Bihar Graduation Scholarship 2023Bihar Graduation Scholarship 2023 yojnadekho.com

Bihar Graduation Scholarship 2023

 ग्रेजुएशन पास 50 हजार रुपये के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, अंतिम तिथि, स्टेटस चेक करें

Bihar Graduation Scholarship 2023: बिहार सरकार के तरफ से सभी छात्राओं के लिए बड़ी खुशख़बरी आई है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक) के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है। ऐसी छात्राएं जो स्नातक उत्तीर्ण है और इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे। इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है।

स्नातक पास छात्राओं के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी आई है।  इसके अनुसार ऐसे सभी स्नातक उत्तीर्ण छात्रा जिनका रिजल्ट 30/09/2023 तक जारी किया गया है।  उन सभी को बिहार सरकार के तरफ से कन्या उत्थान योजना (स्नातक) के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है।  अगर आपका भी रिजल्ट निर्धारित तिथि से जारी किया गया है तो जल्द से जल्द जाकर Bihar Graduation Scholarship 2023 के तहत लाभ के लिए आवेदन करे।  Bihar Graduation Scholarship 2023 के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि, Bihar Graduation Pass Scholarship 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया सत्र 2020-23,2019-22,2018-21 के लिए शुरू किया गया है, इसके लिए आप आवेदन करके पूरे 50,000 के लाभ प्राप्त कर सकते हैं इस आर्टिकल में यह सब स्कॉलरशिप से जुड़ी पूरी जानकारी बताई जाएगी जैसे आपकी दस्तावेज, आवेदन कौन कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी बताई जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके इस लेख के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Post Name  Bihar Graduation Scholarship 2023
Post Date 15/12/2023
Post Type Sarkari Scholarship
Scheme Name मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक)
Start Date Already Started
Last Date 31/12/2023
Apply Mode Online
Official Website https://medhasoft.bih.nic.in

 

Bihar Graduation Scholarship 2023: Overview

Bihar Graduation Scholarship 2023: दोस्तों, आपका हमारे इस आर्टिकल में स्वागत है।  आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Bihar Graduation Scholarship 2023 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-22 से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत अविवाहित ग्रेजुएशन पास लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप राशि 50000 करती है। इससे पहले दर्शन की परीक्षा पास करने वाली लड़कियों के लिए समकक्ष डिग्री हासिल करने पर उनके लिए 25000 था।  इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से Bihar Graduation Scholarship 2023 के बारे में बताएंगे।

अगर आप सभी ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और आप सभी बिहार में रहने वाली छात्रा है, तो आप सभी निश्चित रूप से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ₹50000 की राशि के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे होंगे, तो आप सभी के लिए खुशखबरी है।  क्योंकि इसके अंतर्गत किन-किन छात्राओं को इसका लाभ दिया जाएगा ,उसके लिस्ट को जारी कर दिया गया है। जिसके बारे में पूरी जानकारी हम आप सभी को इस आर्टिकल में बताएंगे।

कैबिनेट ने मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 3366 छात्रों को प्रोत्साहन और भक्ति देने के लिए बिहार आकस्मिक की निधि से 34 करोड रुपए तत्काल जारी करने की मंजूरी दे दी है। सरकार ने अलग-अलग विभाग में नियुक्ति में संवादित कर्मचारियों को वेटेज देने का भी फैसला किया है।  साथ ही साथ में 60 साल की उम्र तक अपनी सेवा देते रहेंगे। कैबिनेट ने कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में कुछ बदलाव लाने के गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 

Bihar Graduation Scholarship 2023: Start DateLast Date

Bihar Graduation Scholarship 2023:  चलिए हम आपको आगे बताते हैं बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप हो जाता है इसका बीसी और ईवीसी छात्र को इस योजना का Started Date आपको  Already Started से Last date 31 दिसंबर 2023 तक है अतः आप लोग इस बीच अपना बोनाफाइड सर्टिफिकेट एंड कॉलेज वेरिफिकेशन इत्यादि पूर्ण कर ले

Schedule Date
Start Online Apply start
Last Apply Date 31-12-2023

Bihar Graduation Scholarship 2023: Eligibility (पात्रता)

Bihar Graduation Scholarship 2023: के लिए आवेदन करने वाले सभी  आवेदिका को नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • आवेदक का बिहार राज्य अस्थाई निवासी होनी चाहिए
  •  आवेदिका स्नातक प्रथम डिवीजन से पास होनी चाहिए
  •  आवेदिका का रिजल्ट (01/04/2021 to 30/09/2023)  के बीच आया हो
  •  आवेदिका का सत्र 2020-23,2019- 2022,2018-21 होनी चाहिए

Bihar Graduation Scholarship 2023: Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)

Bihar Graduation Scholarship 2023: इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का को नीचे बताई गई सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी-

  • आधार कार्ड
  •  स्नातक का अंक प्रमाण पत्र
  •  चालू मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  पासपोर्ट साइज फोटो

उपरोक्त सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करके आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं

Bihar Graduation Scholarship 2023: Benefits (फायदे)

Bihar Graduation Scholarship 2023: इस स्कॉलरशिप के तहत सरकार अविवाहित छात्राओं को पूरे 50,000 की राशि स्नातक पास करने पर सीधे उनके बैंक खाते में भेजती है इसके लिए उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता है।

Bihar Graduation Scholarship 2023
Bihar Graduation Scholarship 2023 yojnadekho.com

How to Apply for Bihar Graduation Scholarship 2023

Bihar Graduation Scholarship 2023: जो भी स्टूडेंट्स मुख्यमंत्री स्नातक स्कालरशिप के लिये Online Apply कर चुके हैं उनकी Payment List जारी की जाती है । Graduation Scholarship Payment List देखने और Payment Status जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. Step : मेधासॉफ्ट आधिकारिक लिंक पर क्लिक करें।
  2. Step : विश्वविद्यालय का नाम चुनें।
  3. Step : पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  4. Step : सूची संख्या का चयन करें।
  5. Step : आखिरी में व्यू बटन पर क्लिक करें।

Note:- अगर List-1 में आपका नाम नहीं दिख रहा है तो उसके बाद वाले List-2 या List-3 या उससे बाद वाले List को Select करें। इस तरह आप अपना नाम Payment List में चेक कर सकते हैं।

Check Your Name in the Student List

  • इस लिंक पर क्लिक करें- Check Your Name in the List
  • अपने विश्वविद्यालय का नाम चुनें
  • कॉलेज का नाम चुनें
  • कॉलेज का प्रकार
  • घटक महाविद्यालय
  • संबद्ध महाविद्यालय
  • अल्पसंख्यक कॉलेज
  • शासकीय महाविद्यालय
  • शैक्षणिक सत्र
  • लास्ट में सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपके द्वारा Select किए गये University, College, Session के अनुसार सारे का Student List खुल जाएगा, फिर अपना आसानी से खोज सकते हैं ।अगर आपका नाम लिस्ट में दिखाई दे रहा है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

Important Links

Apply Link  Link-1  || Link -2
Acknowledgement  Download
Click Here
Check Registration Status Click Here
Check List 
Click Here
Appilcation PDF Click Here
Applicant Login Click Here
Forget User Id and Password Click Here
Official Notice Click Here 
Official  Website  Click Here

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups  Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Channel Click here
YouTube Channel Click here

People Also Ask (FAQ)

Q. Who is eligible for Bihar graduation scholarship?

Ans.- The candidate must be a permanent resident of the state of Bihar. The applicant must be enrolled in a Course for Graduation. The aspirant must come from a socioeconomically disadvantaged background.

Q. What is the graduation level scholarship in Bihar?

Ans.- Chief Minister Utthan Yojana has been started by the Government of Bihar to prevent child girl marriage so that female literacy can increase in Bihar and through this scheme, girl students can also get higher education through scholarships.

Q. What is the last date of Bihar Post matric scholarship 2023?

Ans.- Last date of bihar post matric scholarship is 31 December 2023.

Q. What is the last date of Har Chatravriti 2023?

Ans.- Last date of bihar post matric scholarship is 31 December 2023.

Q.What is the last date of registration for Bihar Post matric scholarship?

Ans.- Registration of bihar post matric scholarship Last date is coming soon.

By Akash Anand

Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *