Bihar RojgarBihar Rojgar

Bihar Rojgar 

बिहार में रोजगार के लिए 2-2 लाख रुपए देगी सरकार

Bihar Rojgar: नमस्कार दोस्तों बिहार की नीतीश का सरकार ने रोजगार के लिए लोगों को दो-दो लाख रुपए देने की योजना लागू की गई है। इससे बिहार के 94 लाख 33212 गरीब लोगों के लिए एक सदस्य को रोजगार करने के लिए सरकार ने मदद पहुंचाने का काम की गई है। और दो-दो लाख रुपए देने के बाद सरकार ने वापस नहीं लेगी। जाति आधारित गणना में सभी जातियों में से यह परिवार आर्थिक रूप से गरीब पाए गए हैं। जिनकी मासिक आमदनी ₹6000 से कम है। यार सभी बालों के लिए है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार लघु उत्तरीय योजना की मंजूरी दे दी है बैठक की जानकारी देते हुए अवर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने कहा कि अभी 62 लोगों उद्योगों का चयन किया है।

एस. सिद्धार्थ ने बताया कि बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अन्तर्गत बिहार निवास, नई दिल्ली के पुनर्विकास कार्य के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा समर्पित प्राक्कलन के तहत 121.83 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। एस. सिद्धार्थ ने बताया कि बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अन्तर्गत बिहार निवास, नई दिल्ली के पुनर्विकास कार्य के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा समर्पित प्राक्कलन के तहत 121.83 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

अन्य उद्योगों के चयन और राज्य स्तर पर Bihar Rojgar योजना का क्रियान्वयन के लिए उद्योग विभाग के अवर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय स्टेट मॉनिटरिंग कमेटी होगी। जो उम्मीदवार इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं। उनसे अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले इस आर्टिकल को एक बार जरूर से पढ़ लेंगे। ‌ और प्रत्येक दिन सरकारी जॉब और नई नई योजना की जानकारी को उम्मीदवारों के पास इसी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त की जाएगी।

Bihar Rojgar Overview

किसने शुरू की Chief Minister Nitish Kumar
वर्ष 2024
फायदे 2-2 lakh
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन
आवेदन कौन कर सकता है। भारत का प्रत्येक नागरिक
Official Website https://udyami.bihar.gov.in/-

Bihar Rojgar मे किन-किन उद्योगों के लिए मिलेगा

Bihar Rojgar: सरकार ने दो-दो लाख रुपया रोजगार करने के लिए दे रही है। रोजगार में जैसे फलों का जूस, मिठाई का दुकान,आटा, सत्तू बेसन उत्पादन, मसाला उत्पादन, नमकीन जलेबी, नूडल्स पापड़, अचार, लकड़ी का फर्नीचर,सीमेंट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की का सामान,साबुन सैंपल बिंदी एवं मेहंदी उत्पादन, ढाबा होटल, राजमिस्त्री, सोना चांदी जेवर निर्माण और मूर्ति निर्माण इन सभी उद्योगों के लिए सरकार ने दो-दो लाख रुपया दी जाएगी। आप रोजगार बैठे हैं। तो इस योजना का लाभ उठाकर आप अपना छोटा सा भी बिजनेस करके बेरोजगारी को दुर कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को इस आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए जानकारी उद्योग के बारे में विस्तार रूप से बताई गई है। उसे भी उम्मीदवार एक नजर जरूर देख लेंगे।

  • खाद्य प्रसंस्करणः आटा सतु एवं बेसन, मसाला, नमकीन, जैम जेली सॉस, नूडल्स, पापड एवं बड़ी, आचार-मुरख्या, फलों के जूस की इकाई, मिठाई उत्पादन
  •  लकड़ी के फर्नीचर उद्योगः बढ़ईगिरी, बॉस का सामान, फर्नीचर उत्पादन इकाई, नाव निर्माण, बढ़ई गिरी एवं
    लकड़ी के फर्निचर, बेत का फर्नीचर
  • निर्माण उद्योगः सीमेन्ट का जाली, दरवाजा-खिड़‌की, प्लास्टर ऑफ पेरिस
  •  दैनिक उपभोक्ता सामग्रीः डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पू, बिन्दी एवं मेहदी उत्पादन इकाई, मोमबत्ती उत्पादन
  • ग्रामीण इंजीनियरिंगः कृषि यंत्र.गेटग्रिल एवं वेल्डिंग इकाई, मधुमक्खी का बक्सा, आभूषण वर्कशॉप, स्टील का बॉक्स/ट्रक/रेक, स्टील का अलमीरा, लोहार हथौड़ा और टूल किट निर्माण
  • इलेक्ट्रीकल एवं आईटी :  बिजली पंखा एसेम्बलिग, स्टेबिलाइ‌जर/इनवर्टर यू०पी०एस० सी०बी०टी० एसेम्बलिंग, आई टी बिजनेस केन्यू
  •  रिपेयरिंग एवं मेन्टनेंसः मोवाईल एवं चार्जर रिपेयरिंग, ऑटो गैरेज, एयर कंडिशन रिपेयरिंग, टू-व्हीलर रिपेयरिंग, टायर रिट्रेडिंग, डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग, बिजली मोटर बाइडिंग, ताला चाभी की मरम्मति
  • सेवा उद्योगः सैलून, ब्यूटीपार्लर, बाबा होटल रेस्टॉरेन्ट फुड ऑन व्हील्स, ड्राईक्लीनिंग लॉन्ड्री, राजमिस्त्री
  • विविध उत्पादः सोना चाँदी जेवर सजावटी माला निर्माण
  • टेक्सटाईल एवं होजरीः उत्पाद रेडिमेड वस्त्र निर्माण, कसीदाकारी, बेडसीड, किया कवर निर्माण,मच्छरदानी। मछली पकड़ने का जाल
  •  चमडा उत्पादः चमड़े के जैकेटस निर्माण, चमड़े के जूता निर्माण, चमड़े के बैग, बेल्टस, बालेट एवं ग्लोन्स आदि
    निर्माण, चमड़े एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण
  • हस्तशिल्पः पौलल/ब्रास नक्कासी, काष्ठ कला आधारित उद्योग, पत्थर की मूर्ति निर्माण, जुट आधारित क्राफ्ट, लाह चूड़ी निर्माण, गुडिया और खिलौना निर्माण, टोकड़ी/चठाइ झाड़ का निर्माण, कुम्हार (मिट्टी का बर्तन/खिलौना निर्माण) के अतिरिक्त

Bihar Rojgar योजना का लाभ

Bihar Rojgar: इस योजना का लाभ लेने के लिए आम जनता का न्यूनतम आयु सीमा 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके अलावा लोग बिहार के निवासी पात्र होंगे। और पारिवारिक आय ₹6000 मासिक से अधिक नहीं होनी चाहिए। और अधिक जानकारी के लिए जनता को इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेंगे।

इस योजना का लाभ लेने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 से 50 वर्ष तक होना चाहिए।

Bihar Rojgar कैटिगिरीओ के अनुसार योजना का लाभ

  • बिहार में सामान्य वर्ग में 10,85, 913 गरीब परिवार है।
  • पिछड़ा वर्ग में 24,77,970 गरीब परिवार है।
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33,19,509 गरीब परिवार है।
  • अनुसूचित जाति में 23 ,49,111 को गरीब परिवार हैं।
  • अनुसूचित जनजाति में 2,00,809 गरीब परिवार है।
Bihar Rojgar
Bihar Rojgar yojnadekho.com

Bihar Rojgar 94 लाख परिवारों को मिलेगा 2-2 लाख

Bihar Rojgar: बिहार में श्री नीतीश कुमार ने 94 लाख 312 गरीब परिवारों के लिए हर घर में एक सदस्य को ₹200000 सहायता राशि सभी वर्गों के लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि लोगों को तीन किस्तों में दी जाएगी। पहले किस्त 25 फीसदी, दूसरे किस्त 50 फीसदी और तीसरे किस्त 25 फीसदी राशि देय होगी। Bihar Rojgar Laghu Udyami Yojana पांच वर्षों के लिए लागू की गई है। वर्ष 2023-24 में 250 करोड़ रुपए, 2024-25 में सांकेतिक रूप से 1,000 करोड़ रुपए, कुल 1,250 करोड़ की राशि पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। और लोगों को अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल में बताया गया हैं।

किस्त की जानकारी प्रतिशत (%) राशि प्रदान की जायेगी
पहली किस्त 25% राशि दिया जायेगा
दूसरी किस्त 50% राशि दिया जायेगा
तीसरी किस्त 25% राशि दिया जायेगा

Bihar Rojgar Important Document

Bihar Rojgar: इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों के पास नीचे दिए गए दस्तावेज़ होने चाहिए। तभी उम्मीदवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

  • आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, या आईडी कार्ड(इनमें से कोई भी एक होनी चाहिए)
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

Bihar Rojgar How To Apply

Bihar Rojgar: इस योजना का उम्मीदवार लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को पढ़कर खुद से भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

  • बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in/ को खोलें।
  • फिर उसके बाद बिहार रोजगार योजना पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  • आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क को जमा करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद एक प्रिंट और निकाल कर अपने पास रख ले।

Important Links

Link to register application Click here
Login Link Click here
Official Website Click here
Download Admit Card          (No Available)
Result 2023      (No Available)
Download Notification Click here
Join Our Telegram Channel Click here
Join WhatsApp Groups Click here
Join WhatsApp Channel Click here
Join YouTube Channel Click here

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

.HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

Frequently Asked Questions

Q. मुख्यमंत्री लघु योजना क्या है?

Ans. मुख्यमंत्री लघु योजना यह है कि सरकार ने युवाओ को दो लाख रुपया बिजनेस करने के लिए दे रही है। हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का कहना है कि जितने भी बेरोजगार युवाओं को बिजनेस करके गरीबों को दूर करें।

Q. मुख्यमंत्री लघु योजना मे कौन आवेदन कर सकता है।
Ans. मुख्यमंत्री लघु योजना मे भारत का प्रत्येक नागरिक आवेदन कर सकते  है।
Q.मुख्यमंत्री लघु योजना में मुद्रा मिलने के बाद कितने किस्तों में देना होगा?
Ans. मुख्यमंत्री लघु योजना में मुद्रा मिलने के बाद तीन किस्तों में देने की सूचना आई है। जो नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है।
किस्त की जानकारी प्रतिशत (%)राशि प्रदान की जायेगी
पहली किस्त 25% राशि दिया जायेगा
दूसरी किस्त 50% राशि दिया जायेगा
तीसरी किस्त 25% राशि दिया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *