Agnipath YojnaAgnipath Yojna yojnadekho.com

Agnipath Yojna

अग्निपथ योजना

 Agnipath Yojna :-अग्निपथ योजना सरकार के द्वारा चलाया गया है| इस योजना के तहत अगर कोई अग्न वीर ड्यूटी के दौरान शहीद हो जाते हैं, तो उन्हें 48 लख रुपए का इंश्योरेंस मिलेगा और  ₹40 लाख राशि चार सालों की सेवा  नीति और कॉरपोरेशन फंड मिलता है|

इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्नि वीर कहा जाएगा| यह योजना सनी मामलों के विभाग द्वारा कार्य निवृत्ति की जाएगी|

Agnipath Yojna  (Overview)

योजना का नाम अग्निपथ योजना
किसने आरंभ किया भारत सरकार
लाभार्थी भारत के युवा को
उद्देश्य युवाओं को सेवा में भर्ती करना
आवेदन के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु 17.5 से 21 year
साल 2023
आवेदन के प्रकार online \offline

Agnipath Yojna ( मुख्य बिंदु)

  • अग्निपथ योजना भर्ती  के तहत युवा 4 साल की अवधि के लिए सेवा में शामिल होंगे|
  • 4 साल के अंत में लगभग 75% सैनिकों को ड्यूटी में मुकद्दर कर दिया जाएगा |और उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए सैन्य बलों का सहायता मिलेगी|
  • योजना के तहत शास्त्रों वालों का युवा प्रोफाइल तैयारी करने का प्रयास किया जा रहा है युवयो  को नई तकनीक से परिचित किया जाएगा|
  • 4 साल की नौकरी छोड़ने के बाद युवाओं का सेवा नीति पैकेज दिया जाएगा जो 11.71 लाख रुपया होगा|
  • योजना के तहत इस साल 46000 अग्नि वीरों को भारती की जाएगी|
  • केवल 25% जवानों को ही चार साल बाद भी मौका मिलेगा| हालांकि यह तभी संभव होगा जब उसे समय सेवा की भर्ती निकली हो|
  • कोई निगम ऐसा प्रशिक्षित और अनुशासन युवाओं के लिए नौकरी आरक्षित करने में रुचि  लेना जिन्हें देश की सेवा कि है|

(Agnipath Yojna )

जाने कितना मिलेगा वेतन

साल  महीनेवर वेतन कैश इन हैंड
प्रथम वर्ष 3000 21000
दूसरे वर्ष 33000 23100
तीसरे वर्ष 36000 25580
चौथे वर्ष 40000 28000

वेतन से कटने वाले पैसे अग्निवीर कॉरपोरेशन फंड में जमा होगा |जितना पैसा आदमी मिलकर वेतन से कटेगा उतना ही राशि सरकार भी अग्नि वीर कॉरपोरेशन फंड में डालेंगे| जो 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्नि वीर को बिहार सहित वापस में लगाइए जो सेवा निति पैकेज के रूप में मिलेगी| पूरी राशि का टैक्स मुक्त होगी|

Agnipath Yojna
Agnipath Yojna
yojnadekho.com

Agnipath Yojna (उद्देश्य)

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के वाहनों को 4 साल के लिए सेवा में भर्ती करना है| इस योजना का उद्देश्य देश के सी वीर को और भी ज्यादा आत्मनिर्भर सक्षम बनाना है| इसके उद्देश्य कुछ इस प्रकार हैं|
  • जो भी युवा सेवा में जमा चाहते हैं लेकिन किसी कारण बस वह नहीं जा पा रहे हैं तो वह अग्निपथ योजना के अंतर्गत अपना सपना सरकार कर सकता है|
  • जो भी युवा सेवा में जमा चाहते हैं| लेकिन किसी कारण बस वह नहीं जा पा रहे हैं| तो वह अग्निपथ योजना के अंतर्गत अपना सपना सरकार कर सकता है|
  • 3 बीएचके युवाओं को सेवा में भर्ती करके उन्हें हाई लेवल की ट्रेनिंग दी जाएगी |जिन्हें वह अनुशासन में रहना शिक्षित सैनिकों को जीवन जीने का मौका मिलेगा|
  • ज्यादा से ज्यादा देश के सुरक्षा व्यवस्था करके और भी ज्यादा मजबूत किया जाएगा

Agnipath Yojna  (लाभ )

  • घाटी युवाओं को अग्नि वीर कहा जाएगा|
  • वर्तमान समय में बढ़ रही है| बेरोजगारी को खत्म करके रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे|
  • सही तरीके से उन्हें प्रशिक्षण किया जाएगा| साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो उन्हें नौकरी में उन्हें प्राथमिकता दिलवाई|
  • प्रत्येक वर्ष अग्निपथ की भर्ती की जाएगी जून में से 25% अग्नि बढ़कर प्रति वर्ष परमानेंट कर दिया जाएगा|

अग्निपथ योजना (पात्रता)

  • अग्निपथ योजना में आवेदन करने के लिए उनकी आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • अग्निवीर द्वारा रश्मि कक्षा में न्यूनतम 45% अरेंजमेंट अंक एवं 33% प्रत्येक सब्जेक्ट में अंक प्राप्त किए होने चाहिए|
  • वह बोर्ड जो Grading System सिस्टम को फॉलो करता है उनमें अग्नि वीर द्वारा प्रत्येक सब्जेक्ट में न्यूनतम डी D grade की होनी चाहिए एवं ओवरऑल C2 ग्रेड प्राप्त की होनी चाहिए|
Agnipath Yojna (जररूरी दस्तावेज)

अग्निपथ योजना में अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आपको आवेदन कलिए जररूरी देशतवेज की पूर्ति करनी हो गई जो कुछ इस प्रकार है|

  • Domicile Certificate
  • Income Certificate
  • Birth Certificate
  • 10th \12th  Marksheet
  • Medical Certificate
  • Passport Size Photo
  • Moblie number
  • Email id

Agnipath Yojna  (आवेदन कैसे करे )

अभी सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना का केवल घोषणा किया गया है|| हम इस योजना में आवेदन करने के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा| सरकार के द्वारा इस योजना की आवेदन करने के लिए अधिक अधिकारी वेबसाइट लांच करेगी अगर कोई भी जानकारी इस योजना के अंतर्गत साझा की जाती है| तो हम आपको आपके इस लेख के माध्यम से बताएंगे जिसके लिए आपको हमारे वेबसाइट से जुड़ा रहना है|

FAQ

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *