Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024
बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना 2024
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024: बिहार सरकार ने एक नई योजना लागू की है जिसका नाम है बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना 2024। इस योजना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पत्रकारों को सम्मान व सुरक्षा देने के उद्देश्य से बिहार में लागू करने का ऐलान किया है जिसका नाम है बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना और इसे इंग्लिश में Bihar Journalist Samman Pension Scheme 2024 भी कहते हैं।
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024 के तहत बिहार के पत्रकारों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी तथा इसकी मांग पत्रकारों द्वारा बहुत समय से की जा रही थी।
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024 योजना के लिए ऐसे पत्रकार लाभार्थी होंगे जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने टीवी प्रिंट या फिर वेब पत्रकारिता में अपना योगदान 20 वर्षों के लिए दिया है। इस योजना की शुरुवात नवंबर 2019 मे की गई। इस योजना की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024 Overview |
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024:बिहार पत्रकार सम्मान योजना 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पत्रकारों को सम्मान व सुरक्षा देने के उद्देश्य से बिहार में लागू करने का ऐलान किया है जिसका नाम है बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना और इसे इंग्लिश में Bihar Journalist Samman Pension Scheme भी कहते हैं।
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024 के तहत बिहार के पत्रकारों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी तथा इसकी मांग पत्रकारों द्वारा बहुत समय से की जा रही थी। इस योजना के लिए ऐसे पत्रकार लाभार्थी होंगे जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने टीवी प्रिंट या फिर वेब पत्रकारिता में अपना योगदान 20 वर्षों के लिए दिया है।
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024 की शुरुवात नवंबर 2019 मे की गई। इस योजना की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।बिहार सरकार से पत्रकारों की मांग थी कि उनको कुछ ऐसी सुविधाएं दी जाए जिससे उनका जीवन व्यापार का बहुत ही आसान हो सके तो ऐसे में सरकार ने उनकी सुनी और बिहार के अंदर नीतीश कुमार के द्वारा बिहार पत्रकार सम्मान योजना शुरू की गई।
पोस्ट का नाम | बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना 2024 |
अप्लाइ करने का माध्यम | Offline |
उद्देश्य | पत्रकारों की ज़िंदगी को आसान बनाना |
लाभ | पत्रकारों को हर महीने 6000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी |
अफिशल वेबसाईट | https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html |
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024 Benefits(फायदे) |
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024: बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना 2024 के फायदे निम्नलिखित इस प्रकार है –
- बुढ़ापे मे भी पत्रकार आत्मनिर्भर रहेंगे।
- बिहार के मीडियाकर्मी आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करेंगे।
- पत्रकार बंधु अपना जीवन यापन आसानी से कर सकेंगे।
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024 Purpose (उद्देश्य) |
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024: बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना 2024 के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित इस प्रकार है-
- समाज को जागरूक रखने वाले मीडियाकर्मी/पत्रकारों को रिटायरमेंट के बाद वित्तीय दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसलिए बिहार पत्रकार पेंशन योजना के तहत वित्तीय सहायता के तौर पर हर महीने 6 हजार रूपये जीवन भर दिए जायेंगे. जिससे पत्रकार बंधू अपना जीवन यापन आसानी से का सकेंगे।
- मीडियाकर्मी आत्मनिर्भर रहेंगे।
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024 Eligibility Criteria (पात्रता) |
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024: बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना 2024 की पात्रता निम्नलिखित इस प्रकार है-
- पत्रकार बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
- पत्रकार के पत्रकार के पास सरकारी या प्राइवेट जर्नलिज्म के क्षेत्र में काम से कम 20 साल का अनुभव होना चाहिए।
- आवेदक पत्रकार की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- पत्रकार के पास सूचना जनसंपर्क विभाग की मान्यता होनी चाहिए।
- सत्यापित पत्रकार को योजना का लाभ दिया जाएगा।
- किसी मीडिया संस्थान का रिटायर्ड होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024 Required Documents (जरूरी दस्तावेज़) |
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024: बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज़ निम्नलिखित इस प्रकार है –
- आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / पैन कार्ड (इनमे से कोई एक)
- वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / आधार कार्ड / राशन कार्ड (इनमे से कोई एक)
- जन्म प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र
- सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र
- मीडिया संस्थान के स. प्रबंधक / संपादक / व्यवस्थापक द्धारा निर्गत अनुशंसा पत्र (इनमे से कोई एक)
- चरित्र निर्माण प्रमाण पत्र
- बैंक खाता संख्या
- जर्नलिज्म का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
Bihar Patrakar Samman Pension Yojna 2024 How To Apply (अप्लाइ कैसे करें ) |
- सबसे पहले बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए हमारे नित द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर
- बिहार पत्रकार पेंशन योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- बिहार पत्रकार पेंशन योजना का आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद संपादक या प्रबंधक या व्यवस्थापक से अनुशंसा पत्र का हस्ताक्षर कराकर सेल लगवा लें।
- इसके बाद आवेदन फार्म के साथ जरूरी जरूरी कागजात सनगल्न करने होंगे।
- अपने जिले के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के कार्यालय में जाकर जमा कर दें।
- बिहार पत्रकार पेंशन योजना का आवेदक सफलतापूर्वक हो जाएगा
Important Links |
|
Official Website | https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html |
Join Our Telegram Channels | Click Here |
Join Our What’s App Groups | Click Here |
Join Our What’s App Channels | Click Here |
Join Our You Tube Channels | Click Here |
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें —Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
What’s App Groups | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
What’s App Channel | Click Here |
You Tube Channel | Click Here |
FAQ
Q. बिहार पत्रकार सम्मान योजना 2024 क्या है ?
Ans.- बिहार पत्रकार सम्मान योजना 2024 के तहत पत्रकारों को 60 वर्षों के बाद 6000 रुपाइए मासिक पेंशन दी जाएगी।
Q. बिहार पत्रकार सम्मान योजना 2024 के लिए पत्रकारों को कितने वर्षों की तजुर्बे की जरूरत है ?
Ans.- बिहार पत्रकार सम्मान योजना 2024 के लिए पत्रकारों को 20 वर्षों की तजुर्बे की जरूरत है।
Q. What are the documents required for Bihar Patrakar Samman Yojna 2024?
Ans.- The documents required for Bihar Patrakar Samman Yojna 2024 are as follows:
- Income certificate Residential certificate
- The Aadhaar card
- Voter ID,
- Income certificate Residential certificate
- The Aadhaar card
- Voter ID
- Bank account information Account Number Branch Name IFSC
Q. What is the eligibility required for Bihar Patrakar Samman Yojna 2024?
Ans.- The eligibility required for Bihar Patrakar Samman Yojna 2024 are as follows:
- You must be a Bihar native.
- Only beneficiaries over the age of 60 will be eligible to participate in this scheme.
- The recipient should have at least 20 years of media experience.
- The beneficiary should not be taking advantage of any government pension scheme at this time.