बिहार मुख्यमंत्री उधमी योजना 2023| Bihar mukhyamantri udhami yojna 2023 Apply kaise kare?
Bihar mukhyamantri udhami yojna 2023 Apply : नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करेंगे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में Bihar mukhyamantri udhami yojna क्या है और कैसे हम लोग को इस योजना मे apply करे Bihar mukhyamantri udhami yojna बिहार सरकार का योजना है। जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उसके लिए बिहार सरकार Bihar mukhyamantri udhami yojna को लाई है इसमें जो है
आपको दस लाख 10 ( lac) बिहार सरकार देती है जिसमें कि 50 परसेंट सब्सिडी और 50 परसेंट बिना ब्याज का । अगर आप जनरल कैटेगरी में आते हैं तब आपको एक परसेंट वार्षिक इंटरेस्ट देना है । उसमे भी केवल 50% यानि 5 lac पर देना है । इसका repayement 84 महिना यानि 7 साल मे करना है । इस योजना का मुख्य मोटिवस इसमें आप अपना स्वरोजगार कर सकते हैं और लोगों को रोजगार दे सकते हैं जिससे आपका और आपके राज्य और आपका विकास हो सके।
Bihar Mukhymantri Udyami Yojana 2023 details in hindi
योजना का नाम | बिहार मुख्यमंत्री उधमी योजना 2023 |
किसने शुरू किया | बिहार सरकार |
लाभार्थी | राज्य के ST/SC/OBC/GEN/FEMAL/YOUTH |
उद्देश्य | राज्य के युवाओं को उद्योग एवं स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना |
प्रोत्साहन राशि | 10 लाख रूपए |
राज्य | बिहार |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://udyami.bihar.gov.in/ |
Benifits of बिहार मुख्यमंत्री उधमी योजना 2023:
- बिहार सरकार द्वारा बिहार मुख्यमंत्री उधमी योजना 2023 शुरू करने के लिए आवेदकों को ₹1000000 का लोन की राशि प्रदान कर रहे हैं
- इस योजना का लाभ लेने के बिहार का निवासी होना जरूरी है ।
- Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 के माध्यम से बिहार सरकार उद्योग को प्रोत्साहन करती है ।
- इस योजना के माध्यम से सरकार बेरोजगारी दूर करने का प्रयास कर रही है
- SC/ST /OBC/YUVA/MAHILA नागरिकों की आर्थिक स्थिति में भी इस योजना के माध्यम से सुधार आएगा।
- इस योजना से बिहार सरकार 8000 लोगों को लोन देती है
- 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि में से 5 लाख रुपए अनुदान के रूप दिया जाता है और 5 लाख रुपए ब्याज मुक्त लोन के रूप दिए जाते है ।
- इस योजना के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
- इस योजना के तहत बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी।
- लोगों
- लोन की राशि 84 यानि (7 साल )किस्तों में जमा करनी होगी।
- वैसे तो लोन ब्याज मुक्त है लेकिन अगर आप Gen Catogroy आते है तब आपको एक प्रतिसत वार्षिक
- रोजगार से संबंधित एक कोर्स या traing 15 दिननों का करवाती है ।
PM kishan Registration 2023 In Hindi | किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन | Farmer Registration 2023 in Hindi
बिहार मुख्यमंत्री उधमी योजना 2023 के लिए योग्यता:
- बिहार का निवासी होना चाहिए और 18 साल से ज्यादा और 50 साल से कम उम्र होना चाहिए
- कम से कम इंटर पास या आईटीआई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पास होना चाहिए
- उसके नाम से खुद का अपना एक सेविंग खाता अप्लाई करते वक्त चाहिए जब लोन अप्रूव हो जाएगा तो करंट अकाउंट कंपनी के नाम से लगेगा
- प्रोपराइटरशिप फॉर्म या निजी पैन कार्ड होना चाहि
बिहार मुख्यमंत्री उधमी योजना 2023 के लिए प्रमाण प्रत्र
ऑनलाइन करते वक्त ऑनलाइन करते वक्त आप कौन निम्नलिखित कागजात होना चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- स्थाई निवास रीसेंट वाला
- मैट्रिक प्रमाण पत्र जन्मतिथि सत्यापन के लिए
- इंटरमीडिएट मार्कशीट या उसके समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो रीसेंट वाला
- स्टेटमेंट जिसमें खाता खोलने की तिथि मेंशन हो
- कैंसिल चेक
- मोबाईल नंबर आधार मे लिंक होना चाहिए उससे सत्यापन होता है
- ईमेल आइडी
- प्रोजेक्ट का नाम (किस चीज का Business)
- हस्ताक्षर कि फोटो
बिहार मुख्यमंत्री उधमी योजना 2023 आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
- पहले आपको सबसे पहले आपको बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- उसके बाद इस प्रकार का विंडो ओपन होगा
- उस पर अपने आधार नंबर के साथ आपको रजिस्ट्रेशन या पंजीयन पर क्लिक करना है
- अपना पर्सनल डिटेल जैसे कि नाम जो आधार में होगा एग्जैक्ट वही डालना है पिताजी का या पैरंट का नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी
- उसके बाद फिर ओटीपी डालने के बाद जो आधार वाला नंबर होगा उस पर ओटीपी जाएगा ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपको पासवर्ड रीजेनरेट कर लेना है
- या वही पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं उसके बाद आप लॉगिन होने के
सबसे पहले सब व्यक्तिगत जानकारी भरना है जैसे नाम लिंग पिता का नाम जन्मतिथि आवेदक का पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी शैक्षणिक योग्यता उसके उसके बाद सेब पर क्लिक करना
नोट अप्लाई के समय तो सेविंग अकाउंट से अप्लाई हो जाएगा लेकिन आपको करंट अकाउंट फॉर्म के नाम से लोन अप्रूव होने के बाद देना अनिवार्य है उसके बाद ही पैसा आरटीजीएस के थ्रू आपके कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर होगा। नहीं तो पैसा ट्रैन्स्फर नहीं होगा। उसके लिए
करंट अकाउंट खोलने के लिए आपको जीएसटी नंबर लेना अनिवार्य है क्योंकि जीएसटी नंबर आपको जब पैसा मिलेगा तो उसके बाद जो आप को बिल समिट कीजिएगाउसमें आपके कंपनी के नाम से जीएसटी होना अनिवार्य है और वह जीएसटी के थ्रू ही बिल जनरेट होता है ऑनलाइन वेरीफाई होता है
इसके लिए परेशान नहीं होना दोस्तों आपका जीएसटी में क्या-क्या पेपर लगता है और कैसे बनता है उसके लिए भी हम आपको नीचे बताएंगे और जीएसटी कैसे मिलेगा आप लोग को हम हमारे वेबसाइट पर भी आप मैसेज टेलीग्राम या फेसबुक पेज या फिर भी वेबसाइट पर
ईमेल में मैसेज करके आप जीएसटी नंबर ले सकते है।
GST ke liye required documents :
- जीएसटी के लिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बिजली बिल खुद काया मकान मालिक के नाम से
- Affidavit या रेंट एग्रीमेंट या कंसेंट लेटर कोई एक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- इन सभी चीजों के साथ और जीएसटी नंबर ले सकते हैं मात्र आपको 3 दिनों में जीएसटी नंबर आ जाएगा और अपना कंपनी के नाम से करंट (चालू) खाता खोलवा सकते है।
दोस्तों इस तरह से आपने जाना कि बिहार मुख्यमंत्री उधमी योजना 2023 का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कैसे किया जाए तो दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के बीच शेयर करें किसी भी प्रकार का दिक्कत है या आप हमारे व्हाट्सएप यह टेलीग्राम यह फेसबुक पेज के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं जिससे आपको पूर्ण सहायता प्रदान किया जाएगा
Some important link
WhatsApp Groups Link | Click Here |
Teligram Link | Click Here |
Facebook Page Link | Click Here |
official website | click Here |