। बृद्धा पेंशन ऑनलाइन कैसे अप्लाई कैसे करें।

राज्य सरकार मुख्यमंत्री पेंशन योजना की शुरुआत बूढ़े बुजुर्ग को बढ़िया जीवन जीने के रूप में सहायता प्रदान की है। बिहार सरकार ने वृद्धा पेंशन को दो भागों में बांटा है। जिसमें नंबर एक में  60 से 79 वर्ष की आयु वाले लोगो की हर एक महीना ₹400 और नंबर दो 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले बुजुर्ग को ₹500 दिए जाएंगे। 

राज्य का कोई भी व्यक्ति महिला हो या पुरुष जिसकी उम्र 60 साल से ऊपर हो चुकी है वह इस पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-  Ayushman card online Registration 2023 | आयुषमन कार्ड अनलाइन रेजिस्ट्रैशन कैसे करें

 

How to online apply old age pension in Hindi 2023
How to online apply old age pension in Hindi 2023

Over View of Old Age Pension 2023

Name of Scheme  Old age Pensio
Name of Department Bihar Samaj Kalyan Bibhag
Date of Start this Scheme 1st April 2019
Year 2023
Registration Mode Online
Age of Applicant More than 60 years
Official Website www.sspmis.bihar.gov.in

Benefits of Old Age Pension Scheme 2023 (बृद्धा पेंशन का लाभ)

Old Age Pension Scheme को लाने का उधेश्य गरीब लोगो को एक सामान्य ज़िंदगी जीने के लिए जब एक उम्र पार कर जाते हैं तब कम करने के लायक नहीं रहते हैं तो उन्हे बेसिक जरूरत को पूरा करने मे बहुत कठिनयों का सामना करना पड़ता है। इन्ही सब कठिनयों को दूर करने के लिए सरकार ये योजना को लाया है।

  • अगर लाभार्थी का उम्र 60 से 79 साल के  बीच है, तो प्रत्येक महिना उनके खाते में 400 रुपये मिलेगा।
  • अगर लाभार्थी का उम्र 80 या 80 से अधिक है, तो प्रत्येक महिना उनके खाते में 500 रूपये मिलेगा।
  • लाभार्थी को ये पैसा ज़िंदगी भर मिलती रहेगी।
  • लाभार्थी या लाभार्थी के किसी भी परिवार के सदस्य को ये पैसा सरकार को वापस नहीं करना है।

Eligiblity of Old Age Pension Scheme 2023

  • किसी भी आवेदक को इस पेंशन का लाभ लेने के लिए उसे बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है।
  • आवेदक का उम्र 60 या 60 से उपर होना चाहिए।
  • आवेदक राज्य या केंद्र सरकार के किसी भी पद से रिटायर्ड नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक पहले से किसी भी प्रकार का पेंशन का लाभ नहीं ले रहा हो।
  • आवेदक के पास वैध कागजात होने जरूरी है।

Requirement of Document for Old Age Pension Scheme 2023 (जरूरी कागजात)

  • आधार कार्ड
  • दो फोटो
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबूक
  • मोबाइल नंबर (आधार से लिंक होना चाहिए )
  • ईमेल आईडी
  • वोटर कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

ओल्ड एज पेंशन का अप्लाई के लिए इन सभी कागजात को आप को स्कैन करके अपने कंप्यूटर के लिए फोन में रख लेना उसके बाद दोस्तों आगे बताते हैं आपको कि कैसे अप्लाई करना है ओल्ड एज पेंशन 2023

सबसे पहले आपको बिहार सरकार की ऑफिशल वेबसाइट www.sspmis.in bihar.gov.in जाकर होम बटन पर क्लिक करना है उसके बाद रजिस्टर्ड फॉर न्यू बेनिफिसरी पर क्लिक करना है उसके बाद मांगे गए पर्सनल डाटा को फिल करना है जैसे डिस्टिक ब्लॉक इसकी नाम आधार नंबर बैंक डिटेल मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ इत्यादि को फील कर लेना ।

How to online apply old age pension in Hindi 2023
How to online apply old age pension in Hindi 2023

 

Note:- जानकारी को सही सही भरना है और इस बात का विशेष ध्यान रखना है दोस्तों की जो आपका आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ व वोटर आईडी कार्ड में भी सेम डेट ऑफ बर्थ होना चाहिए नहीं तो आपका जो है यह फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा और आपका फॉर्म सबमिट नहीं लेगा Error देगा एसलिए date of  Birth दोनों आइडी में सही होना चाहिए ।

How to online apply old age pension in Hindi 2023
How to online apply old age pension in Hindi 2023

 

वैलिडेट आधार पर क्लिक करके जो आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर है उस पर एक ओटीपी जाएगा ओटीपी को डालकर आप फाइनल सबमिट कर दें आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो गया है उसका वेरिफिकेशन होने के बाद आपको पेंशन जो है मिलने लगेगा।

वृद्धा पेंशन स्टेटस

ओल्ड एज पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको होम बटन पर क्लिक करना है उसके बाद बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करना है उसके बाद मांगेगा डाटा को वजह से जिला विनफिश सेलेक्ट करना है उसके बाद ब्लॉक पंचायत को सेलेक्ट करना या फिर करना और सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आपका एप्लीकेशन का स्टेटस पता चल जाएगा।

How to online apply old age pension in Hindi 2023
How to online apply old age pension in Hindi 2023

सभी सरकारी योजना के जानकारी के लिए हमें  telegram Group  and  WhatsApp  को join करना न भूले ।

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here

FQA

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *