Bihar Aay Praman Patra Online 2024: राज्य सरकार Income Certificate को जारी करता है। जो कि स्रोतों से किसी व्यक्ति की साल की आय को प्रमाणित करता है। आय प्रमापत्र बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।आय प्रमाण पत्र एक ऐसा कागज़ होता है जिसका उपयोग भारत सरकार द्वारा किसी व्यक्ति की आय के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है।
Bihar Aay Praman Patra Online 2024 प्रमाण पत्र आपको अवश्य बनवाना चाहिए क्युकी इसका इस्तेमाल बहुत से जगहों पर किया जाता है जैसे– स्कालरशिप के लिए आवेदन करने में, सरकारी योजना का लाभ उठान के लिए इत्यादि कार्यों में इस प्रयोग किया जा सकता है। यह एक मुख्य दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जाता है है इसलिए आपको आय प्रमाण पत्र जरूर बनवाना चाहिए।बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2024
आर्टिकल
आरटीपीएस बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
विभाग
बिहार राजस्व विभाग
लाभार्थी
राज्य के नागरिक
उद्देश्य
RTPS पोर्टल के जरिये बिहार आय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन
आवेदन प्रक्रिया
ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम
आधिकारिक पोर्टल
serviceonline.bihar.gov.in
Bihar Aay Praman Patra Online 2024 Income Certificate Benefits(फायदे)
Bihar Aay Praman Patra Online 2024: Income Certificate हम आप सभी आवेदको को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से Bihar Aay Praman Patra Online 2024 के अंतर्गत मिलने वाले मुख्य लाभों के बारे में बताएंगे जो कि, इस प्रकार से हैं: –
Aay Praman PatraIncome Certificate की मदद से आवेदक केंद्र व राज्य सरकार के योजनावों का लाभ ले सकते हैं।
स्कूल और विश्वविद्यालयों में दाखिला के समय इनकम सर्टिफिकेट फॉर्म का प्रयोग।बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2024
Bihar Aay Praman Patra Online 2024: Income Certificate बिहार RTPS पोर्टल के जरिये आय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरुरी है:-
आवेदक बिहार का मूल निवासी हो
राशन कार्ड
आय प्रमाण आवेदन फॉर्म
आवेदक का आधार कार्ड
उम्मीदवार का वेतन या सैलरी स्लिप
अन्य पहचान पत्र ( पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि )
शपथ पत्र ( जिसपर की कंपनी का मुहर हो )
बैंक खाता डिटेल
Bihar Aay Praman Patra Online 2024 Income Certificate How to Apply
Bihar Aay Praman Patra Online 2024: Income Certificate आय प्रमाण पत्र फॉर्म बिहार के लिए आवेदन दो तरीकों द्वारा किया जा सकता है. पहला तरीका है की आवेदक Bihar RTPS Portal पर जाकर आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकते हैं. दूसरा तरीका यह है कि आवेदक Bihar income certificate application form प्राप्त कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, दोनों तरीकों को निचे क्रमशः बताया गया है:-
Online Apply:-
Income Certificate इनकम सर्टिफिकेट बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
स्टेप:- आवेदक को बिहार इनकम सर्टिफिकेट हेतु अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम RTPS बिहार पोर्टल पर जाना होगा. पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप :- आवेदक को serviceonline.bihar.gov.in पोर्टल के होम पेज पर लिखे ऑनलाइन आवेदन के विकल्प में जाना होगा. उसके बाद लोक सेवाएं के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप:- लोक सेवाएं विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएँ पर जाना होगा. इस विकल्प पर जाने के बाद आवेदक को आय प्रमाण पत्र निर्गमन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप:- आय प्रमाण पत्र निर्गमन आप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदक को राजस्व आधिकारी स्तर पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा। इन प्रक्रिया को फॉलो करें – ऑनलाइन आवेदन >> लोक सेवाएं >> सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएँ >> आय प्रमाण पत्र निर्गमन >> राजस्व आधिकारी स्तर पर
स्टेप :– अब आवेदक के सामने आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा. आवेदक को फॉर्म पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा. जैसे की नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर, व्यवसाय इत्यादि।
स्टेप:- फॉर्म को भरने के बाद आय प्रमाण पत्र फॉर्म के लिए आवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स के स्कैन कॉपी को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. अपलोड करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप:- आवेदन करने के बाद आय प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन नंबर जरुर नोट कर ले. इस नंबर की मदद से आवेदक आय प्रमाण पत्र स्टेटस (आवेदन की स्थिति) को ऑनलाइन चेक कर सकेगा।
Bihar Aay Praman Patra Online 2024 yojnadekho.com
Offline Apply:-
Income Certificate इनकम सर्टिफिकेट बिहार के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
स्टेप:- सर्वप्रथम आवेदक को आवेदन फॉर्म को अपने तहसील या जन सेवा केंद्र से प्राप्त करना होगा, या ऊपर दिए गए लिंक से आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप:- फॉर्म को प्राप्त करने के बाद उसमे पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें. जैसे की नाम, पता, वार्षिक आय राशि इत्यादि।बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2024
स्टेप:- सभी चीज़े भरने के बाद फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को जोडें. जैसे कि शपथ पत्र, पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र इत्यादि।
स्टेप:- फॉर्म को भरकर तथा आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ने के बाद अपने तहसील में ले जाकर जमा करना होगा।
स्टेप:- जमा करने के बाद आपके आवेदित फॉर्म की जाँच की जाएगी।
स्टेप:- सभी डिटेल्स सही होने पर आपके फॉर्म को स्वीकृति दे दी जाएगी।
Bihar Aay Praman Patra Online 2024 Income Certificate Status online check (स्टेटस चेक)
Bihar Aay Praman Patra Online 2024: Income Certificate इनकम सर्टिफिकेट बिहार के लिए स्टेटस ऑनलाइन चेक के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
स्टेप:- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल serviceonline.bihar.gov.in पर जायें।
स्टेप:- उसके बाद होम पेज पर नागरिक अनुभाग के आप्शन में जाना होगा।बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2024
स्टेप:- उसके बाद आवेदक को आय प्रमाण पत्र के स्टेटस को चेक करने के लिए आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करना होगा।
स्टेप:- इसके बाद applicant को अपना एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर को डालना होगा।
स्टेप:- उसके बाद कैप्चा कोड को भरकर अपने आय प्रमाण पत्र का स्टेटस देख सकते हैं।
Bihar Aay Praman Patra Online 2024: Income Certificateजो भी आवेदक आय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर चुके हैं, वो अपने इनकम सर्टिफिकेट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
स्टेप:- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल serviceonline.bihar.gov.in पर जायें।
स्टेप:- उसके बाद होम पेज पर नागरिक अनुभाग के आप्शन में जाना होगा।बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2024
स्टेप:- उसके बाद आवेदक को आय प्रमाण पत्र के स्टेटस को चेक करने के लिए आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करना होगा
स्टेप:- इसके बाद applicant को अपना एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर को डालना होगा. उसके बाद कैप्चा कोड को भरकर अपने आय प्रमाण पत्र का स्टेटस देख सकते हैं।
Ans.- आवेदक को बिहार आय प्रमाण पत्र को चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. होम पेज पर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें. उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन या एप्लीकेशन नंबर को भरकर स्टेटस को चेक कर सकते हैं।बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2024
Q. आय प्रमाण पत्र में कौन कौन से कागज लगेंगे?
Ans.- आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरुरी है। आधार कार्ड, अव-प्रमाणित घोषणा पत्र, वेतन स्लिप, पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र इत्यादि।
Q. आय प्रमाण पत्र कितने दिनों में बनकर आ जाता है?
Ans.- जो भी आवेदक बिहार आय प्रमाण पत्र फॉर्म के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किये हैं, उनका इनकम सर्टिफिकेट 1 हफ्ते में बनकर तैयार हो जाता है. इसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज द्वारा बता दिया जायेगा।
Akash Anand #yojnadekho.com#roots of success motivator and motivational talk .Every action that helps us manifest our divine nature more yojnadekho.com