Bihar RTPS Online Service 2023-24
बिहार आरटीपीएस ऑनलाइन सेवा 2023-24
Bihar RTPS Online Service 2023-24: मस्कार दोस्तों आज हम लोग एक ऐसे आर्टिकल के बारे में जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं जिसके तहत राज्य और केंद्र सरकारों के द्वारा कई सारी सरकारी सेवाओं को आवेदन करने के लिए उपयोग होती हैं जी हां आप लोग को पता होगा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा कोई भी सरकारी सेवा का लाभ लेना चाहते हैं।
तो आप लोग को कुछ दस्तावेज देने की आवश्यकता होती है जिसमें जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, ओबीसी प्रमाण पत्र, इत्यादि बहुत सारी Bihar RTPS Online Service 2023-24 के माध्यम से बनाई जाती है जो राज्य और केंद्र सरकारों के आवेदन करने में जरूरत होती है।
Bihar RTPS Online Service 2023-24 Overview |
Bihar RTPS Online Service 2023-24: बिहार सरकार द्वारा योजना से अवगत कराने का प्रयास कर रहा हूं। केंद्र और राज्य सरकार बहुत सारी ऐसी योजनाओं को ला रहे हैं जिससे लोगों की जिंदगी आसान हो और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आये। बहुत से सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है ताकि आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से इन सेवाओं का लाभ उठा सकें और सरकारी दफ्तर का चक्कर न लगाना पड़े। सरकार ने ऐसे सरकारी सेवा जैसे निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, इत्यादि को Bihar RTPS Online Service 2023-24 माध्यम से घर बैठे आसानी से बनाने का रास्ता आसान कर दिया है।
Bihar RTPS Online Service 2023-24 के द्वारा विभिन्न प्रकार के सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए बिहार के नागरिकों को यह जाति आय और निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी होता है। सरकार इसके द्वारा आप लोगों तक सुविधाओं को सही से पहुंचा सकती है। खासकर ओबीसी और एसटी – एससी (ST & SC) के लिए ये प्रमाण पत्र बहुत उपयोगी है।
ज्यादातर जाति आय और निवास प्रमाण पत्र केंद्र और राज्य सरकार की योजना और छात्रवृत्ति के पैसे प्राप्त करने के लिए उपयोगी होता है।आमतौर पर इसे वैसे दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जाता है जहाँ हमें सरकार द्वारा किसी स्कीम या योजना का लाभ लेना हो और जब इसके लिए सरकारी कार्यालय में हमको निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र को दस्तावेज के रूप में खोजा जाता है उस समय हम इन प्रमाणपत्रों का वहां पर उपयोग करते हैं।
Highlight
योजना का नाम | Bihar RTPS Online Service 2023-24 |
विभाग का नाम | सर्विस प्लस/आरटीपीएस पोर्टल |
राज्य | बिहार |
आरटीपीएस सेवा सूची | आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, एनसीएल और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आदि। |
आवेदन का शुल्क | Rs.0/- |
परियोजना का नाम | सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई बिहार |
हेल्पलाइन ईमेल | serviceonline.bihar@gov.in |
आधिकारिक वेबसाइट | http://serviceonline.bihar.gov.in |
Bihar RTPS Online Service List 2023-24 |
Bihar RTPS Online Service 2023-24: दोस्तों बिहार आरटीपीएस ऑनलाइन सेवा 2023-24 ऑनलाइन सर्विस माध्यम से नीचे दिए गए लिस्ट में सभी प्रकार के सेवा प्रदान किए जाते हैं जिसका आपको हम सर्विस नाम, सर्विस प्रदान करने की अवधि, और डायरेक्ट अप्लाई लिंक प्रदान करेंगे जिससे आप आसानी से आरपीएस की सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
Service(सेवा) | Day of Service(सेवा का दिन) | Link(लिंक) |
Caste Certificate | 10 Day | RO/ SDO/ DM |
Income Certificate | 10 Day | RO/ SDO/ DM |
Residential Certificate | 10 Day | RO/ SDO/ DM |
NCL Certificate (For the purpose of Govt. of Bihar) | 21 to 25 Day | RO/ SDO/ DM |
NCL Certificate (For the purpose of Govt. of India) | 21 to 25 Day | RO/ SDO/ DM |
Income & Asset Certificate for EWS |
21 to 25 Day | RO/ SDO/ DM |
Character Certificate | 15 Day | Click here |
Issuance of Birth Certificate | 6 to 10 Day | Click here |
Issuance of Death Certificate | 6 to 10 Day | Click here |
Bihar RTPS Online Service 2023-24: Caste Certificate
|
Bihar RTPS Online Service 2023-24: जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है जिसके तहत हमारे सभी आवेदक आसानी से Bihar RTPS Online Service 2023-24: Caste Certificate बना सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे इसके लिए आप सभी को हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा।
जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं 10 दिनों के बाद उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं इस सर्टिफिकेट में कोई मोहर या सिग्नेचर की जरुरत नहीं होती है, क्यूंकि इसमें डिजिटल सिग्नेचर होता है और बार कोड में होता है निचे विस्तृत जानकारी दी गयी है एवं ऑनलाइन करने के लिए लिंक भी उपलब्ध करवया गया है। Bihar RTPS Online Service 2023-24
Cast certificate लगभग हर एक राज्य के नागरिकों के लिए काफी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। हालांकि पहले जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे तब जाकर उनका जाति प्रमाण पत्र बनता था। पर अब सब ऑनलाइन हो चुका है।Bihar RTPS Online Service 2023-24
Caste Certificate Benefits |
RTPS Online Service 2023-24: Caste Certificate हम आप सभी आवेदको को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से Bihar Caste Certificate Online Apply 2023 के अंतर्गत मिलने वाले मुख्य लाभों के बारे में बताएंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-Bihar RTPS Online Service 2023-24
- जाति प्रमाण पत्र से हमें रिजर्व कैटेगरी में सभी प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं।
- सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग को दिए जा रहे लाभ हमें प्राप्त होते हैं।
- कई प्रकार की सरकारी योजनाओं में हमें लाभ मिलता है।
- कई प्रकार की सरकारी नौकरियों में हमें छूट मिलती है।
Caste Certificate Required Document |
- पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि
- आवासीय प्रमाण पत्र
- राशन पत्रिका
- आय विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो

Caste Certificate How to Apply |
- वेबसाइट के होम पेज से Citizen Section में Register Yourself के विकल पर क्लिक करें ।Bihar RTPS Online Service 2023-24
- उसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और State चयन कर के काप्त्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक कर दें ।
- उसके बाद Proceed पर क्लिक करे जिससे एक नया पेज खुल जायेगा, और दिए गए निर्देश को पढ़ कर लॉगिन करने के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- उसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके जिससे आपको OTP प्राप्त होगा, जिससे दर्ज करके Login बटन पर क्लिक कर दें।
- लॉगिन होते हीं उपयोगकर्ता डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। फिर Menu अनुभाग से Apply for Services Link पर क्लिक करें ।
- Search बार में Caste Certificate लिख कर सर्च करें, जिससे आपको Caste Certificate CO/ DM/ SDO Level का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें किसी एक विकल्प को चयन करें ।Bihar RTPS Online Service 2023-24
- अब आपके मोबाइल/ कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा । जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही तरीके से भरे और आवश्यक दस्ताबेज को अपलोड करें ।
- और अंत में I Agree करके काप्त्चा दर्ज करें और Validate बटन पर क्लिक कर Submit कर दें ।
- उसके बाद आपको रिसिप्ट दिखाई देगा जिससे आप सेव कर ले या प्रिंट निकाल ले तो तरह जाती प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रक्रिया पूरा हो जाता है।
Caste Certificate Track Application Status |
- RTPS, बिहार के official website पर जाएँ।
- होम पेज के Citizen Section में जाए जिससे Track Application Status के विकल दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें, जिससे एक नया ओपन होगा।
- उसके बाद आपको अपना रिसिप्ट में से Date और App Ref No. को दर्ज कर के Get Data पर क्लिक करें।
- उसके बाद फिर आवेदक मॉनिटर की स्थिति को देखने के लिए उस डिलीवर किए गए लिंक पर क्लिक करें।Bihar RTPS Online Service 2023-24
- जिसे बाद आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। और वहीं से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Caste Certificate |
- ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करें (राज्य का नाम) गूगल पर टाइप करें यहां हम उदाहरण के तौर पर बिहार ले रहे हैं।
- बिहार Online caste certificate download करने के लिए सबसे पहले तो आपको इस लिंक https://serviceonline.bihar.gov.in/officials पर क्लिक पर पहुंचना होगा।वहां पर आपको नागरिक अनुभाग वाले सेक्शन पर जाना होगा और उसके अंतर्गत आवेदन की स्थिति देखें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके पास दो विकल्प होंगे पहला Through Application Reference Number और दूसरा तरीका Through OTP/Application Details।
- इन दोनों विकल्प में से आपको किसी एक का चयन करना होगा। यदि आप Through Application Reference Number के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तब आपको एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर को दर्ज करना होगा।
- यदि आप Through OTP/Application Details के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा उसे दर्द करना होगा।
- जिसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां लिखा हुआ होगा Do You Want To View/Download the Documents Of Your Application। आपको Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर एप्लीकेंट का नाम, पिता का नाम और माता का नाम दर्ज करना होगा।
- उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपको अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
- अगर आपका caste certificate बनकर तैयार हो गया है तो आपको डिलीवर लिखा हुआ दिखाई देगा और अगर वह बनकर तैयार अभी तक नहीं हुआ है तो उस पर अंडर प्रोसेस लिखा हुआ दिखाई देगा।
- जब आपका जाति प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो गया है तो आप उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है।Bihar RTPS Online Service 2023-24
Important Links |
Apply for Certification | Click Here |
Register Yourself | Click Here |
Forgot Password | Click Here |
Track Application Status | Click Here |
Download Certification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar RTPS Online Service 2023-24: Income Certificate
|
Bihar RTPS Online Service 2023-24: Income Certificate राज्य सरकार आय प्रमाणपत्र को जारी करता है। जो कि स्रोतों से किसी व्यक्ति की साल की आय को प्रमाणित करता है। आय प्रमापत्र बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।आय प्रमाण पत्र एक ऐसा कागज़ होता है जिसका उपयोग भारत सरकार द्वारा किसी व्यक्ति की आय के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है।
यह प्रमाण पत्र आपको अवश्य बनवाना चाहिए क्युकी इसका इस्तेमाल बहुत से जगहों पर किया जाता है जैसे – स्कालरशिप के लिए आवेदन करने में, सरकारी योजना का लाभ उठान के लिए इत्यादि कार्यों में इस प्रयोग किया जा सकता है। यह एक मुख्य दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जाता है है इसलिए आपको आय प्रमाण पत्र जरूर बनवाना चाहिए।
Income Certificate Benefits |
RTPS Online Service 2023-24: Income Certificate हम आप सभी आवेदको को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से Bihar Income Certificate Online Apply 2023 के अंतर्गत मिलने वाले मुख्य लाभों के बारे में बताएंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-
- स्कालरशिप के लिए आवेदन करने में इस प्रयोग होता है।
- सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आय प्रमाण पत्र आवश्यक है।
- स्कूल और कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।
- यह भी बाकी दस्तावेज की तरह मुख्य दस्तावेज के रूप में प्रयोग होता है।Bihar RTPS Online Service 2023-24
Income Certificate Required Document |
Bihar RTPS Online Service 2023-24
- पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि
- आवासीय प्रमाण पत्र
- राशन पत्रिका
- आय विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
Income Certificate How to Apply |
- सबसे पहले आपको गूगल में Service Plus Bihar टाइप करना है और ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप Service Plus Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर आते है।
- आपको होमपेज पर “सामान्य प्रशासन विभाग” के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर “आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन” पर क्लिक करना है और उसके बाद अंचल, अनुमंडल, जिला स्तर में से किसी एक का चुनाव करें।
- अब ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायेगा जहाँ आपको “आवेदक का विवरण” बहुत ही अच्छे से भरना है ताकि कोई गलती न हो।
- अब आपको कोई एक कागजात (Document) को चुनना है और उसे अपलोड कर देना है।
- फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद आपको Captcha भरने के बाद “Proceed” के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको भरे हुए फॉर्म को फिर से चेक करना है और अगर आपने सभी जानकारी सही से भरा है तो अब आपको “Submit” पर क्लिक करना है।
- अंत में, आप अपने भरे हुए एप्लीकेशन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
Income Certificate Track Application Status |
- RTPS, बिहार के official website पर जाएँ।
- होम पेज के Citizen Section में जाए जिससे Track Application Status के विकल दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें, जिससे एक नया ओपन होगा।
- उसके बाद आपको अपना रिसिप्ट में से Date और App Ref No. को दर्ज कर के Get Data पर क्लिक करें।
- उसके बाद फिर आवेदक मॉनिटर की स्थिति को देखने के लिए उस डिलीवर किए गए लिंक पर क्लिक करें।Bihar RTPS Online Service 2023-24
- जिसे बाद आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। और वहीं से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Income Certificate |
- बिहार सरकार के आरटीपीएस पोर्टल पर जाएं।
- आवेदन तिथि और आवेदन आईडी नंबर दर्ज करें।Bihar RTPS Online Service 2023-24
- अभी डाउनलोड करें’ बटन पर क्लिक करें।
- बिहार आय प्रमाण पत्र पीडीएफ स्वचालित रूप से डाउनलोड हो जाएगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रमाणपत्र को सहेजें और प्रिंट करें।
Important Links |
Apply for Certification | Click Here |
Register Yourself | Click Here |
Forgot Password | Click Here |
Track Application Status | Click Here |
Download Certification | Click Here |
Official Website | Click Here |
इन्हें भी पढ़ें:-
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023
Bihar RTPS Online Service 2023-24: Residential Certificate
|
Bihar RTPS Online Service 2023-24: Residential Certificate एक विस्तृत प्रक्रिया और अन्य विवरण प्राप्त कर सकते हैं। आवासीय प्रमाणपत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो बिहार राज्य में निवास का प्रमाण होता है। यह दस्तावेज़ निवास प्रमाणित करने के लिए उपयोगी होता है और विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों को प्राप्त करने में मदद करता है।Bihar RTPS Online Service 2023-24
यदि आप बिहार के निवासी हैं और अपने रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट (निवास प्रमाण पत्र) बनवाने के लिए परेशान और हताश हो चुके हैं, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि अब आपको कहीं भाग-दौड़ करने की ज़रूरत नहीं है। बिहार सरकार ने बिहार लोक सेवा एवं अन्य सेवाएं (RTPS and Other Services) के तहत बिहार रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन 2023 की प्रक्रिया शुरू कर दी है।Bihar RTPS Online Service 2023-24
आप सभी आसानी से घर पर बैठे-बैठे अपने Residential Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम आपको Bihar Residential Certificate ऑनलाइन आवेदन आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। ताकि आप सभी जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करके अपने Residential Certificate को बनवा सकें और अपना सामाजिक और आर्थिक विकास कर सकें। यही हमारे इस आर्टिकल का मूल उद्देश्य है।Bihar RTPS Online Service 2023-24
Residential Certificate Benefits |
Bihar RTPS Online Service 2023-24: Residential Certificate हम आप सभी आवेदको को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से Bihar Residential Certificate Online Apply 2023 के अंतर्गत मिलने वाले मुख्य लाभों के बारे में बताएंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-
- बिहार राज्य छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति।
- बिहार राज्य कोटा के तहत विश्वविद्यालयों या शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश पाने वाले व्यक्ति।
- बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ पाने के पात्र व्यक्ति।
- बिहार राज्य कोटा में सरकारी सेवाओं में नौकरी पाने वाले व्यक्ति।
Residential Certificate Required Document |
- पहचान प्रमाण, निम्नलिखित में से कोई एक:Bihar RTPS Online Service 2023-24 Residential Certificate
-
- आधार कार्ड
- राशन पत्रिका
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पते का प्रमाण, निम्नलिखित में से कोई एक:Bihar RTPS Online Service 2023-24 Residential Certificate
-
- टेलीफोन या बिजली बिल
- किराया समझौता
- स्व-घोषणा कथन
- नगरपालिका प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित एक शपथ पत्र
- अन्य दस्तावेज़ (यदि आवश्यक हो):Bihar RTPS Online Service 2023-24 Residential Certificate
-
- जन्म प्रमाणपत्र
- स्कूल पास-आउट प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट
- शादी का प्रमाणपत्र
- पति के पते का प्रमाण

Residential Certificate How to Apply |
- आरटीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
- ऑनलाइन आवेदन करें’ टैब पर क्लिक करें और ‘आरटीपीएस सेवाएं’ विकल्प चुनें।
- सामान्य प्रशासन विभाग’ विकल्प चुनें, ‘निवास प्रमाणपत्र जारी करना’ विकल्प पर क्लिक करें और ब्लॉक लेवल’ विकल्प चुनें।
- राजस्व अधिकारी स्तर से निवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन पत्र’ भरें और ‘आगे बढ़ें’ बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन जांचें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।Bihar RTPS Online Service 2023-24
- आवेदकों को अधिवास प्रमाणपत्र आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए एक आवेदन संदर्भ संख्या मिलेगी।
Residential Certificate Track Application Status |
- RTPS, बिहार के official website पर जाएँ।
- होम पेज के Citizen Section में जाए जिससे Track Application Status के विकल दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें, जिससे एक नया ओपन होगा।
- उसके बाद आपको अपना रिसिप्ट में से Date और App Ref No. को दर्ज कर के Get Data पर क्लिक करें।Bihar RTPS Online Service 2023-24
- उसके बाद फिर आवेदक मॉनिटर की स्थिति को देखने के लिए उस डिलीवर किए गए लिंक पर क्लिक करें।
- जिसे बाद आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। और वहीं से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Residential Certificate |
- बिहार सरकार के आरटीपीएस पोर्टल पर जाएं।
- आवेदन तिथि और आवेदन आईडी नंबर दर्ज करें।
- अभी डाउनलोड करें’ बटन पर क्लिक करें।Bihar RTPS Online Service 2023-24
- बिहार निवास प्रमाण पत्र पीडीएफ स्वचालित रूप से डाउनलोड हो जाएगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रमाणपत्र को सहेजें और प्रिंट करें।
|
Note:- Bihar RTPS Online Service 2023-24 दोस्तों इस आर्टिकल में हमने बताया कि जाति Bihar RTPS Online Service 2023-24 आय निवास के लाभ, महत्वपूर्ण दस्तावेज ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक कैसे करें और घर बैठे ही सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें और महत्वपूर्ण लिंक भी प्रदान किए हैं जिससे आपको ऑनलाइन प्रक्रिया में कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
और आगे हम Bihar RTPS Online Service 2023-24 के माध्यम से बताएंगे कि एनसीएल सर्टिफिकेट, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, कैरक्टर सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट, का एप्लीकेशन प्रोसेस और इसकी अधिक जानकारी देंगे।
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
WhatsApp Groups | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click here |
YouTube Channel | Click here |
People Also Ask (FAQ)
Q. How can I check my RTPS status in Bihar?
Ans.- To check your online application status on RTPS Bihar, follow these steps:
Visit the website of RTPS Bihar.
Click on the citizen section.
Go to track application status.Bihar RTPS Online Service 2023-24
Enter your application reference number and date, and click the submit button.
Q. How can I apply for RTPS in Bihar?
Ans.- RTPS Bihar: Instant certificate verification process
To avail this service, go to the official website http://rtps.bihar.gov.in/rtps/ and click on the Verify Tatkal Certificate link. On the next page, submit the application ID and click on ‘Status’. The certificate will be displayed on the screen.
Q. What is RTPS service in Bihar?
Ans.- Bihar RTPS (Right to public service) portal is an online platform that has been established by the Government of Bihar. It is designed to facilitate the citizens of the state to avail various online services under a single portal.
Q. बिहार में RTPS सेवा क्या है?
Ans.- बिहार आरटीपीएस (सार्वजनिक सेवा का अधिकार) पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिसे बिहार सरकार द्वारा स्थापित किया गया है । इसे राज्य के नागरिकों को एक ही पोर्टल के तहत विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।Bihar RTPS Online Service 2023-24
Q. मैं बिहार में अपना आरटीपीएस स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?
Ans.- RTPS, बिहार के official website पर जाएँ।
- होम पेज के Citizen Section में जाए जिससे Track Application Status के विकल दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें, जिससे एक नया ओपन होगा।
- उसके बाद आपको अपना रिसिप्ट में से Date और App Ref No. को दर्ज कर के Get Data पर क्लिक करें।
- उसके बाद फिर आवेदक मॉनिटर की स्थिति को देखने के लिए उस डिलीवर किए गए लिंक पर क्लिक करें।
- जिसे बाद आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। और वहीं से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
Q. बिहार में जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans.- वेबसाइट के होम पेज से Citizen Section में Register Yourself के विकल पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और State चयन कर के काप्त्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक कर दें ।
- उसके बाद Proceed पर क्लिक करे जिससे एक नया पेज खुल जायेगा, और दिए गए निर्देश को पढ़ कर लॉगिन करने के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- उसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके जिससे आपको OTP प्राप्त होगा, जिससे दर्ज करके Login बटन पर क्लिक कर दें।
- लॉगिन होते हीं उपयोगकर्ता डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। फिर Menu अनुभाग से Apply for Services Link पर क्लिक करें ।Bihar RTPS Online Service 2023-24
- Search बार में Caste Certificate लिख कर सर्च करें, जिससे आपको Caste Certificate CO/ DM/ SDO Level का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें किसी एक विकल्प को चयन करें ।
- अब आपके मोबाइल/ कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा । जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही तरीके से भरे और आवश्यक दस्ताबेज को अपलोड करें ।
- और अंत में I Agree करके काप्त्चा दर्ज करें और Validate बटन पर क्लिक कर Submit कर दें ।
- उसके बाद आपको रिसिप्ट दिखाई देगा जिससे आप सेव कर ले या प्रिंट निकाल ले तो तरह जाती प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रक्रिया पूरा हो जाता है।
Q. बिहार में ऑनलाइन आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?
Ans.-
- आरटीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
- ऑनलाइन आवेदन करें’ टैब पर क्लिक करें और ‘आरटीपीएस सेवाएं’ विकल्प चुनें।
- सामान्य प्रशासन विभाग’ विकल्प चुनें, ‘निवास प्रमाणपत्र जारी करना’ विकल्प पर क्लिक करें और ब्लॉक लेवल’ विकल्प चुनें।
- राजस्व अधिकारी स्तर से निवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन पत्र’ भरें और ‘आगे बढ़ें’ बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन जांचें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।Bihar RTPS Online Service 2023-24
- आवेदकों को अधिवास प्रमाणपत्र आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए एक आवेदन संदर्भ संख्या मिलेगी।
Q. बिहार में ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?
Ans.- सबसे पहले आपको गूगल में Service Plus Bihar टाइप करना है और ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप Service Plus Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर आते है।
- आपको होमपेज पर “सामान्य प्रशासन विभाग” के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर “आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन” पर क्लिक करना है और उसके बाद अंचल, अनुमंडल, जिला स्तर में से किसी एक का चुनाव करें।
- अब ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायेगा जहाँ आपको “आवेदक का विवरण” बहुत ही अच्छे से भरना है ताकि कोई गलती न हो।
- अब आपको कोई एक कागजात (Document) को चुनना है और उसे अपलोड कर देना है।Bihar RTPS Online Service 2023-24
- फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद आपको Captcha भरने के बाद “Proceed” के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको भरे हुए फॉर्म को फिर से चेक करना है और अगर आपने सभी जानकारी सही से भरा है तो अब आपको “Submit” पर क्लिक करना है।
- अंत में, आप अपने भरे हुए एप्लीकेशन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।