पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें । How to link Pan Card with Aadhaar
आधार को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें । How to link Pan Card with Aadhaar
नमस्कार दोस्तों आज हमलोग बात करेंगे पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ताकि पैन कार्ड से जुड़े हुए सभी सरकारी सुविधा का लाभ बिना रुके ले सकें
। भारत सरकार जिन लोगों ने अपना पैन को आधार कार्ड से 30 जून 2022 तक था लिंक करने का समय निर्धारित था जो की बढ़ाकर 31 जून 2023 तक लेट फाइन 1000 रुपए के साथ अंतिम समय है उसके बाद अगर आप अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो
आपका पैन कार्ड Deactivate कर दिया जाएगा। उसके बाद पैन कार्ड से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। और अगर 31 मार्च के बाद लिंक करते हैं तो आप से भारत सरकार बहुत ज्यादा रकम वसूल करेगी ।
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का बहुत सारी तरीके हैं लेकिन हम आपको सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं । How to link Pan Card with Aadhaar
Ration card online apply 2023 | New Ration card Apply online in Bihar
How to link Pan Card with Aadhaar
यहाँ पर हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं । How to link Pan Card with Aadhaar
ई- Filing website के माध्यम से आप अपना पैन कार्ड को आधार से आसानी से लिंक कर सकते हैं अनलाइन घर बैठे
सबसे पहले आपको efiling के वेबसाईट पर जा कर नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने पैन कार्ड को आधार से आसानी से लिंक कर सकते
क्रोम में जाकर आपको सर्च करना ITR Filing website पर क्लिक करने के बासद आपको pan card link to Aadhaar Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद अपके आधार में लिंक मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा उस otp इन्टर otp वाला जगह पर otp इन्टर करने के बाद आपका पान कार्ड आधार से 24 से 48 घंटा के अंदर हो जाएगा ।
Bihar Student credit Card online kaise banaye 2023। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड online apply 2023
जैसा कि आपको नीचे पिक्चर में दिखाया गया हैं। How to link Pan Card with Aadhaar
E- filling के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको ऊपर बताये लिंक link to Pan पे क्लिक करने के बाद मांगे गए जानकारी देनी है जैसे पैन नंबर और आधार कार्ड नंबर आदि फिल करने के बाद आपको नीचे बताए ऑप्शन को चूज़ करना हैं जैसा की नीचे फोटो मे दिखाया गया है। How to link Pan Card with Aadhaar
Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने आधार वाले नंबर पर otp जाएगा उस otp को इन्टर करने के बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा । How to link Pan Card with Aadhaar
PM Kishan Ekyc online apply in hindi 2023 | PMकिसान समान निधि2023 का Ekyc करे
आप अपने मोबाईल से भी पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं ।
आप अपने मोबाईल से SMS भेज कर भी अपने पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं । सबसे पहले आपको अपने आधार मे लिंक मोबाईल नंबर से आपको SMS करना होगा जैसा की नीचे बताए गए step को follow करके के आप अपने पैन को आधार को लिंक कर सकते हैं ।
- सबसे पहले आपको एक फॉर्मैट मे मैसेज टाइप करना होगा।
- UIDPAN<12 Digits आप अपना आधार नंबर ><10 Digits पैन नंबर >
- उसके बाद अपने आधार मे लिंक मोबाईल नंबर से 56161 या 567678 पे मैसेज भेज कर अपने पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं
नोट:- इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि पैन में आधार को लिंक करते बक्त आपका आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि , पिता का नाम और पता सही – सही होना चाहिए नहीं तो आपका पैन मे आधार लिंक नहीं होगा । जैसे ही आप UIDAI और NSDL Website पर जाएंगे अपना नाम ,जन्म तिथि , पिता का नाम इत्यादि भरने के बाद सही नहीं रहेगा तो Error देगा तब आपको अपने आधार और पैन में एक समान डेटा करवाना होगा।
बिहार मुख्यमंत्री उधमी योजना 2023 | Bihar mukhyamantri udhami yojna 2023 Apply kaise kare
पैन कार्ड और आधार कार्ड में करेक्शन के लिए आपको
- सबसे पहले आधार में करेक्शन के लिए बताते है
- आधार में करेक्शन के लिए आपको UIDAI Official Website https://uidai.gov.in/
- जाकर Demographic data update पर क्लिक करके जो भी करेक्शन करना है उस पर टिक मार्क करके
- उससे संबंधी कागजात अपलोड करके सुधार कर सकते है
पैन में सुधार के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा ।
सबसे पहले आपको NSDL Official Website https://nsdl.co.in/ अपना पैन कार्ड डीटेल इन्टर करने के बाद जो भी करेक्शन करना है उससे संबंधी कागजात अपलोड करके अपना पैन कार्ड सुधार सकते है उसके बाद आप अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड को लिंक कर सकते है।
अपने आधार और पैन को लिंक करने करने के लिए, आदर्श रूप में आपका जन सांख्यिकीय विवरण (जैसे नाम, लिंग और जन्म तिथि) दोनों दस्तावेजों में समान होना चाहिए।
करदाता द्वारा दिए गए आधार नाम में आधार के वास्तविक डेटा से मिलाने पर मामूली असमानता होने पर, पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर वन टाइम पासवर्ड (आधार ओटीपी) भेजा जाएगा। करदाता को सुनिश्चित करना होगा कि पैन और आधार में लिंग और जन्म तिथि एक समान हैं।
ऐसे दुर्लभ मामलों में जहां आधार में नाम पैन के नाम से बिलकुल अलग हो, तब लिंक करना संभव नहीं होगा और करदाता को या तो आधार या पैन डेटा बेस में अपना नाम बदलवाना होगा।
नोट:
पैन में सूचना अद्यतन कराने से सम्बन्धित सवालों के लिए आप विज़िट कर सकते हैं: https://www.utiitsl.com.
आधार में सूचना अद्यतन कराने से सम्बन्धित जानकारी के लिए आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं: www.uidai.gov.in.
यदि लिंक करने में इसके बाद भी समस्या होती है, तब आपसे अनुरोध है कि इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर विज़िट करें या आईटी विभाग की हेल्पलाइन पर कॉल करें।